दिव्य केश तेल लगाने का तरीका – Divya Kesh Tel

5 Min Read
दिव्य केश तेल लगाने का तरीका

दिव्य केश तेल लगाने का तरीका ( divya kesh tel lagane ka tarika ) : दिव्य केश तेल लगाने का तरीका जानने से कई तरह के लाभ प्राप्त किए जा सकते है। दिव्य केश तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसे बिना डॉक्टर के पर्चे के भी प्राप्त किया जा सकता है। दिव्य केश तेल बहुत से आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः बालों को मजबूती प्रदान करने के लिए किया जाता है।

दिव्य तेल की उचित खुराक लेना जरूरी होता है तथा इसे व्यक्ति की आयु, लिंग और समस्या के अनुसार उपयोग में लाने की सलाह दी जाती है। दिव्य केश तेल लगाने का तरीका की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

दिव्य केश तेल के घटक

दिव्य केश तेल के घटक है –

  • आंवला
  • भृंगराज
  • चंदन
  • बाला
  • जटामांसी
  • मंजिष्ठा
  • नागकेसर
  • नागरामुस्ताका
  • मण्डूकपर्णी
  • लोध्र

दिव्य केश तेल लगाने का तरीका ( how to apply divya hair oil in hindi )

दिव्य केश तेल के फायदे जानने से पूर्व दिव्य केश तेल लगाने का तरीका जान लें। दिव्य केश तेल वयस्क एवं बुजुर्गों के लिए है। दिव्य केश की निर्धारित मात्रा का इस्तेमाल करें। दिव्य केश तेल की पर्याप्त मात्रा अपने हाथों में लेकर प्रभावित भाग की हल्के हाथों से मालिश करें। दिव्य केश तेल का इस्तेमाल दिन में दो बार किया जाना चाहिए तथा इसका कोर्स लम्बे समय तक जारी रह सकता है। दिव्य केश तेल से सिर एवं बालों की अच्छी तरह मालिश करें। दिव्य केश तेल तेल को मसाज तेल के रूप में इस्तेमाल करें तथा बालों में चंपी करने के कुछ घंटे बाद बालों को धो लें। आप चाहे तो डॉक्टर की सलाह लेकर दिव्य केश तेल लगाने का तरीका जान सकते है।

दिव्य केश तेल के फायदे ( Benefits of Divya Hair Oil in hindi )

  • दिव्य केश तेल के फायदे बालों के लिए होते है। बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए दिव्य केश तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों का झड़ना की परेशानी शरीर में पोषक तत्वों की कमी व मानसिक तनाव और चिंता के कारण हो सकती है। दिव्य केश तेल लेकर बालों की हल्के हाथों से मालिश करने से बालों को पोषण मिलता है। नियमित रूप से दिव्य केश तेल की मालिश करने से बाल बेहद मजबूत और स्वास्थ्य हो जाते है जिससे उनका झड़ना रुक जाता है। घने, मजबूत और रोगमुक्त बालों के लिए दिव्य केश तेल का उपयोग करते रहे।
  • बालों के असमय सफ़ेद होने की परेशानी को खत्म करने के लिए दिव्य केश तेल लाभकारी है। दिव्य केश तेल में बहुत से आयुर्वेदिक घटक मौजूद होते है जो बालों को उचित मात्रा में पोषण देकर बालों का असमय सफ़ेद होने से रोकने में मदद करते है। बालों के सफ़ेद होने की परेशानी को दूर करने के लिए दिव्य केश तेल की नियमित खुराक का उपयोग करें।
  • दिव्य केश तेल के फायदे गंजापन को दूर करने के लिए हो सकते है। गंजापन खोपड़ी में बाल न होने का एक रोग है जिसमें व्यक्ति चाहते हुए भी बालों को नहीं उगा सकता। दिव्य केश तेल ऐसी बहुत सी जड़ी बूंटियों से निर्मित है जो शरीर में बाल को उगाने वाले तत्वों को बढ़ाने में मदद करते है। गंजेपन की परेशानी को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेकर दिव्य केश तेल का उपयोग करें इससे काफी अच्छे परिणाम देखे जा सकते है।
  • बालों में रुसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दिव्य केश तेल का इस्तेमाल करें। बालों में रुसी होने पर बालों से संबंधित कई रोग उत्पन्न होने की संभावनाएं रहती है और रुसी की वजह से बालों का झड़ना भी शुरु हो जाता है। दिव्य केश तेल लेकर खोपड़ी यानि स्कैल्प की अच्छी तरह से मालिश करने से रुसी को खत्म किया जा सकता है।
  • दिव्य केश तेल के फायदे सिरदर्द की परेशानी को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। दिव्य केश तेल ऐसी जड़ी बूंटियों से बना हुआ है जो मानसिक रोगों जैसे सिरदर्द के साथ-साथ तनाव और चिंता को दूर करने में सहायता करते है। सिरदर्द, तनाव और चिंता में आराम दिलाने के लिए दिव्य केश तेल का उपयोग करें।

Share this Article