भृंगराज के फायदे बालों के लिए – Bhringraj

6 Min Read
भृंगराज के फायदे बालों के लिए

भृंगराज के फायदे बालों के लिए ( Bhringraj ke fayde balo ke liye ) : भृंगराज के फायदे बालों के लिए कई होते हैं। असंख्य फायदों वाला भृंगराज (bhringraj) एक औषधीय पौधा है जो शरीर को विभिन्न रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। भृंगराज न केवल रोगों से लड़ने के लिए अच्छा माना जाता है बल्कि यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। बालों के लिए भृंगराज के अनगिनत फायदों को देख आयुर्वेद में इसे केसराज या किंग ऑफ़ द हेयर के नाम से भी जाना जाता है।

भृंगराज बालों से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ त्वचा संबंधी रोगों में भी बहुत उपयोगी माना जाता है। भृंगराज में विटामिन E, विटामिन D, आयरन, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल जैसे कई गुण पाए जाते है।

भृंगराज के अन्य नाम

भारत में भृंगराज (एक्लिप्टा अल्बा) को भांगड़ा, माका, फॉल्स डेज़ी, मार्कव, अंगारक, केसुति, बंगरा, बाबरी, अजागारा, ट्रेलिंग एक्लीप्टा,बलारी, मॉकहैंड,  एक्लीप्टा, प्रोस्ट्रेटा आदि नामों से भी जाना जाता है।

भृंगराज में पाए जाने औषधीय गुण-

भृंगराज में विटामिन D, विटामिन E, आयरन, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एल्कलॉइड, फ्लेवोनोइड्स, एंटी-माइक्रोबियल आदि जैसे गुण पाए जाते हैं।

भृंगराज के उपयोग का तरीका –

  • 2 चम्मच भृंगराज तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प पर करीब 15 मिनट तक मसाज करके आधे घंटे बाद हर्बल शैम्पू से सिर धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार करने से बालों के विकास में वृद्धि होती है।
  • 1 चम्मच भृंगराज के तेल एवं 1 चम्मच तिल के तेल को मिलाकर इस मिश्रण को लगभग 30 सेकंड तक गर्म करने के बाद 15-20 मिनट तक बालों की जड़ों में मालिश करके करीब आधे घंटे बाद सिर धोने से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।
  • 2 चम्मच भृंगराज के तेल में 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर मिलाकर इस मिश्रण को हलके भूरे रंग का होने तक गर्म करने के बाद इसे ठंडा होने तक छोड़ दें। इस मिश्रण के ठंडा हो जाने के बाद इसे छानकर स्कैल्प पर 15 मिनट मसाज करे फिर लगभग आधे घंटे बाद सिर को हर्बल शैम्पू से धो लें।
  • 2 चम्मच भृंगराज के तेल में 1 चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर इस मिश्रण को हल्का गुनगुना करने के बाद सिर पर मालिश करने से बालों को मजबूती मिलती है और साथ ही बालों के विकास में भी वृद्धि होती है। जानें आंवला रीठा से बाल धोने के फायदे और नुकसान
  • 1 चम्मच भृंगराज के तेल में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर इसे हल्का गुनगुना करके सिर पर मसाज करने के आधे घंटे बाद सिर को शैम्पू से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से बालों के घनत्व में वृद्धि होती है। Benefits Of Bhringraj For Hair in hindi.

भृंगराज के फायदे बालों के लिए (Bhringraj benefits for Hair in hindi)

  • भृंगराज के इस्तेमाल से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। भृंगराज से निकाले गए एथनॉल अर्क के उपयोग से बालों को स्वस्थ बनाये रखने में बहुत मदद मिलती है जिससे बाल झड़ने के समस्या से छुटकारा मिलता है। भृंगराज में पाए जाने वाले औषधीय गुण शरीर में जरुरी खनिजों की कमीं को पूरा करने का कार्य करते हैं जिससे बालों के स्वास्थ्य पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • भृंगराज के तेल के उपयोग से बालों की संख्या में वृद्धि होती है जिससे बालों का घनत्व भी बढ़ता है। एक शोध के अनुसार भृंगराज बालों को विकसित करने में मदद करता है जिससे बाल घने एवं स्वस्थ बने रहते हैं। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भृंगराज के तेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • भृंगराज के इस्तेमाल से स्कैल्प संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। भृंगराज में एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक) एवं एंटीडैंड्रफ गुण पाए जाते हैं जिससे स्कैल्प पर डैंड्रफ एवं खुजली की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। कई आयुर्वेदिक हेयर ऑयल में भृंगराज का इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है।

जानें कलौंजी के फायदे बालों के लिए – Nigella Seeds

  • भृंगराज के तेल के उपयोग से स्कैल्प में रक्त संचार बेहतर होता है जिससे बालों के विकास की प्रक्रिया में सुधार आता है। एक शोध के अनुसार भृंगराज के तेल से सिर पर मालिश करने से बालों के विकास की गति में वृद्धि होती है जिससे बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों को बहुत फायदा मिलता है।
  • भृंगराज से निकाले गए ईथर अर्क की मदद से स्कैल्प में केराटिन (एक प्रकार का प्रोटीन) की गतिशीलता में वृद्धि होती है जिससे बालों के साथ-साथ त्वचा एवं नाखून के निर्माण में भी बहुत मदद मिलती है। भृंगराज के तेल से बालों को भरपूर पोषण मिलता है जिससे बाल संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होती।
  • भृंगराज के उपयोग से उम्र से पहले हुए सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। एक शोध के अनुसार भृंगराज की ताजा पत्तियों के अर्क के इस्तेमाल से सफेद बालों की समस्या को नियंत्रित करने में आसानी होती है।

जानें राजीव दीक्षित के अनुसार बालों के लिए एलोवेरा के 3 फायदे

Trending on Internet

Share this Article