Cremaffin uses in hindi – उपयोग, फायदे और नुकसान

4 Min Read
Cremaffin uses in hindi - उपयोग, फायदे और नुकसान

cremaffin uses in hindi : cremaffin uses in hindi में cremaffin से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। cremaffin एक दवा है जिसे डॉक्टर की सलाह पर लिया जाता है। cremaffin सिरप, टैबलेट, लिक्विड, सस्पेंशन के रूप में उपलब्ध है जिसका उपयोग मुख्यतः कब्ज के इलाज के लिए किया जाता है। cremaffin की निर्धारित खुराक का उपयोग करना आवश्यक होता है, इसकी खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। cremaffin uses in hindi की विस्तार से जानकारी नीचे दी गयी है –

cremaffin के उपयोग (cremaffin uses in hindi)

cremaffin के फायदे जानने से पहले cremaffin के उपयोग (cremaffin uses in hindi) जान लें। cremaffin बच्चे (2 से 12 वर्ष), किशोरों (13 से 18 वर्ष), वयस्क एवं बुजुर्गों के लिए है। cremaffin को बच्चों के लिए 10ml, किशोरो के लिए 15ml, वयस्क एवं बुजुर्गों के लिए 30ml की मात्रा का उपयोग करना चाहिए। बच्चों के लिए cremaffin की सिरप का इस्तेमाल करें इससे बच्चों को सेवन करने में मदद मिलती है। cremaffin की खुराक दिन में किसी भी समय दिन में 1 बार लिया जाना चाहिए तथा डॉक्टर के द्वारा cremaffin के उपयोग की अवधि निर्धारित की जाती है।

cremaffin के फायदे ( cremaffin benefits in hindi )

कब्ज

cremaffin के फायदे कब्ज की परेशानी को दूर करने के लिए है। कब्ज पेट संबंधी एक सामान्य समस्या है जिसमें सामान्यतः मल त्याग की समस्या देखी जा सकती है। कब्ज के दौरान पेट में दर्द, सूजन, मुँह से बदबू जैसी परेशानियां भी देखी जा सकती है। cremaffin का उपयोग कब्ज को ठीक करने के लिए किया जाता है।

हर्निया

हर्निया के उपचार के लिए cremaffin काफी फायदेमंद मानी जाती है। हर्निया मांसपेशी या ऊतक में छेद से अंदर का हिस्सा उभरकर बाहर आने लगता है जिसमें दर्द, ऐंठन और ढीलापन होने लगता है। cremaffin के उपयोग की सलाह हर्निया के इलाज के लिए दी जाती है। हर्निया से पीड़ित रोगियों को cremaffin की खुराक का इस्तेमाल करना चाहिए इससे लाभ होगा।

पेट को साफ़ 

cremaffin के फायदे पेट को साफ़ करने में है। पेट साफ़ न होने का कारण कब्ज, मतली, उल्टी, पेट सूखना जैसे कारण हो सकते है। cremaffin का उपयोग पेट को साफ़ रखने के लिए किया जा सकता है। cremaffin की निर्धारित खुराक के सेवन से मल नरम होने में मदद मिलती है जिससे पेट जल्द ही साफ़ हो जाता है।

जानें पेट साफ न होने के कारण और उपाय

cremaffin के नुकसान (cremaffin side effects in hindi)

  • cremaffin uses in hindi और cremaffin benefits in hindi जानने के साथ cremaffin side effects in hindi भी अवश्य जानें।
  • cremaffin की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है अधूरी खुराक का सेवन करने से रोग जल्द ठीक नहीं होता है।
  • cremaffin का आवश्यकता से अधिक उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। cremaffin के गलत इस्तेमाल से दस्त, पेट में दर्द, पेशाब, प्यास लगना, मुंह सूखना, मल में खून जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
  • गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को cremaffin का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा किडनी, लीवर और हृदय के रोगियों को भी cremaffin का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
  • किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान cremaffin का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Author Profile

Sumit Raghav
Sumit Raghav
I'm, your guide through the fascinating worlds of entertainment and health. With a passion for staying in-the-know about the latest happenings in the entertainment industry and a dedication to promoting well-being, I bring you a unique blend of articles that are both informative and entertaining.

Share this Article