फैट गो कैप्सूल के फायदे – Fat Go Capsules uses in hindi

4 Min Read
फैट गो कैप्सूल के फायदे - Fat Go Capsules uses in hindi

फैट गो कैप्सूल के फायदे : फैट गो कैप्सूल के फायदे पुरुष एवं महिला दोनों के लिए है। फैट गो कैप्सूल ( Fat go capsule ) एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे बिना डॉक्टर के पर्चे के भी प्राप्त किया जा सकता है। Fat Go Capsules कई आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः मोटापा घटाने के लिए किया जाता है।

फैट गो कैप्सूल की निर्धारित खुराक के उपयोग से ही अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। Fat Go Capsules व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है। फैट गो कैप्सूल के फायदे की जानकारी नीचे दी गयी है –

फैट गो कैप्सूल के घटक

फैट गो कैप्सूल के घटक है –

  • अदरक
  • मुस्ता
  • ग्रीन टी
  • अश्वगंधा
  • कॉफी बीन एक्स्ट्रैक्ट
  • पिप्पली
  • हरीतकी
  • चित्रक
  • मेथी
  • वचा
  • काशिफ़ला
  • विडंग
  • आंवला

फैट गो कैप्सूल की सेवन विधि | Fat Go Capsules uses in hindi

फैट गो कैप्सूल के अच्छे परिणामों के लिए फैट गो कैप्सूल की निर्धारित खुराक का उपयोग करें। फैट गो कैप्सूल खाना खाने से पहले ली जानी चाहिए। फैट गो कैप्सूल की 2 गोलियां गुनगुने पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करना चाहिए। फैट गो कैप्सूल की मात्रा और अवधि व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार निर्धारित की जाती है।

फैट गो कैप्सूल के फायदे और नुकसान | Fat Go Capsules benefits and side effects in hindi

फैट गो कैप्सूल के फायदे (Fat Go Capsules benefits in hindi)

मोटापा घटाना

फैट गो कैप्सूल के फायदे मोटापे को कम करने के लिए है। मोटापे से परेशान व्यक्तियों के लिए फैट गो कैप्सूल को बेहद फायदेमंद माना जाता है। मोटापे को घटाने के लिए फैट गो कैप्सूल के उपयोग की सलाह दी जाती है। फैट गो कैप्सूल में ऐसे तत्व पाए जाते है जो शरीर से अतिरिक्त चर्बी को विघटित करने में सहायक है। फैट गो कैप्सूल की निर्धारित खुराक के इस्तेमाल से मोटापा कम किया जा सकता है। फैट गो कैप्सूल की खुराक लेने पर इसके परिणाम लगभग 1 महीने के बाद दिखाई देते है।

जानें Femiplex tablet | उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट

फैट गो कैप्सूल के नुकसान ( Fat Go Capsules side effects in hindi )

  • फैट गो कैप्सूल के फायदे जानने के अलावा फैट गो कैप्सूल के नुकसान भी जान लें। फैट गो कैप्सूल का सेवन मोटापे से परेशान व्यक्तियों को ही करना चाहिए, कम वजन या पतले व्यक्तियों के लिए यह सही नहीं है।
  • फैट गो कैप्सूल का उपयोग केवल वयस्कों को ही करना चाहिए छोटे बच्चों के लिए यह हानिकारक है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए फैट गो कैप्सूल का सेवन करना नुकसानदायक है इसे गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान न लें।
  • फैट गो कैप्सूल के इस्तेमाल से यदि किसी भी प्रकार की एलर्जी या रिएक्शन हो तो फैट गो कैप्सूल का इस्तेमाल करना तुरंत रोक दें। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान फैट गो कैप्सूल के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Share this Article