सुबह सूरज की रोशनी के लाभ (Benefits of Morning Sunlight)

4 Min Read
सुबह सूरज की रोशनी के लाभ (Benefits of Morning Sunlight)

सुबह सूरज की रोशनी के लाभ ( subah suraj ki roshani ke laabh ) : सूरज की रोशनी व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है। रोजाना सुबह 15 मिनट की धूप अच्छी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, सुबह की धूप की किरणों में नमी के साथ कुछ ऐसे प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं, जो कि शरीर को फायदा पहुंचाते हैं।

सर्दियों में सबसे ज्यादा सुबह की धूप फायदेमंद होती है, जो शरीर को गर्माहट प्रदान करने के साथ त्वचा की एलर्जी को भी दूर करती है। इसके अलावा यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ अनिद्रा व तनाव को भी दूर करती है। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से सुबह सूरज के रोशनी के लाभ के बारे में। benefits of Morning Sunlight in hindi.

सुबह सूरज के रोशनी के लाभ (benefits of Morning Sunlight in hindi)

शरीर को गर्मी प्रदान करने के लिए

सूर्य ऊष्मा का मुख्य स्रोत होने के कारण, सूर्य की रोशनी ठंडे शरीर को गर्माहट प्रदान करने का कार्य करती है जिससे शरीर के अंदर की ठंडक और पित्त की कमी भी दूर होती है यानी पित्त की कमी के कारण होने वाली समस्याएं शरीर के तापमान में कमी दूर हो जाती है।

इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए

सूरज की रोशनी में कुछ ऐसे प्राकृतिक चमत्कारी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाने में मदद करते है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

विटामिन – डी का मुख्य स्रोत

सूरज की रोशनी शरीर को प्राकृतिक रूप से विटामिन-डी प्रदान करती है। विटामिन-डी हड्डियों को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सूर्य की रोशनी से मिलने वाला विटामिन-डी, शरीर में कैल्शियम को अवशोषित करती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाएं रखने में सहायक होती है।

अनिद्रा को दूर करने के लिए

सूरज की रोशनी अनिद्रा की समस्या को दूर करती है क्योंकि धूप का सीधा असर हमारे पीनियल ग्रंथि पर पड़ता है, जो शरीर में मेलाटोनिन नामक हॉर्मोन का निर्माण करती है (मेलाटोनिन एक ऐसा हार्मोन है, जो नींद को नियंत्रित करता है और तनाव को दूर करता है) जिस कारण नींद अच्छी आती हैं।

त्वचा स्वास्थ्य के लिए

सुबह सूरज की रोशनी के लाभ त्वचा स्वास्थ्य के लिए भी होते हैं क्योंकि धूप सेंकने से खून साफ होता है, जिस कारण त्वचा पर एक्जिमा और सोरायसिस जैसी कई त्वचा संबंधी बीमारियां दूर होती हैं। इसके अलावा सूर्य की रोशनी रक्तचाप को कम करने में मदद करती है।

पॉजिटिव हार्मोन के लिए

सूरज की रोशनी शरीर में सेरोटोनिन और एंडोर्फिन हार्मोन को उत्तेजित करती हैं यह दोनों हॉर्मोन आपकी नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में मदद करते हैं जो आपको ऊर्जा प्रदान कर, दृढ़ निश्चयी बनाने में सहायक होते है। इसके अलावा यह शारीरिक दर्द एवं भावनात्मक तनाव को घटते हैं और मूड को अच्छा रखने में सहायक होते है।

कैंसर से बचाव के लिए

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए सूरज की रोशनी के लाभ देखे गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, सूरज की रोशनी में कैंसर से लड़ने वाले प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर के जोखिम को कम करते हैं  और कैंसर से बचाव करने में सहायक होते हैं।

जानें सूरज की रोशनी के फायदे और नुकसान

Share this Article