पौरुष कैप्सूल के फायदे और नुकसान, सेवन विधि

5 Min Read
Paurush capsule uses in hindi

Paurush capsule in hindi ( पौरुष कैप्सूल के फायदे और नुकसान ), पौरुष कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे बिना डॉक्टर के पर्चे के इस्तेमाल किया जा सकता है। पौरुष जीवन कैप्सूल कई प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः लिवर संबंधी विकारों के उपचार के लिए किया जाता है। पौरुष कैप्सूल की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है।

पौरुष जीवन कैप्सूल की निर्धारित खुराक के इस्तेमाल से पौरुष कैप्सूल के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। पौरुष कैप्सूल के फायदे और नुकसान व पौरुष कैप्सूल के सेवन का तरीका आदि जानकारी नीचे दी गयी है –

पौरुष जीवन कैप्सूल के घटक | Paurush Jiwan capsule ingredients in hindi

पौरुष कैप्सूल के घटक है –

  • आंवला
  • अश्वगंधा
  • अर्जुन
  • कूर्ची
  • हरीतकी

पौरुष कैप्सूल के सेवन का तरीका | Paurush capsule uses in hindi

  1. पौरुष कैप्सूल के अच्छे परिणामों के लिए पौरुष कैप्सूल की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करना जरुरी होता है।
  2. पौरुष कैप्सूल का उपयोग वयस्क महिला और पुरुष तथा बुजुर्गों के लिए है।
  3. पौरुष कैप्सूल की खुराक खाना खाने के बाद लेनी चाहिए।
  4. पौरुष कैप्सूल की एक बार में एक कैप्सूल को गुनगुने पानी के साथ सेवन करना चाहिए।
  5. पौरुष कैप्सूल की खुराक दिन में लगभग 3 बार ली जा सकती है।
  6. पौरुष कैप्सूल की सेवन अवधि व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार तय की जाती है लेकिन फिर भी पौरुष कैप्सूल की सेवन अवधि लगभग 1 महीने तक तय की जा सकती है।
  7. गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं पौरुष कैप्सूल का सेवन कर सकती है इनके लिए यह सुरक्षित है।

पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे और नुकसान | Paurush Jiwan capsule benefits and side effects in hindi

पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे (Paurush capsule benefits in hindi)

लिवर रोग

पौरुष कैप्सूल के फायदे लिवर रोगों के उपचार के लिए है। त्वचा व आँखों में पीलापन, त्वचा पर खुजली, पेट में दर्द व सूजन, मूत्र के रंग में परिवर्तन, थकान और कमजोरी लिवर रोगों के मुख्य लक्षण है। पौरुष कैप्सूल को लिवर रोगों के इलाज के लिए काफी प्रभावी माना जाता है इसीलिए लिवर रोग होने पर पौरुष कैप्सूल का सेवन करें। पौरुष कैप्सूल लिवर को रोगमुक्त और स्वस्थ्य रखने में सहायक है।

पाचन तंत्र रोग

पाचन तंत्र रोगों के उपचार के लिए पौरुष जीवन कैप्सूल असरदार है। पाचन तंत्र रोग में पाचन प्रणाली के सभी हिस्से शामिल होते है। दस्त, कब्ज, उल्टी, मतली और पेट में जलन व दर्द पाचन तंत्र रोग के मुख्य लक्षण है। पौरुष कैप्सूल पाचन तंत्र के लिए हितकारी है इसीलिए पाचन तंत्र से संबंधित किसी भी रोग होने पर पौरुष कैप्सूल का इस्तेमाल करें। नियमित रूप से पौरुष कैप्सूल की खुराक का सेवन से पाचन तंत्र रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है।

जानें इनडाइजेशन या अपच के आयुर्वेदिक उपचार। 

पोषण में कमी

पोषण में कमी होने पर पौरुष कैप्सूल का सेवन किया जाता है। संतुलित और पौष्टिक भोजन के अभाव में शरीर में पोषण की कमी होने लगती है जिसकी वजह से कई तरह के रोग जन्म लेते है। पौरुष कैप्सूल बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसमें कई पौष्टिक तत्व मौजूद होते है इसीलिए शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर पौरुष कैप्सूल का सेवन करें इससे लाभ होगा।

इम्युनिटी बढ़ाना

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पौरुष जीवन कैप्सूल काफी लाभदायक है। इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होने पर व्यक्ति कई रोगों से जल्द ही घिर जाता है जिसका प्रभाव उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। पौरुष कैप्सूल में पाए जाने वाले तत्व शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में मदद करते है जिससे व्यक्ति रोगमुक्त रहता है।

पौरुष जीवन कैप्सूल के नुकसान (Paurush capsule side effects in hindi)

पौरुष कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके अधिक दुष्प्रभाव नहीं देखे जाते है लेकिन पौरुष कैप्सूल के गतल सेवन या अधिक सेवन से स्वास्थ्य को हानि हो सकती है। पौरुष कैप्सूल के अधिक सेवन से उल्टी, मतली, पेट दर्द जैसी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। बच्चों को पौरुष कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहिए यह बच्चों के लिए हानिकारक है। किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान पौरुष कैप्सूल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Share this Article