Paracetamol Tablets Uses In Hindi

5 Min Read
Paracetamol Tablets Uses In Hindi

Paracetamol tablets uses in hindi : पेरासिटामोल टेबलेट्स के उपयोग, Paracetamol एक प्रकार की दवाई है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः बुखार, सिरदर्द, दर्द आदि के लिए किया जाता है। डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली यह दवा रोगी की जांच करके उनकी समस्याओं के अनुसार ही दी जाती है। Paracetamol tablets आयु और लिंग के अनुसार दी जाने वाली दवा है जिसका पूरा कोर्स करना बेहद जरूरी होता है।

  • किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पूर्व उसकी एक्सपायरी डेट देखना न भूलें।

पेरासिटामोल टेबलेट्स के फायदे और उपयोग (Paracetamol tablets benefits and uses in hindi)

  • Paracetamol tablets शरीर में बुखार और दर्द को कम करने में मदद करती है, बुखार की समस्या को ठीक करने के लिए paracetamol tablets बेहद असरदार होती है यह बुखार को दूर करके सिरदर्द और बदन दर्द को दूर करने में मदद करती है। paracetamol tablet में ऐसे गुण पाए जाते है जो वायरल से आने वाले बुखार को ठीक करने में बेहद मददगार होती है।
  • Paracetamol tablets दांत दर्द को कम करने में बहुत मददगार होती है, दांत दर्द को कम करने के लिए paracetamol tablets बेहद सहायक होती है। इसके अलावा मांसपेशियों का दर्द और हाथ-पैरों में होने वाले सामान्य दर्द को ठीक करने के लिए भी paracetamol tablets का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है।
  • Paracetamol tablets का गर्भावस्था में होने वाले दर्द को दूर करने में सहायक होती है, गर्भावस्था के दौरान सिरदर्द, ब्रेस्ट में दर्द, ऐंठन, पेडू में दर्द और कमर की दर्द को कम करने के लिए paracetamol tablets का इस्तेमाल किया जा सकता है। परंतु ध्यान रखें गर्भावस्था के दौरान paracetamol tablets का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाएं paracetamol tablets का इस्तेमाल कर सकती हैं।

जानें Cheston Cold Tablet के उपयोग – Cheston Cold Tablet uses in hindi

  • Paracetamol tablets का इस्तेमाल गठिया के रोगियों के लिए भी हितकारी होती है, गठिया रोग के दौरान सूजन और जोड़ो के दर्द से छुटकारा पाने के लिए paracetamol tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा माइग्रेन की समस्या को दूर करने के लिए भी paracetamol tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Paracetamol tablet डेंगू के रोगियों के लिए काफी कारगर होती है, डेंगू में आने वाले बुखार और दर्द की समस्या को दूर करने के लिए paracetamol tablet का इस्तेमाल करना बेहद लाभदायक होता है। डेंगू के रोगियों को paracetamol tablet का इस्तेमाल  डॉक्टर की सलाह लेकर ही करना चाहिए।
  • Paracetamol tablet मलेरिया के रोगियों के लिए लाभदायक होती है, मलेरिया के दौरान आने वाले बुखार और दर्द की समस्या को खत्म करने के लिए paracetamol tablet का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा चिकनगुनिया के दौरान भी paracetamol tablet का इस्तेमाल करना बेहद लाभदायक होता है।
  • Paracetamol tablet का इस्तेमाल साइटिका, स्लिप डिस्क, मोंच का दर्द, वृषण में सूजन, एड़ी, कलाई, पैरों और कमर के दर्द को कम करने में मदद करता है। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर की सलाह पर paracetamol tablet का इस्तेमाल करें।

जानें Zandu Nityam Tablet uses in Hindi – झंडू नित्यम टैबलेट

पेरासिटामोल टेबलेट के नुकसान (Losses of Paracetamol tablets in hindi)

  1. Paracetamol tablet का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है और दवाई लेने से पहले एक्सपायरी डेट देखना बेहद जरूरी होता है।
  2. Paracetamol tablet का इस्तेमाल करना लिवर रोगियों के लिए हानिकारक होता है। इसलिए लिवर के रोगियों को पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  3. Paracetamol tablet का इस्तेमाल करना हृदय के रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसके अलावा गुर्दे के रोगियों और ड्रग एलर्जी इस समस्या के प्रमुख उदाहरणों में से एक है जिनमें paracetamol tablet का इस्तेमाल करना नुकसानदायक होता है।

जानें Combiflam Tablet Uses In Hindi – कॉम्बीफ्लेम टैबलेट के उपयोग

Share this Article