पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के फायदे ( patanjali divya swasari vati ke fayde ) : पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के फायदे कई होते हैं, पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो डॉक्टर द्वारा पर्चे में दी जाती है। पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी मरीज की आयु, लिंग और उनकी समस्या के अनुसार दी जाती है। पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के फायदे की विस्तृत जानकारी आगे दी गयी है –
पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के घटक
पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी को बनाने के लिए बहुत से प्राकृतिक घटकों का इस्तेमाल किया जाता है। पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के घटक निम्नलिखित है –
- मुलेठी
- मारीच
- काकड़ासिंगी
- रुंदती
- सौंत
- दालचीनी
- छोटा पीपल
- गोदन्ती भस्म
- अकरकरा
- लवंग
- अभ्रक भस्म
- गोदंती भस्म
- मुक्ता शक्ति भस्म
- प्रवाल पिष्टी
- तानन भस्म
- स्फटिक भस्म
- कपर्दक भस्म
पतंजलि दिव्य श्वासारि के सेवन का तरीका
पतंजलि दिव्य श्वासारि का इस्तेमाल केवल वयस्कों के लिए है इसे छोटे बच्चों से दूर रखें। पतंजलि दिव्य श्वासारि का सेवन बाद दूध के साथ खाना खाने के बाद ही करें। इसकी एक से दो गोलियों की मात्रा दिन में दो बार ली जा सकती है।
पतंजलि दिव्य श्वासारि के फायदे ( Benefits of Patanjali Divya Swasari vati in hindi)
- पतंजलि दिव्य श्वासारि खांसी की परेशानी को दूर करने में लाभकारी होती है, ठंड और वायरस की वजह से कई लोगों को खांसी हो जाती है जो एक हफ्ते से लेकर एक दो महीने तक रहती है। अतः रानी से पुरानी खांसी से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का नियमित रूप से सेवन करें इससे खांसी तुरंत ठीक जाएगी।
- पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का सेवन सर्दी और जुकाम से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है, सर्दी- जुकाम वायरस के वजह से होता है जिसमें छींक आना, नाक बहना, नाक बंद होना और कान बंद होने के साथ साथ सिरदर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का सेवन करना लाभकारी होता है।
- पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोगों के लिए अत्यधिक हितकारी माना जाता है, ब्रोंकाइटिस के दौरान श्वासनलियाँ, नाक व फेफड़ों के मध्य हवा के मार्ग में सूजन आ जाती है जो वायरस, धूम्रपान, बैक्टीरिया, धूल के सम्पर्क में रहने से होता है। ब्रोंकाइटिस के रोगियों को नियमित रूप से पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी का सेवन करना चाहिए इससे इनको लाभ होगा।
- पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी के फायदे सिरदर्द से पीड़ित लोगों के लिए होते हैं, अधिक सिरदर्द की परेशानी होने पर पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी खाएं इससे सिरदर्द में राहत मिलती है। इसके अलावा पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी छाती में जकड़न और भारीपन को ठीक करने में मददगार होती है।
- पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी से सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होने के कारण कई लोग बार-बार बीमार पड़ जाते है जिसकी वजह से वे अत्यंत कमजोर और दुबले हो जाते है। शरीर को रोग मुक्त रखने यानि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी का नियमित रूप से सेवन करें इससे फायदा होगा।
- पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी वात और कफ से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने में मददगार है, पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो वात और कफ में सुधार कर कई रोगों से लड़ने में सहायक होते है।
- पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी श्वास से जुड़े रोगों को ठीक करने में सहायक है, श्वास यानि सांस से संबंधी किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए पतंजलि दिव्य श्वासारी वटी का सेवन करें। पतजंलि दिव्य श्वासारी वटी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो श्वास को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।इसके अलावा टीबी के रोगियों के लिए भी पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का सेवन करना हितकारी होता हैं।
पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के नुकसान ( Side effects of Patanjali divya swasari vati in hindi )
- वैसे तो पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के नुकसान नहीं है लेकिन कुछ स्थितियों में इसका सेवन करना हानिकारक हो सकता है।
- नियमित रूप से पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का सेवन न किए जाने पर यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
- धूम्रपान और शराब पीने वाले व्यक्तियों के लिए इस दवा का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है।
- पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के उपयोग से एलर्जी जैसी परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
- किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
सावधानियां –
पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के फायदे की जानकारी होने के साथ-साथ इसके सेवन से पहले कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरुरी हैं। पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का उपयोग खुराक के अनुसार ही करें इसका अधिक इस्तेमाल करने से बचें। गर्भवती महिलाएं पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें। इसके अलावा पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी का सेवन करते समय शराब व धूम्रपान न करें।
जानें पतंजलि आंवला जूस के फायदे – Benefits of Patanjali Amla Juice।