कचनार गुग्गुल के फायदे ( kanchnar guggul ke fayde ) कचनार गुग्गुल ( Kanchanar Guggulu / Guggul ) के इस्तेमाल से कई प्रकार की बीमारियों के खतरों से बचा जा सकता है। कचनार का पेड़ अधिकतर जंगली इलाकों में पाया जाता है। साल के फरवरी-मार्च के महीनों में कचनार के पेड़ में फूल आते हैं जो बेहद सुंदर दिखने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहद उपयोगी माने जाते हैं। कचनार के पेड़ की पत्तियों, फूल, छाल एवं जड़ सभी का उपयोग किया जा सकता है। कचनार गुग्गुल में पाए जाने वाले औषधीय गुणों की मदद से कई गंभीर बीमारियों लक्षणों को घटाया जा सकता है।
अन्य भाषाओं में कचनार के नाम –
कचनार को अंग्रेजी में Mountain ebony (माउण्टेन एबोनी), संस्कृत में शोणपुष्पक (Shondhpushpak) एवं युग्मपत्रक (Yugmpatraka), गुजराती में चम्पाकाटी (Champakati), ओड़िया में कॉन्जोनी (Kanjoni), तेलुगु में देवकाञ्चनमु (Devakanchanamu), तमिल में सिगप्पुमुन्दरई (Segappumundarai) एवं बंगाली में काञ्चन (Kanchan) कहते हैं।
कचनार गुग्गुल के सेवन का तरीका –
कचनार के फूलों का रस बनाकर, कचनार के पेड़ की छाल का चूर्ण बनाकर ठंडे पानी के साथ, कचनार की जड़ का काढ़ा बनाकर, कचनार के फूल का काढ़ा बनाकर एवं कचनार की छाल का काढ़ा बनाकर सेवन किया जा सकता है।
कचनार गुग्गुल के फायदे (Benefits of kachanar guggul in hindi)
- कचनार गुग्गुल के इस्तेमाल से बवासीर जैसी बीमारी के लक्षणों को घटाया जा सकता है। बवासीर की समस्या में गुदा द्वार में मस्से निकल आते हैं जिसमें मल त्यागते समय अत्यधिक दर्द एवं रक्त का स्राव होता है। रोजाना सुबह खाली पेट कचनार के फूल का काढ़ा बनाकर पीने से खुनी बवासीर की बीमारी में बहुत लाभ मिलता है। इसके अलावा कचनार की छाल के पाउडर को एक गिलास छाछ के साथ दिन में 2-3 बार पीने से बवासीर की समस्या से तुरंत राहत मिलती है।
- कचनार गुग्गुल के उपयोग से पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। कचनार की छाल के काढ़े में आधा चम्मच अजवाइन मिलाकर इसका सेवन करने से कब्ज, अपच एवं पेट में गैस की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है। कचनार गुग्गुल का नियमित रूप से सेवन करने से पेट फूलने जैसी परेशानी को दूर किया जा सकता है।
- कांचनार गुग्गुल के फायदे – कचनार गुग्गुल का नियमित रूप से सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है। कचनार की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से पेट के कैंसर की समस्या में बहुत राहत मिलती है। कचनार शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को विकसित होने से रोकने का कार्य करता है जिससे कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
- कचनार गुग्गुल के इस्तेमाल से मुंह के छालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। कचनार की छाल के काढ़े में थोड़ा-सा कत्था मिलाकर उसका सेवन करने से मुँह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा कचनार के पेड़ की छाल को जलाकर उसकी राख से मंजन करने से दाँत दर्द एवं मसूड़ों में खून आने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
- कचनार गुग्गुल का सेवन करने से बच्चों में कुबड़ापन (Hunch Backed-पीठ पर असामान्य रूप से बड़ा उभार आने को कूबड़ कहा जाता है) जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है। कचनार गुग्गुल को शहद के साथ मिलाकर उसका सेवन करने से कुबड़ेपन की समस्या से जूझ रहे लोगों को बहुत फायदा मिलता है। इसके अलावा कचनार का काढ़ा बनाकर पीने से भी कुबड़ेपन की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
- कचनार गुग्गुल के इस्तेमाल से खांसी जैसी समस्या में जल्द राहत मिलती है। कचनार के फूल का काढ़ा बनाकर पीने से लंबे समय से खांसी की समस्या से जूझ रहे लोगों को बहुत फायदा मिलता है। रोजाना इस काढ़े को दिन में दो बार पीने से खांसी के साथ-साथ सर्दी-जुखाम की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
- कचनार गुग्गुल का नियमित रूप से सेवन करने से थायरॉइड की समस्या से छुटकारा मिलता है। कचनार के फूल में थाइरॉइड के लक्षण को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं जिससे इस समस्या से जूझ रहे लोगों को बहुत फायदा मिलता है।
- कचनार के इस्तेमाल से स्तनगांठ की समस्या से छुटकारा मिलता है। कचनार के पेड़ की छाल के पाउडर को सौंठ एवं चावल के पानी के साथ मिलाकर सेवन करने से स्तन में गांठ नहीं रहती। इसके अलावा कचनार की छाल से बने लेप को स्तनों पर लगाकर मालिश करने से भी स्तनगांठ की समस्या ठीक हो जाती है।
- कचनार का नियमित उपयोग करने से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियों से राहत मिलती है। कचनार के फूल का काढ़ा बनाकर पीने से अत्यधिक रक्तस्त्राव की समस्या में बहुत लाभ मिलता है। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान लगभग 20 मिलीलीटर कचनार के फूल का काढ़ा दिन में दो बार पीने से बहुत फायदा मिलता है।
- कचनार गुग्गुल के उपयोग से पेट में कीड़े की समस्या से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है। कचनार की जड़ एवं पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं। रोजाना लगभग 10-20 मिलीलीटर कचनार के काढ़े को पीने से पेट के कीड़े जल्द खत्म हो जाते हैं।
जानें नारियल दूध के फायदे और नुकसान – Coconut Milk Benefits।