वैसलीन के फायदे और नुकसान – Vaseline Benefits

6 Min Read
वैसलीन के फायदे और नुकसान

वैसलीन के फायदे और नुकसान : वैसलीन (Vaseline) को पेट्रोलियम जेली के नाम से भी जाना जाता है। वैसलीन हमारी त्वचा के लिए अत्यंत गुणकारी माना जाता है। सर्दियों के मौसम में वैसलीन का अधिक उपयोग किया जाता है।

वैसलीन के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of Vaseline in hindi)

वैसलीन का इस्तेमाल करने से त्वचा एवं होठों की नमी बरकरार रहती है जिससे ड्राई स्किन की समस्या से बचा जा सकता है। Benefits of Vaseline in hindi, Side Effects of Vaseline in Hindi.

वैसलीन के फायदे (Benefits of Vaseline in hindi)

  • वैसलीन का इस्तेमाल करने से त्वचा मॉइस्चराइजर रहती है जिससे त्वचा पर रूखापन नहीं रहता। वैसलीन लगाने से त्वचा नरम व कोमल रहती है जिससे सर्दियों के मौसम में बहुत फायदा मिलता है। वैसलीन को त्वचा के देखभाल के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
  • वैसलीन के उपयोग से फटे होंठों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। वैसलीन होंठों को मॉइस्चराइज एवं हाइड्रेटेड रखता है जिससे फटे होंठों की समस्या में जल्द राहत मिलती है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया की वैसलीन एक पेट्रोलियम जेली है जिसे दिन में 2-3 बार होंठों पर लगाने से फटे होंठ की समस्या से जल्द राहत मिलती है। वैसलीन होंठों को हील करके प्राकृतिक रूप उन्हें निखारने का कार्य करता है।
  • वैसलीन के इस्तेमाल से हलकी जली हुई त्वचा की समस्या में राहत मिलती है। त्वचा पर आयी हलकी चोट एवं जले-कटे जैसी स्थिति में वैसलीन बहुत फायदेमंद साबित होता है। वैसलीन को चोट वाले स्थान पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है जिससे संक्रमण का खतरा भी कम होता है।
  • वैसलीन के इस्तेमाल से नवजात शिशुओं में डायपर के कारण होने वाले दानों को कम करने बहुत मदद मिलती है। वैसलीन शिशु की त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है जिससे इस समस्या से छुटकारा मिलता है।
  • वैसलीन का इस्तेमाल करने से फटी उंगलियों की समस्या में राहत मिलती है। नाखून के आस-पास वाले स्थान एवं उंगलियों पर वैसलीन लगाने से फटी उंगलियां जल्द ठीक हो जाती हैं। वैसलीन त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए बेहद प्रभावशाली माना जाता है।
  • वैसलीन के उपयोग से ड्राई फीट्स की समस्या से राहत मिलती है। वैसलीन के प्रयोग से पैरों को कोमल, चमकदार एवं मुलायम बनाने में मदद मिलती है। रोजाना रात को सोने से पहले अपने पैरों में वैसलीन को अच्छी तरह लगाकर पैरों में मोजे पहन कर सोने से ड्राई फीट्स की समस्या छुटकारा पाया जा सकता है।
  • वैसलीन के इस्तेमाल से दोमुंहे बाल की समस्या से छुटकारा मिलता है। सूर्य एवं हवा के संपर्क में आने के कारण अक्सर दोमुंहे बाल की समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसमें बाल रूखे एवं बेजान हो सकते हैं। ऐसे में वैसलीन को हथेली के बीच रगड़ कर थोड़ी सी मात्रा में बालों में लगाने से बहुत फायदा मिलता है।
  • वैसलीन के इस्तेमाल से त्वचा की चमक बरकरार रहती है। वैसलीन त्वचा को नम रखता जिससे सारा दिन फ्रेश दिखने में आसानी होती है। वैसलीन को अपने माथे और गाल पर लगाने से त्वचा ग्लोइंग रहती है।
  • वैसलीन को क्यूटिकल्स (नाखून के पास वाली त्वचा) पर रगड़ने से क्यूटिकल्स स्वस्थ और कोमल रहते हैं। वैसलीन का उपयोग करने से क्यूटिकल्स में लचीलापन आता है जिससे उंगलियां स्वस्थ रहती हैं।
  • वैसलीन के इस्तेमाल से लकड़ी में आग जलाने में आसानी होती है। वैसलीन एक पेट्रोलियम उत्पाद है जिसमें पेट्रोल के कुछ गुण पाए जाते हैं और पेट्रोल एक ज्वलनशील पदार्थ होता है। इसी कारण वैसलीन को आग जलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वैसलीन के उपयोग से अटकी हुई चेन आसानी से खुल या बंद हो सकती है। चेन के दोनों जिस पर पर थोड़ी-थोड़ी वैसलीन लगाने से चेन आसानी दोबारा सक्रिय हो जाती है। यह पेंट, पर्स या बैग की अटकी हुई चेन को ठीक करने में बेहद कारगर उपाय माना जाता है।

वैसलीन के उपयोग का तरीका –

आधा चम्मच शक्कर में थोड़ा वैसलीन मिलाकर इस मिश्रण को रूई की सहायता से होंठों पर 2-3 मिनट तक रगड़ कर कुछ देर बाद गीले तौलिये से होंठों को साफ करने के बाद होंठों पर लिप बाम लगाने से होंठों की नमी बरकरार रहती है।

वैसलीन को उचित मात्रा में हाथों में लगाकर सीधे त्वचा पर लगाया जा सकता है।

वैसलीन के नुकसान (Losses of Vaseline in hindi)

  • वैसलीन को साफ एवं ड्राई स्किन पर ही लगाना चाहिए नहीं तो त्वचा पर फंगल एवं बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
  • एलर्जी की समस्या वाले लोगों को वैसलीन के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए अन्यथा यह उनकी एलर्जी की समस्या को बढ़ा भी सकता है।
  • वैसलीन को बच्चों के नाक के क्षेत्र के आसपास नहीं लगाना चाहिए इससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • वैसलीन को आंखों के पास वाले स्थान पर सावधानीपूर्वक लगाना चाहिए अन्यथा इससे आंखों में जलन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • वैसलीन को गलती से भी निगलना नहीं चाहिए इससे पेट में दर्द, दस्त, गले में जलन, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।
  • कुछ लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है ऐसे लोगों को वैसलीन के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए।

जानें एवोकैडो तेल के फायदे और नुकसान – Avocado Oil Benefits

Share this Article