कर भला तो हो भला – Hindi Short Story

1 Min Read
कर भला तो हो भला - Hindi Short Story

कर भला तो हो भला – Hindi Short Story एक बार एक चींटी ख़ाना इकट्ठा करते समय गलती से नदी में गिर गई और तेज बहाव में बहने लगी। पेड पर बैठे कबूतर ने यह देखा और कुछ पत्ते पेड से तोडकर पानी में फेंक दिये।

चींटी उनमें से एक पत्ते पर चढ़ गई और कुछ ही देर में पत्ता किनारे पहुँच गया। पत्ते से उतरकर चींटी ने कबूतर की और देखकर धन्यवाद किया और अपने काम पर लग गई।

कुछ दिन बीते ही थे कि एक शिकारी जंगल में आया और कबूतर की तरफ़ तीर कमान कर कबूतर पर निशाना लगाने के लिए ध्यान केंद्रित करने लगा।

चींटी ने जब यह देखा तो वह शिकारी पर चढ़ गई और जैसे ही शिकारी तीर छोडने को तैयार हुआ चींटी ने उसे काट लिया जिस कारण शिकारी का तीर कबूतर की बजाय पेड पर जा लगा।

यह देख कबूतर वहाँ से उड गया और कबूतर की जान बच गई।

तभी तो किसी ने क्या ख़ूब कहा है कि ‘कर भला, तो हो भला’ अर्थात् जब आप किसी का भला करते हैं तो आपका भी भला होता है।

पढ़ें – व्यर्थ की बात और सुकरात – प्रेरक कहानी

Trending on Internet

Share this Article
Leave a comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *