Pad free periods cup how to use in hindi

4 Min Read
Pad free periods cup how to use in hindi

Pad free periods cup how to use in hindi (मेंस्ट्रुअल कप) – Pad free periods cup एक प्रकार का कप है जिसे महिलाओं द्वारा मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। मासिक धर्म के दौरान कपड़ों के गंदे होने और संक्रमण से बचने के लिए Pad free periods cup को सैनिटरी पैड की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है।

Pad free periods cup को पैड की तुलना में सुविधाजनक माना जाता है लेकिन कई महिलाएं इसके इस्तेमाल से सहज महसूस नहीं कर रही है। Pad free periods cup how to use in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

मेंस्ट्रुअल कप क्या है ?

मेंस्ट्रुअल कप सिलिकॉन और लेटेक्स से बना एक उपकरण है जिसका आकार कप की तरह होता है। मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल मासिक धर्म के दौरान किया जाता है। इसे योनि पर लगाकर महामारी के दौरान निकालने के वाले खून को इकठ्ठा किया जाता है। मेंस्ट्रुअल कप अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जिसका उपयोग अपने साइज के हिसाब से किया जाना चाहिए।

मेंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल करने का तरीका | Pad free periods cup how to use in hindi

Pad free periods cup how to use in hindi
image credit : amazon.in

मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए यह जान लेना आवश्यक है। मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। अब मेंस्ट्रुअल कप को थोड़ा मोड़कर योनि के अंदर डालें। मेंस्ट्रुअल कप को योनि से गर्भाशय ग्रीव में जाने वाले मार्ग में सुरक्षित ढंग से फिट करें। योनि के भीतर फिट करने के लिए मेंस्ट्रुअल कप को थोड़ा घुमाकर फिट करें। एक बार अच्छी तरह से फिट हो जाने के बाद लीकेज नहीं होगा और इसके साथ आसानी से काम किया जा सकता है। मेंस्ट्रुअल कप पैड की तरह खून सोखता नहीं है बल्कि कप के भीतर इकठ्ठा कर देता है और इसे लगभग 9 से 10 घंटों तक आसानी से पहना जा सकता है। इसके अलावा मेंस्ट्रुअल कप के एक कप को कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है इसे एक बार उपयोग करने के बाद अच्छी तरह धो लें और दोबारा इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से धोकर ही इस्तेमाल करें।

मेंस्ट्रुअल कप के फायदे और नुकसान | Menstrual cup benefits and side effects in hindi

मेंस्ट्रुअल कप के फायदे (Menstrual cup benefits in hindi)

  • मेंस्ट्रुअल कप के फायदे कई होते है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी कीमत बहुत कम होती है।
  • मेंस्ट्रुअल कप को अधिक समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है इसे बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • मेंस्ट्रुअल कप को बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है जिससे केमिकल के से इंफेक्शन होने का खतरा भी नहीं रहता है।
  • एक मेंस्ट्रुअल कप को कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है इसे बार-बार बदलने और फेकने की जरुरी नहीं पड़ती है।

जानें – महिलाओं में पीरियड्स की समस्याएँ और समाधान

मेंस्ट्रुअल कप के नुकसान (Menstrual cup side effects in hindi)

  • मेंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल का तरीका जानने के अलावा मेंस्ट्रुअल कप के नुकसान भी जान लें।
  • मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल से महिलाएं असहजक महसूस कर सकती है।
  • मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करते समय यदि साफ़-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाए तो इससे योनि में संक्रमण हो सकते है।
  • सही साइज का कप इस्तेमाल करना जरुरी होता है गलत साइज के मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग से अच्छे परिणाम नहीं देखे जाते है।
  • किसी प्रकार के रोग या एलर्जी के दौरान मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग नहीं करना चाहिए और यदि करना भी चाहती है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Share this Article