बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण

4 Min Read
बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण

बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण : बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण में इस समस्या से संबंधित सभी पूरी शामिल है। बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण से तात्पर्य बच्चे जिस स्थान पर पेशाब करते है उस स्थान पर चीटियों का लग जाने से है। बच्चों के पेशाब में चींटी लगने के कुछ सामान्य कारण तो कुछ गंभीर कारण हो सकते है।

जब बच्चा पेशाब करता है और उसके पेशाब करने के स्थान पर चीटियां लग जाना एक आम बात लेकिन कई बार यह समस्या किसी रोग का संकेत भी हो सकती है इसीलिए यदि बच्चे के पेशाब में बहुत ज्यादा चीटियां लग रही तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।

बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण (Bacchon ke peshab me chiti lagne ka kaaran)

गर्मी

बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण गर्मी भी हो सकती है। कई बार गर्मियों के मौसम में चीटियां ठंड के स्थान की तलाश में रहती है जिससे वे पानी वाले स्थान पर रहने लगती है। जब बच्चे पेशाब करते है तो उस स्थान पर चीटियां ठंड के स्थान पर रहने की वजह से लग जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता की बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी हो सकती है।

डायबिटीज

डायबिटीज आजकल एक सामान्य बीमारी बन गयी है जो न केवल वयस्क और बुजुर्ग बल्कि छोटे बच्चों में भी दिखायी देने लगी है। छोटे बच्चों में डायबिटीज के कारण उनके रक्त में शर्करा की मात्रा में वृद्धि होने लगती है जिसकी वजह से उनकी पेशाब भी शर्करा युक्त होने लगती है। यदि आपके बच्चे के पेशाब करने के स्थान पर या उसकी पेशाब जहाँ पर भी लगी हो उस स्थान पर चीटियां लग जाती है और यह समस्या बार बार और अधिक बार देखी जा सकती हो तो इसका कारण बच्चा डायबटीज से ग्रस्त हो सकता है। बच्चों के पेशाब में चींटी लगने का कारण की अधिक जानकारी के लिए जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें।

बच्चों में यूरिन इंफेक्शन के कारण (Bacchon me urine infection ke karan)

छोटे शिशुओं (1 से 12 महीने) और बच्चों (1 से 12 वर्ष) को उनके जन्म से लेकर कुछ समय तक कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमे से एक यूरिन इंफेक्शन भी है। यूरिन इन्फेक्शन का कारण मूत्र मार्ग में मौजूद बैक्टीरिया पेशाब के सहारे बाहर न निकल पाना है। बैक्टीरिया और संक्रमण बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन के प्रमुख कारण है।

बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन के कारण है –

  • बैक्टीरिया
  • संक्रमण
  • गंदगी
  • किडनी रोग
  • मूत्रमार्ग में ब्लैडर
  • मूत्रवाहिका में ब्लैडर

जानें पेशाब में जलन होने का कारण और उपाय

बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण

बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण है –

  • पेशाब में दर्द
  • पेशाब करते समय दर्द
  • अधिक पेशाब आना
  • बुखार
  • उल्टी
  • दस्त
  • चिड़चिड़ापन
  • कमजोरी
  • भूख में कमी
  • पेशाब न रोक पाना
  • पेशाब से दुर्गन्ध
  • मूत्रमार्ग में खुजली और जलन

Share this Article