चमेली के पत्ते के फायदे – Benefits of Jasmine Leaves

5 Min Read
चमेली के पत्ते के फायदे - Benefits of Jasmine Leaves

चमेली के पत्ते के फायदे ( chameli ke patte ke fayde ) : चमेली एक गुणकारी एवं लाभकारी फूल का पौधा हैं, जिसके कई फायदे होते हैं। चमेली के फूल सफेद रंग के होते है, जो अपनी मनमोहक खुशबू के कारण जाने जाते हैं। चमेली को अंग्रेजी में जैस्मिन JASMINE कहा जाता है। इसके अलावा चमेली फूल को रात की रानी के नाम से भी जाना जाता हैं।

चमेली की मनमोहक खुशबू के कारण, चमेली का उपयोग इत्र, परफ्यूम और साबुन आदि बनाने के लिए भी किया जाता है। चमेली फूल अपनी मनमोहक खुशबू के साथ अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता हैं। चमेली के फूल, पत्ते तथा जड़ तीनों का ही औषधीय रूप में उपयोग किया जाता हैं।

दरअसल चमेली के फूल, पत्ते और जड़ में पाए जाने वाले औषधीय गुण, कई शारीरिक समस्याओं को दूर कर, शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से चमेली के पत्ते के फायदे के बारे में।

चमेली के पत्ते के फायदे ( Benefits of Jasmine Leaves in hindi )

  • अगर आपके पेट में कीड़े हो गए हैं, तो आप घरेलू उपचार के रूप में चमेली के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप चमेली के 10 ग्राम पत्तों को पीसकर रस निकाल लें और अब इस रस का सेवन कुछ दिनों तक नियमित रूप से करें। दरअसल चमेली के पत्तों के रस का सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।
  • दाद, खाज और खुजली की समस्या होने पर, चमेली के पत्तों को पीसकर लेप बना लें और इस लेप को दाद, खाज और खुजली वाले प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इस लेप को लगाने से दाद, खाज और खुजली रोग का निवारण होता है।
  • उल्टी की समस्या के दौरान, 10 ग्राम चमेली के पत्तों के रस में 2 ग्राम काली मिर्च पाउडर को मिलाकर एक साथ सेवन करें। इस मिश्रण का सेवन करने से उल्टी आनी बंद हो जाती है।
  • मुंह में होने वाले छालों को ठीक करने के लिए आप, चमेली के पत्तों को धोकर मुंह में रखकर पान की तरह चबाएं। चमेली के पत्तों को चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा चमेली के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो मुंह में दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर, मुंह की दुर्गंध को दूर करने में सहायक होते हैं।
  • मसूड़ों में होने वाली दर्द और सूजन को दूर करने के लिए आप चमेली के पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें और अब इस काढ़े से दिन में कई बार गरारा करें। इस प्रक्रिया को करने से मसूड़ों में होने वाले दर्द और सूजन में जल्द आराम मिलता हैं। इसके अलावा चमेली के पत्तों के काढ़े से घाव को धोने से घाव ठीक हो जाता है।
  • मूत्र से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप चमेली के पत्तों के रस का सेवन करें। दरअसल चमेली के पत्तों के रस का नियमित सेवन करने से मूत्र रोग में फ़ायदा मिलता है। इसके अलावा चमेली के पत्तों को पीसकर, इसका ताजा रस फटी हुई एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियाँ ठीक हो जाती हैं।
  • सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप, चमेली के पत्तों को पीस लें और इसके रस की 2 से 3 बूंद नाक में डालें। इससे सिर दर्द में जल्द आराम मिलता है। इसके अलावा चमेली के पत्तों को पीसकर लेप बना लें और इस लेप को आप माथे पर लगाएं। इस लेप को लगाने से भी सिर दर्द में आराम मिलता हैं।

जानें कस्तूरी क्या काम आती है ? कस्तूरी के फायदे

Share this Article