ई-श्रमिक कार्ड के फायदे 2022

4 Min Read
ई-श्रमिक कार्ड के फायदे 2022

ई-श्रमिक कार्ड के फायदे 2022 : ई-श्रमिक कार्ड के फायदे कई हैं, ई-श्रम कार्ड बनवाने से आपको 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा कवर मिलता है, साथ ही श्रम विभाग की सभी योजनाओं जैसे कि मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, बच्चों को छात्रवृत्ति, आपके काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ भी मिलता है। साथ ही भविष्य में राशन कार्ड को ई-श्रम कार्ड से जोड़ाने की योजना है जिसके माध्यम से आप देश की किसी भी सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकते हैं।

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की जरुरत है :-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या।

ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर, लोक सेवा केंद्र या डाकघर में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। आप चाहें तो स्वयं eshram card की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड के लिए कौन नहीं कर सकता आवेदन?

ई-श्रम कार्ड के लिए वो लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं जोकि आयकर जमा करते हैं या सीपीएस/एनपीएस/ईपीएफओ/ईएसआईसी का सदस्य हैं और इनका लाभ लेते हों।

ई-श्रम कार्ड के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

ई-श्रम कार्ड के लिए वो सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु कम से कम 16 वर्ष से अधिकतम 59 वर्ष के बीच है।

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लाभ क्या हैं

ई-श्रम कार्ड बनवाने पर ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों और मजदूरों को कई फायदे मिलते हैं, जो इस प्रकार  हैं-

• ई-श्रम कार्ड धारकों को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलता है। इस बीमा के लिए कामगार/श्रमिकों और मजदूरों को किसी भी प्रकार का कोई प्रीमियम जमा नहीं कराना पड़ता है।
• यदि ई-श्रम कार्ड रजिस्टर्ड श्रमिक या कामगार की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या फिर वह पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे 2 लाख रुपए की धनराशि मिलती है। यदि श्रमिक आंशिक रूप से ही विकलांग होता है, तो उसे बीमा योजना के तहत 1 लाख रुपए की धनराशि मिलती है।
• ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार द्वारा भविष्य में पेंशन का लाभ दिया जा सकता है, जोकि अभी उपलब्ध नहीं है।
• ई-श्रम कार्ड के जरिए कामगार और श्रमिकों को इलाज में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी।
• गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी।
• इसके अतिरिक्त मकान बनवाने के लिए धनराशि देने तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने के भी प्रयोजन हैं।

वर्तमान में ई-श्रमिक कार्ड से 12 सरकारी योजनाओं को जोड़ा गया है जिसमें से कुछ प्रमुख हैं –

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाएं
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना

महामारी एवं अकाल के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सहायतओं का लाभ दिया जायेगा।

पढ़ें – महिलाओं के लिए सुपारी पाक के फायदे

Trending on Internet

Share this Article