Dabur Mahanarayan oil uses in hindi – डाबर महानारायण तेल

5 Min Read
Dabur Mahanarayan oil uses in hindi - डाबर महानारायण तेल

Dabur mahanarayan oil uses in hindi ( डाबर महानारायण आयल के उपयोग ) : Dabur mahanarayan oil uses in hindi में डाबर महानारायण आयल के विषय में सभी जानकारियां शामिल है। डाबर महानारायण तेल एक आयुर्वेदिक दवा है जो बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित है। डाबर महानारायण तेल का उपयोग मुख्यतः जोड़ो के दर्द के उपचार के लिए किया जाता है।

डाबर महानारायण आयल की उचित खुराक का इस्तेमाल करना जरूरी होता है इसके अलावा डाबर महानारायण आयल का उपयोग व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है। Dabur mahanarayan oil uses in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

डाबर महानारायण आयल के घटक

डाबर महानारायण आयल के घटक है –

  • हल्दी
  • बाला
  • कपूर
  • बृहती
  • समुद्री नमक
  • तिल का तेल

डाबर महानारायण आयल का उपयोग ( Dabur mahanarayan oil uses in hindi )

डाबर महानारायण आयल की निर्धारित खुराक का उपयोग करना आवश्यक होता है। डाबर महानारायण आयल वयस्क और बुजुर्गों के लिए है। डाबर महानारायण आयल केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसे त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है। डाबर महानारायण आयल की पर्याप्त मात्रा हाथों में लें और हाथों से प्रभावित भाग की हल्के हाथों से मालिश करें। दिन में केवल एक बार डाबर महानारायण आयल का इस्तेमाल करें, डाबर महानारायण आयल का कोर्स लम्बे समय तक चल सकता है।

डाबर महानारायण आयल के फायदे ( Benefits of Dabur Mahanarayan oil in hindi )

  • डाबर महानारायण आयल का उपयोग जोड़ो के दर्द के इलाज के लिए किया जाता है, जोड़ो में दर्द होने के सामान्य कारण गठिया, संक्रमण और चोट लगना है। जोड़ों में दर्द के दौरान जोड़ो में तेज दर्द, अकड़न और ऐंठन उत्पन्न होता है। डाबर महानारायण आयल के उपयोग से जोड़ो के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • गठिया के रोगियों के लिए डाबर महानारायण आयल लाभकारी होता है, गठिया को अर्थराइटिस भी कहा जाता है। जोड़ो में दर्द, जकड़न के साथ सूजन आना गठिया के सामान्य लक्षण है। डाबर महानारायण आयल का उपयोग गठिया में होने वाले जोड़ो के दर्द के साथ-साथ सूजन को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। गठिया रोग में डाबर महानारायण आयल की नियमित रूप से मालिश करने से लाभ होता है।
  • डाबर महानारायण आयल मांसपेशियों के दर्द को ठीक करने में सहायक है, शारीरिक गतिविधियों में कम संलग्न रहने वाले व्यक्ति मांसपेशियों के दर्द से अधिक पीड़ित रहते है। मांसपेशियों में दर्द के दौरान मांसपेशियों की कार्यक्षमता में कमी आ जाती है। डाबर महानारायण आयल के इस्तेमाल से मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम समय में दूर किया जा सकता है।
  • गाउड की समस्या को दूर करने में डाबर महानारायण आयल बेहद फायदेमंद होता है, गाउड रक्त में यूरिक एसिड में अधिकता के कारण होता है जो ज्यादातर पैर के अंगूठे के जोड़ो को प्रभावित करता है। डाबर महानारायण आयल से प्रभावित भाग की मालिश करने से गाउड की समस्या ठीक हो जाती है।
  • डाबर महानारायण आयल के फायदे रूमेटाइड अर्थराइटिस के मरीजों के लिए लाभदायक है, रूमेटाइड अर्थराइटिस शरीर के जोड़ो को प्रभावित करता है जिसमें शरीर के जोड़ो में दर्द, अकड़न, सूजन और लालिमा जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। डाबर महानारायण आयल लेकर इससे प्रभावित हिस्से की अच्छी तरह हल्के हाथों से मालिश करें इससे काफी फायदा होगा।

जानें डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग – Dabur Dhatupaushtik Churna

डाबर महानारायण आयल के नुकसान ( Harms of Dabur Mahanarayan oil in hindi )

डाबर महानारायण आयल के फायदे (Dabur mahanarayan oil uses in hindi) होने के साथ डाबर महानारायण आयल के कुछ नुकसान भी देखे जा सकते है। डाबर महानारायण आयल का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से यह शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। डाबर महानारायण आयल की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज दौरान डाबर महानारायण आयल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Share this Article