15 गोमूत्र के फायदे और 8 नुकसान – Cow Urine Benefits

9 Min Read
गोमूत्र के फायदे और नुकसान - Cow Urine (Gomutra)

15 गोमूत्र के फायदे और 8 नुकसान (gomutra ke fayde aur nuksan) : गोमूत्र के फायदे और नुकसान या लाभ-हानि कई होते हैं। गोमूत्र (गाय का मूत्र) पंचगव्यों में से एक है, जिसका हिन्दू धर्म व संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है। शास्त्रों में भी ऋषियों ने गौ की अनंत महिमा लिखी है, जिसमें गोमूत्र को एक दिव्य औषधि माना गया है। प्राचीन काल से ही गोमूत्र का उपयोग रोगों को दूर करने के लिए किया जा रहा है। आयुर्वेद में भी गोमूत्र को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। Advantages and disadvantages of cow urine in hindi.

गोमूत्र के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of cow urine in hindi)

गोमूत्र में पोटेशियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, फॉस्फेट, कैरोटिन, अमोनिया और स्वर्ण क्षार आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कई रोगों को दूर करने में सहायक होते हैं। गौ की कई प्रजातियां होती है जैसे जर्सी, दोगली, देशी। इनमें से देशी गाय का गौमूत्र बहुत ज्यादा काम आता है। घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भी, घर में गोमूत्र का छिड़काव करना लाभदायक होता है। Benefits and losses of cow urine in hindi.

15 गोमूत्र के फायदे (15 Benefits of cow urine in hindi)

  1. गोमूत्र का उपयोग जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है। दर्द वाले स्थान पर गोमूत्र से सेंक करने से दर्द में आराम मिलता है साथ ही सर्दियों में होने वाले जोड़ों के दर्द में आराम पाने के लिए 1 ग्राम सोंठ के चूर्ण के साथ गोमूत्र का सेवन करना फायदेमंद होता है।
  2. gomutra Urine benefits in cancer in hindi – गोमूत्र का सेवन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव करने में सहायक होता है। एक अध्ययन से पता चलता है कि गोमूत्र में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो गले के कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने में मदद करते है। यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से 2 से 3 महीनों तक गौमूत्र का सेवन करता है तो, यह कैंसर के प्रभाव को तेज़ी से कम करने में सहायक होता है।
  3. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गोमूत्र का सेवन लाभदायक होता है। गौमूत्र में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट व एंटीमाइक्रोबॉयल गुण, रोगाणु को नष्ट करने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देते है। गोमूत्र सामान्य संक्रमण जैसे सर्दी- जुकाम आदि को भी रोकता है।
  4. मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गौमूत्र का सेवन फायदेमंद होता है। तनाव का दूर कर नर्वस सिस्टम को ठीक करने के साथ दिमाग व दिल को शांत रखा जा सकता है। इसके लिए रोजाना सुबह सुबह आधा कप पीना चाहिए।
  5. दांतों से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए भी गोमूत्र का उपयोग फायदेमंद होता है। दांत दर्द व पायरिया में गोमूत्र से कुल्ला करने से दांत दर्द और पायरिया से छुटकारा मिलता है।
  6. घाव को भरने के लिए गोमूत्र का उपयोग फायदेमंद होता है। कुछ शोध के अनुसार गोमूत्र में एंटीसेप्टिक (antiseptic) गुण पाए जाते हैं, जो घाव को ठीक करने में सहायक होते है। त्वचा पर होने वाले घाव व संक्रमण को ठीक करने के लिए एंटीसेप्टिक क्रीम की जगह गोमूत्र का उपयोग करना भी फायदेमंद होता है।
  7. मधुमेह रोग से पीड़ित लोगों के लिए गोमूत्र का सेवन एक दवा के रूप में कार्य करता है। एक पशु अध्ययन के अनुसार गोमूत्र का सेवन रक्त में उपस्थित शर्करा के स्तर को सामान्य रखता है साथ ही गोमूत्र में उपस्थित एंटी-डायबिटिक प्रभाव मधुमेह को रोकने में सहायक होता है।
  8. किडनी स्वास्थ्य के लिए गोमूत्र का सेवन लाभदायक होता है। जिन लोगों की किडनी खराब है वो व्यक्ति रोजाना सुबह खाली पेट आधा कफ देशी गाय के मूत्र का सेवन करें ऐसा करने से किडनी ठीक हो जाएगी।
  9. जिन लोगों को खासी की समस्या है, उन लोगों के लिए गोमूत्र का सेवन लाभदायक होता है। रोजाना सुबह के समय आधा कफ गौ मूत्र का सेवन करने से पुरानी से पुरानी खासी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
  10. आंखों की समस्या से परेशान लोगों के लिए गोमूत्र का उपयोग फायदेमंद होता है। आंखों से जुड़ी समस्याओं जैसे आंखों से पानी आना, आंखों का लाल रहना, रेटिना का रोग और आंखों में खुजली आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गोमूत्र एक दवा के रूप में कार्य करता है। देशी गौ माता का मूत्र, आंखों में एक बूंद डालने से आंखों के सभी रोग दूर हो जाते हैं।
  11. अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए भी गोमूत्र का सेवन लाभदायक होता है। गोमूत्र का रोजाना 15 दिनों तक सुबह के समय सेवन करने से अस्थमा की बीमारी में आराम मिलता है।
  12. वजन को कम करने के लिये गोमूत्र एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में कार्य करता है। गोमूत्र में पाचन एंजाइम पाए जाते हैं, जो पाचन को ठीक रखने और वजन को कम करने में सहायक होते है। वजन को कम करने के लिए एक गिलास पानी में गोमूत्र की कुछ बूंदे, 2 चम्मच शहद और थोड़ा ताजे निम्बू का रस मिलाकर रोजाना पीने से, यह वजन को कम करने में सहायक होता है।
  13. पेट की समस्याओं से परेशान लोगों के लिए गोमूत्र का सेवन दवा के रूप में कार्य करता है। पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट गोमूत्र का सेवन करें साथ ही गोमूत्र में निम्बू का रस और काला नमक मिलाकर पीने से भी पेट की समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिलता है।
  14. त्वचा स्वास्थ्य के लिए भी गोमूत्र का उपयोग लाभदायक होता है। गोमूत्र को चेहरे पर लगाने से मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही त्वचा पर आने वाले दाग-धब्बों और विशेष रूप से कुष्ठ रोग में होने वाले दागों को दूर करने के लिए गोमूत्र औषधि के रूप में कार्य करता है। त्वचा पर होने वाली खुजली की समस्या में गोमूत्र में जीरे का पाउडर मिला लें और इस लेप को त्वचा पर लगाये, इससे खुजली में आराम मिलता है
  15. बालों के लिए भी गोमूत्र का उपयोग फायदेमंद होता है। गोमूत्र को बालों में लगाकर थोड़ा देर तक सूखने दें उसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें ऐसा करने से बाल सुन्दर, मुलायम और चमकदार हो जाएंगे साथ ही बालों का झड़ना भी बंद हो जायेगा।

जानें गाय के दूध के फायदे और नुकसान – Benefits Cow’s milk

8 गोमूत्र के नुकसान (8 cow urine loss in hindi)

  1. गाय के गोमूत्र का सेवन करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि गाय गर्भवती और रोगी न हो।
  2. गोमूत्र को पीने से पहले अच्छी तरह कपड़े से छान लें इसके बाद ही सेवन करें।
  3. गोमूत्र को हमेशा निश्चित तापमान में रखना चाहिए साथ ही गोमूत्र का सेवन तजा ही करें।
  4. गोमूत्र की प्रकृति गर्म होने के कारण इसका उपयोग गर्मियों के दिनों में कम करना चाहिए क्योंकि गोमूत्र की मात्रा ऋतु पर निर्भर करती है।
  5. गोमूत्र को हमेशा मिट्टी, कांच या स्टील के बर्तन में ही स्टोर रखें। इसे ज्यादा से ज्यादा 45 दिनों तक ही उपयोग करें।
  6. कम उम्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को गोमूत्र की अर्क वैघ की सलाह के अनुसार ही दें ।
  7. गोमूत्र को ज्यादा लम्बे समय तक स्टोर न रखें क्योंकि गोमूत्र में बैक्टीरिया पनपने का खतरा बढ़ जाता है। जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
  8. यदि कोई व्यक्ति किसी विशेष प्रकार की दवा का सेवन कर रहा है, तो गौमूत्र का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें ।

जानें लहसुन और दूध के फायदे और नुकसान – Garlic and Milk

Share this Article