कमल ककड़ी के फायदे और नुकसान – Lotus Root (Kamal Kakdi)

8 Min Read
कमल ककड़ी के फायदे और नुकसान – Lotus Root (Kamal Kakdi)

कमल ककड़ी के फायदे और नुकसान ( Kamal Kakdi ke fayde or nuksan ) : कमल ककड़ी के फायदे और नुकसान बहुत से होते हैं। कमल (lotus) भारत का राष्ट्रीय पुष्प है, जिसकी जड़ को कमल ककड़ी (lotus root) कहा जाता है। कमल का फूल पवित्रता और सौंदर्य का प्रतीक है। कमल का फूल एक जलीय पौधा है, जो पानी वाली जगह में पाया जाता है, जिसकी जड़ पानी के अंदर और फूल व पत्ते पानी से बहार होते है।

कमल की जड़ लगभग 4 फीट तक पानी के अंदर फैली रहती है। कमल की जड़ को निकाल कर धोया और काटा कर तैयार किया जाता है जिसे बाजार में कमल ककड़ी (Lotus Root (Kamal Kakdi)) के नाम से बेचा जाता है।

मुख्य रूप से कमल एशियाई देशों में पाया जाता है। इसके अलावा कमल भारत, चीन और पर्शिया में भी पाया जाता है। कमल की जड़ का उपयोग सब्जी लेकर कई व्यंजनों को बनाने के लिए किया जाता है।

कमल में कुछ ऐसे औषधीय गुण पाए जाते है, जो कई शारीरिक समस्याओं को दूर कर, शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते है। कमल में औषधीय गुण होने के कारण, इसका उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में भी किया जाता है।

इसके अलावा बात करें, कमल ककड़ी के फायदे कि तो कमल ककड़ी में पाए जाने वाले पोषक तत्व, अच्छी सेहत के साथ कई शारीरिक समस्याओं को ठीक कर, शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं ।लेकिन इसका अधिक मात्रा सेवन, कुछ शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से कमल ककड़ी के फायदे और नुकसान के बारे में।

कमल ककड़ी में पाए जाने वाले पोषक तत्व

कमल कड़ी में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, थाइमीन, जिंक, आयरन, फाइबर के साथ विटामिन-ए, विटामिन-बी 6 और विटामिन-सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है।

कमल ककड़ी के सेवन का तरीका

कमल ककड़ी के छोटे छोटे टुकड़े करके, मसाले में फ्राई कर के सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा अचार, सलाद, सब्जी, कोफ्ते और रायते के रूप में सेवन किया जा सकता है।

कमल ककड़ी के फायदे और नुकसान ( Advantages and Disadvantages of Lotus Root (Kamal Kakdi) in hindi )

कमल ककड़ी के फायदे (Benefits of Lotus Root (Kamal Kakdi) in hindi)

  • पाचन स्वास्थ्य के लिए कमल ककड़ी का सेवन फायदेमंद होता है। कमल ककड़ी में मौजूद फाइबर, पाचन स्वास्थ्य के लिए प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है, जो पाचन में सुधार कर, पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखने में सहायक होता है। इसके अलावा यह कब्ज जैसी अन्य पेट समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।
  • उच्च रक्त चाप की समस्या को दूर करने के लिए कमल ककड़ी का उपयोग किया जा सकता है। कमल ककड़ी की जड़ में पोटेशियम की उच्च मात्रा पायी जाती है, जो रक्तचाप को सामान्य रखने में मदद करती है। इसके अलावा यह रक्त वाहिकाओं में सुधार करती है और रक्त प्रवाह को बढ़ाती है, जो रक्तचाप से जुड़ी समस्या से बचाव करने के साथ हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक होती है।
  • मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है। कमल ककड़ी में विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स पाया जाता है, जो तनाव कम करने के साथ मूड को ठीक रखने में सहायक होता है। इसके अलावा डॉ भी सिरदर्द, चिड़चिड़ापन और तनाव को कम करने के लिए कमल ककड़ी का सेवन करने की सलाह देते है।
  • वजन को कम करने के लिए भी कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है। कमल ककड़ी में फाइबर की उच्च मात्रा पायी जाती है, जो अनियमित भूख को नियमित करने में सहायक होती है। जो वजन को कम करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा कमल ककड़ी में कैलोरी की मात्रा भी बहुत काम पायी जाती है।
  • प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाये रखने के लिए भी कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है।कमल ककड़ी में विटामिन-सी के साथ कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाये रखने में सहायक होते है। इसके अलावा कमल ककड़ी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व, शरीर को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाते और सामान्य संक्रमणाें से बचाव करने में सहायक होता है।
  • आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है। क्योंकि कमल ककड़ी में विटामिन-ए पाया जाता है। विटामिन-ए आंखों के स्वास्थ्य के लिए प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है। जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने से लेकर बढ़ती उम्र में होने वाली आंखों की समस्याओं से बचाने में मदद करता है।
  • कैंसर से बचाव के लिए भी कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, कमल ककड़ी में एंटी-कैंसर गुण पाए जाते है। जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकने और कैंसर से बचाव करने में सहायक होते है। इसलिए कहा जा सकता है कि कैंसर से बचाव के लिए कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक हो सकता है।
  • शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए भी कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है। शरीर में आयरन की कमी से खून की कमी होती है ऐसे में कमल ककड़ी में मौजूद आयरन के साथ कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है, जो शरीर में खून की कमी को पूरा करने में सहायक होते है।
  • मधुमेह रोगियों के लिए भी कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है। कमल ककड़ी में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते है, जो रक्त में मौजूद शुगर के स्तर को कम कर, मधुमेह को सामान्य रखने में मदद करते है और मधुमेह से बचाव करने में सहायक होते है।
  • गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए कमल ककड़ी का सेवन लाभदायक होता है। कमल ककड़ी में पाए जाने वाले विटामिन और पोषक तत्व, गर्भवती महिला और उसके होने शिशु को स्वस्थ रखने में सहायक होते है। इसके अलावा कमल ककड़ी में पाए जाने वाले पोषक तत्व, शिशु के शारीरिक विकास में भी सहायक होते हैं ।

कमल ककड़ी के नुकसान (Losses of Lotus Root (Kamal Kakdi) in hindi)

  • यदि कोई व्यक्ति किसी विशेष कर की दवा का सेवन करता है, तो वह व्यक्ति कमल ककड़ी का सेवन करने से पहले, अपने डॉ से सलाह लें।
  • कुछ लोगों को कमल ककड़ी के सेवन से एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को कमल ककड़ी के सेवन से किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह व्यक्ति कमल ककड़ी के सेवन से बचें।
  • कमल ककड़ी का कच्चे रूप में सेवन नुकसानदायक हो सकता है, जो बैक्टीरिया संक्रमण का कारण बन सकता है। इसलिए कमल ककड़ी को पक्का कर ही खाएं।

जानें नाभि में तेल लगाने के फायदे – होती है पोषक तत्वों की कमी दूर

Share this Article