Unienzyme tablet uses in hindi – युनिएंजाइम टैबलेट का उपयोग

5 Min Read
Unienzyme tablet uses in hindi - युनिएंजाइम टैबलेट का उपयोग

unienzyme tablet uses in hindi ( युनिएंजाइम टैबलेट का उपयोग ) : युनिएंजाइम टैबलेट का उपयोग ( unienzyme tablet uses in hindi ) में युनिएंजाइम टैबलेट से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल है। युनिएंजाइम टैबलेट एक दवा है जिसे बिना डॉक्टर के पर्चे के भी उपयोग में लाया जा सकता है। युनिएंजाइम टैबलेट कई घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

युनिएंजाइम टैबलेट की उचित खुराक का इस्तेमाल करना जरुरी होता है तथा इसकी खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। unienzyme tablet uses in hindi युनिएंजाइम टैबलेट पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

युनिएंजाइम टैबलेट के घटक

युनिएंजाइम टैबलेट के घटक है –

  • पपेन
  • डायस्टेज
  • चारकोल

युनिएंजाइम टैबलेट की सेवन विधि ( unienzyme tablet dose in hindi )

युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग (unienzyme tablet uses in hindi) से पहले युनिएंजाइम टैबलेट की सेवन विधि (unienzyme tablet dose) जानना जरुरी है। युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर से जानकारी अवश्य लें। युनिएंजाइम टैबलेट की खुराक खाना खाने के बाद दिन में दो बार पानी के साथ ली जाती है, युनिएंजाइम टैबलेट की सेवन विधि, अवधि और मात्रा की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग ( unienzyme tablet uses in hindi )

अपच

युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग ( unienzyme tablet uses in hindi ) अपच की परेशानी को दूर करने के लिए है। अपच को बदहजमी भी कहा जाता है जिसमें आमतौर पर पेट फूलना, खट्टी डकारें आना और मतली जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। युनिएंजाइम टैबलेट की नियमित खुराक के सेवन से अपच को ठीक किया जा सकता, अपच से परेशान व्यक्तियों को युनिएंजाइम टैबलेट का सेवन करना चाहिए।

पेट की गैस

पेट में गैस होने पर युनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है। पेट फूलना, सीने में दर्द और चुभन ये सभी पेट में गैस की सामान्य समस्याएं है जिनसे छुटकारा पाने के लिए युनिएंजाइम टैबलेट कारगर मानी जाती है। युनिएंजाइम टैबलेट के सेवन से पेट की गैस ठीक हो जाती है।

आंतो के रोग

युनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल आंतो से जुड़े रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। आंतो से संबंधित रोगों के बहुत से कारण होते है जिन्हें ठीक करने के लिए युनिएंजाइम टैबलेट के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग से आँतों के रोगों को दूर किया जा सकता है।

एसिडिटी

एसिडिटी के उपचार के लिए युनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। एसिडिटी में पेट सूजन, मतली और उल्टी जैसा महसूस होता है जिस वजह से व्यक्ति कोई भी काम ठीक से करने में सक्षम नहीं हो पाता है। युनिएंजाइम टैबलेट की खुराक के सेवन से एसिडिटी से निजात पाया जा सकता है।

कोलेस्ट्रॉल

युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग से कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित किया जा सकता है। शरीर में उपस्थित बेड कोलेस्ट्रॉल कई शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों का कारण बनता है। युनिएंजाइम टैबलेट शरीर में मौजूद बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने तथा गुड कोलेस्ट्रॉल को बनाए रखने में मदद करता है। नियमित रूप से युनिएंजाइम टैबलेट का सेवन करके कोलेस्ट्रॉल की समस्या को खत्म किया जा सकता है।

जानें Aciloc 150 tablet uses in hindi | एसीलॉक 150 टैबलेट उपयोग, लाभ, खुराक

युनिएंजाइम टैबलेट के नुकसान ( unienzyme tablet uses and side effects in hindi )

  • युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग जानने के साथ युनिएंजाइम टैबलेट के नुकसान (unienzyme tablet uses and side effects in hindi ) भी अवश्य जान लें।
  • युनिएंजाइम टैबलेट की निर्धारित खुराक का उपयोग करें इसका आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से कब्ज, बार-बार पेशाब आना, काला रंग का मल, मतली और त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
  • गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को युनिएंजाइम टैबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • युनिएंजाइम टैबलेट के नुकसान से बचने के लिए निर्धारित खुराक और सही समय पर दवा लेना जरुरी होता है। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान युनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग से पूर्व डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Share this Article