दूध और कच्चा अंडा खाने के फायदे : जानें 7 दूध और कच्चा अंडा खाने के फायदे, दूध और अंडा हमारे हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। दूध और कच्चे अंडे में, कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, सेलेनियम और विटामिन ए व डी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। अंडे को दूध में मिलाकर पीने के फायदे या कच्चा अंडा और दूध के फायदे कई होते हैं।
अंडा दूध के फायदे ( anda doodh ke fayde ) – दूध में कच्चा अंडा डालकर पीने से यह एक शक्तिशाली मिश्रण बन जाता है। जो शरीर में प्रोटीन, जिंक, आयरन और विटामिन डी की मात्रा को काफी बढ़ा देता है और कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।
दूध और कच्चा अंडा खाने के फायदे ( Benefits of eating Milk and Raw Egg in hindi )
1. हड्डियों को मजबूत बनाये रखने के लिए – कच्चा अंडा दूध में मिलाकर पीने के फायदे, कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। हड्डियों को मजबूत बनाये रखने के लिए दूध व अंडे का सेवन करना फायदेमंद होता है क्योंकि दूध और कच्चे अंडे में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाये रखने में सहायक होता है। अंडे में विटामिन डी पाया जाता है, जो रक्त में कैल्शियम के स्तर को सामान्य रखने में मदद करता है।
2. मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए – दूध अंडा खाने के फायदे – दूध और कच्चे अंडे का सेवन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। दूध और कच्चे अंडे में मौजूद विटामिन बी 12, दिमाग को तेज़ करने में मदद करता है और अंडे में पाए जाने वाला कोलीन मस्तिष्क स्वास्थ्य को सामान्य रखने में मदद करता है। मस्तिष्क कोशिका झिल्ली की संरचना को बनाये रखने के लिए, शरीर में कोलीन की उचित मात्रा सहायक होती है। दिमाग की क्षमता को बढ़ाने के लिए दूध में कच्चा अंडा डालकर पीना चाहिए।
3. दांतों की समस्याओं को दूर करने के लिए – दांतों को मजबूत बनाये रखने के लिए, कच्चे अंडे और दूध का सेवन करना लाभदायक होता है क्योंकि अंडे और दूध में कैल्शियम पाया जाता है, जो दांतों के लिए प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है। दूध इनेमल की सतह की रक्षा करने में सहायक होता है, जो दांतों और मसूड़ों में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
4. खून की कमी को पूरा करने के लिए – कच्चा अंडा और दूध के फायदे, शरीर में होने वाली खून की कमी को पूरा करने के लिए दूध और कच्चे अंडे का सेवन करना फायदेमंद होता है। शरीर में खून की कमी होने पर एनीमिया से प्रभावित लोगों में हीमोग्लोबिन स्तर पर प्रभाव पड़ता है। हीमोग्लोबिन शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य करता है। दूध और कच्चे अंडे में मौजूद आयरन खून की कमी को पूरा कर, एनीमिया से बचाव करने में सहायक होता है।
5. लम्बे और मजबूत बालों के लिए – बालों को मजबूत और लम्बा बनाने के लिए दूध और कच्चे अंडे का सेवन लाभदायक होता है क्योंकि अंडे और दूध में मौजूद कैल्शियम के साथ एन्टीऑक्सडेंट, खनिज और विटामिनों की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो बालों को मजबूत और लम्बा बनाने में मदद करती है। रोजाना रात को एक गिलास दूध में कच्चा अंडा डालकर पीने से, यह बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को तेजी से बढ़ाने में सहायक होता है।
6. आंखों के स्वास्थ्य के लिए – आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए विटामिन ए, प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है और अंडे में विटामिन ए पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने के साथ उनको स्वस्थ बनाये रखने में सहायक होता है। आंखों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित रूप से, रोजाना आहार में अंडे और दूध का सेवन कर सकते है।
7. कैंसर से बचाव के लिए – कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए, दूध और कच्चे अंडे का सेवन फायदेमंद हो सकता है। अंडे और दूध में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते है, जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकने में सहायक होते है और कैंसर से बचाव करते है। कैंसर से बचाव के लिए, आहार में दूध व अंडे का सेवन कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें –
- हल्दी दूध के फायदे और नुकसान – Turmeric Milk Benefits
- 10 बकरी के दूध के फायदे और 3 नुकसान – Goat Milk Benefits
- गाय के दूध के फायदे और नुकसान – Benefits Cow’s milk
- लहसुन और दूध के फायदे और नुकसान – Garlic and Milk
- भुने चने और दूध के फायदे (Benefits of Gram and Milk)
- सेब और दूध के फायदे (Apple and Milk benefits)