पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे – Benefits of Panch Tulsi Drops

6 Min Read
पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे - Benefits of Panch Tulsi Drops

पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे ( panch tulsi drops ke fayde ) : पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे कई हैं, तुलसी एक आयुर्वेदिक पौधा है जिसका एक विशेष महत्व है। तुलसी में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जिसका कई प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। पंच तुलसी ड्रॉप्स की तासीर गर्म होती है जिसके कारण सर्दियों के दिनों में इसका अधिक उपयोग किया जाता है।

तुलसी की पत्तियों में कई प्रकार के विटामिन एवं जरूरी खनिज पाए जाते हैं जिसकी मदद से शरीर को स्वस्थ रखने में आसानी होती है। तुलसी पंच ड्रॉप्स एक प्राकृतिक उत्पाद है जिसका इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है।

तुलसी पंच ड्रॉप्स को पांच अलग-अलग प्रकार की तुलसी की मदद से बनाया जाता है जिसमें बिस्वा तुलसी, नींबू तुलसी, मरुआ तुलसी, राम तुलसी एवं काला तुलसी का उपयोग किया जाता है।

तुलसी के प्रकार

प्रकृति में कई प्रकार के तुलसी पाए जाते हैं जैसे हरी तुलसी (राम तुलसी), काला तुलसी (कृष्ण तुलसी), मरुआ तुलसी, बिस्वा तुलसी, नींबू तुलसी आदि।

पंच तुलसी ड्रॉप्स में पाए जाने वाले पोषक तत्व

पांच तुलसी ड्रॉप्स में विटामिन सी, आयरन, जिंक, कैल्शियम, सिट्रिक एसिड, मैलिक एसिड, क्लोरोफिल आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

जानें तुलसी के फायदे और नुकसान – Basil (Tulsi)

पंच तुलसी ड्रॉप्स के उपयोग का तरीका

पांच तुलसी ड्रॉप्स की 5-10 बूंदों को एक गिलास पानी में मिलाकर, रस में मिलाकर एवं चाय में डालकर सेवन किया जा सकता है।

पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे (Benefits of Panch Tulsi Drops in hindi)

  • पंच तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है जिससे कई प्रकार की बीमारियों एवं संक्रमण के खतरों से बचा जा सकता है। पंच तुलसी ड्रॉप्स में जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक एवं कवकनाशी गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती मिलती है। पांच तुलसी ड्रॉप्स का नियमित रूप से सेवन करने से कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को बहुत फायदा मिलता है।
  • पंच तुलसी ड्रॉप्स के उपयोग से खांसी, सर्दी-जुकाम एवं गले की खराश की समस्या से छुटकारा मिलता है। पंच तुलसी ड्रॉप्स में पाए जाने वाले आयुर्वेदिक गुणों की मदद से कफ को पतला करने में मदद मिलती है जिससे खांसी एवं सर्दी की समस्या से राहत मिलती है।
  • पंच तुलसी ड्रॉप्स का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से तनाव एवं अवसाद की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। एक शोध के अनुसार, पंच तुलसी ड्रॉप्स में एंटी-डिप्रेसेंट एवं एंटी-एंग्जायटी जैसे प्रभाव पाए जाते हैं जिसकी मदद से अवसाद एवं तनाव की समस्या से राहत मिलती है।
  • पंच तुलसी ड्रॉप्स के इस्तेमाल से आंखों की सेहत पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पंच तुलसी ड्रॉप्स में एंटी-बैक्टीरियल एवं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिससे आंखों से संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा, पंच तुलसी ड्रॉप्स के उपयोग से आंख संबंधी संक्रमण के खतरों से भी बचा जा सकता है।
  • पंच तुलसी ड्रॉप्स के उपयोग से मधुमेह जैसी बीमारी के लक्षण को कम करने में आसानी होती है। पंच तुलसी ड्रॉप्स में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से रक्त में इंसुलिन की मात्रा में वृद्धि होती है जिससे रक्त शर्करा को कम करने में बहुत मदद मिलती है। मधुमेह के रोगियों को पंच तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने से बहुत फायदा मिल सकता है।

जानें पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे

  • पंच तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने से मस्तिष्क की कार्य प्रणाली सुचारू रूप से कार्य करती है जिससे दिमागी बीमारी के खतरों को कम करने में आसानी होती है। पंच तुलसी ड्रॉप्स में एंटी-डिप्रेसेंट गुण पाए जाते हैं जिससे दिमाग की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और साथ ही दिमाग को शांति भी मिलती है।
  • पंच तुलसी ड्रॉप्स का नियमित रूप से सेवन करने से उच्च रक्तचाप की समस्या से छुटकारा मिलता है। दरअसल, पंच तुलसी ड्रॉप्स एंडोथेलिन एंजाइम (endothelin enzyme) पर बेहद सकारात्मक प्रभाव डालता है जिसकी मदद से शरीर में रक्तचाप का स्तर नियंत्रित रहता है। उच्च रक्तचाप की समस्या से जूझ रहे लोगों को पंच तुलसी ड्रॉप्स के इस्तेमाल से बहुत फायदा मिलता है।
  • पंच तुलसी ड्रॉप्स के इस्तेमाल से त्वचा संबंधी संक्रमण के खतरों से बचाव किया जा सकता है। पंच तुलसी ड्रॉप्स में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से त्वचा पर खुजली, कील मुहांसों, डार्क सर्कल्स एवं झाइयों की समस्या से राहत मिलती है। इसके अलावा, पंच तुलसी ड्रॉप्स को नींबू के रस के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से कुष्ठ रोग की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

जानें डाबर तुलसी ड्रॉप्स के फायदे – इम्युनिटी बूस्टर

Share this Article