भैंस के दूध के फायदे और नुकसान – Buffalo Milk

5 Min Read
भैंस के दूध के फायदे और नुकसान

भैंस के दूध के फायदे और नुकसान ( bhains ke dudh ke fayde or nuksan ) : भैंस के दूध के फायदे और नुकसान कई होते हैं। भैंस का दूध एक लोकप्रिय दूध है, जिसका उपयोग प्राथमिक आहार के रूप में किया जाता है। भैंस का दूध गाढ़ा और क्रीमी होता है, जो पीने में बहुत ही स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर होता है। भैंस के दूध से दही, घी ,खोया और पनीर आदि आसानी से बनाया जा सकता है।

भैंस के दूध के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of buffalo milk)

भैंस के दूध में विटामिन ए, कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन और फास्फोरस जैसे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य लाभों जैसे हृदय की रक्षा, कम रक्तचाप, रक्त परिसंचरण, प्रतिरोधक क्षमता, मजबूत हड्डियों के निर्माण और शरीर विकास को बढ़ावा देने में सहायक होते है।

भैंस के दूध के फायदे (Benefits of buffalo milk in hindi)

हड्डियों को मजबूत बनाये रखने के लिए – शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियां कमजोर होने लगती है। भैंस के दूध में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पायी जाती है। हड्डियों को मजबूत बनाये रखने के लिए कैल्शियम एक प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है। इसलिए भैंस के दूध का सेवन हड्डियों को मजबूत बनाये रखने के लिए सहायक होता है।

शारीरिक विकास के लिए – शारीरिक विकास के लिए भैंस के दूध का सेवन लाभदायक होता है। भैंस के दूध में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पायी जाती है। लगभग सभी शारीरिक प्रक्रियाओं के विकास के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है। भैंस का दूध शरीर को प्रोटीन प्रदान करने के साथ कई ऐसे पोषक तत्व प्रदान करता है, जो शारीरिक विकास में सहायक होते है।

हृदय स्वास्थ्य के लिए – हृदय रोगियों के लिए भैंस के दूध का सेवन फायदेमंद होता है। भैंस के दूध में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने के कारण, यह हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। हृदय से जुड़े रोग जैसे दिल के दौरे, एथोरोसलेरोसिस और स्ट्रोक के ख़तरे को कम करने के लिए भैंस के दूध का सेवन लाभदायक होता है।

प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाये रखने के लिए- भैंस के दूध में मौजूद विटामिन-ए और विटामिन-सी, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाये रखने में सहायक होते है। विटामिन ए और सी शरीर में एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करते है। जो शरीर में हानिकारक तत्वों को नष्ट कर, कई बीमारियों से बचाव करने में सहायक होते है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाये रखने में सहायक होते है।

रक्तचाप को सामान्य रखने लिए – रक्तचाप को कम करने के लिए भैंस के दूध का सेवन लाभदायक होता है। भैंस के दूध में मौजूद पोटेशियम, एक वोसोडिलेटर के रूप में कार्य करता है, जो रक्त चाप को कम करने के साथ रक्त वाहिकाओं और धमियों में होने वाली रुकावट को दूर करने में मदद करता है और अन्य कोरोनरी (धमिनयों से जुड़ी बीमारियों ) के विकास को रोकने में सहायक होता है।

वजन को बढ़ाने के लिए – जो लोग अपने कम या घटते वजन से परेशान है, उन लोगों के लिए भैंस के दूध का सेवन फायदेमंद हो सकता है। भैंस के दूध में फैट की अधिक मात्रा पायी जाती है, जो वजन को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

जानें 7 दूध और कच्चा अंडा खाने के फायदे – हड्डी, मस्तिष्क, दांतों, खून के लिए लाभदायक

भैंस के दूध के नुकसान (Loss of buffalo milk in hindi)

  • कुछ संवेदनशील लोगों को दूध सी एलर्जी होती है। ऐसे में उन लोगों को भैंस के दूध के सेवन से बचना चाहिए।
  • बढ़ते वजन की समस्या से परेशान लोगों को, भैंस के दूध के अत्यधिक सेवन से बचना चाहिए क्योंकि भैंस के दूध में अधिक मात्रा में फैट पाया जाता है, जो वजन को और बढ़ा सकता है।

जानें हल्दी दूध के फायदे और नुकसान – Turmeric Milk Benefits

Share this Article