Jio Recharge Plan 14.26 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग

3 Min Read
Jio Recharge Plan 14.26 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग

Jio Recharge 1198 Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने नए और मौजूदा सब्सक्राइबर को आकर्षित करने के लिए एक से एक तगड़ा प्लान लॉन्च करते रहता है। आपको पता नहीं होगा कि देश में स्थित हर टेलीकॉम कंपनियों में से केवल जियो ही एक ऐसी कंपनी है, जिसके पास हाई कॉस्ट रिचार्ज प्लान के साथ-साथ लो प्राइस रिचार्ज प्लान भी है। आज हम आपको 1198 रूपये के प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इस 1198 रूपये के प्लान से रिचार्ज करने के बाद आप पूरे 84 दिनों तक जियो की सर्विसेस का आनंद ले पाएंगे। आपको बता दें कि रिलायंस जियो की तरफ से एक खास रिचार्ज पेश किया गया है जो 1198 रुपये में 84 दिन की वैद्यता देता है। अगर आपका उपयोग इस प्लान के योग्य है तो यह प्लान आपके लिए ही है। 14 रुपये 26 पैसे प्रति दिन में आपको 2 जीबी प्रति दिन 4G डाटा और अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ 14 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

जियो टेलीकॉम 1198 रुपये का रिचार्ज प्लान

जियो टेलीकॉम के 1198 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैद्यता प्राप्त होती है। साथ ही इस प्लान में कुल 168 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। इसमें 5G अनलिमिटेड डाटा भी मिलता है। मतलब अगर आपके पास 5G हैंटसेट है, तो आप अनलिमिटेड 5G डाटा का प्रयोग कर सकते हैं। इस प्लान में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके साथ ही कुल 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं। Jio के 1198 रुपये वाले रिचार्ज में आपको Jio के कई ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud शामिल हैं। साथ ही 14 OTT Apps (Prime Video Mobile, Disney+Hotstar, Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, EPIC ON, Sun NXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lannka) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

यहां से करें रिचार्ज

Jio 1198 Plan को ऑनलाइन जियो की वेबसाइट या MyJio ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह प्लान आप अमेज़न पे, पेटीएम, गूगल पे ऐप भी उपलब्ध है जहां से आप इसे रिचार्ज कर सकते हैं हैं।

Share this Article