गति के लिए ब्रेक का महत्व – शिक्षादायक कहानी

5 Min Read
गति के लिए ब्रेक का महत्व - शिक्षादायक कहानी

शिक्षादायक कहानी, युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी “गति के लिए ब्रेक का महत्व – शिक्षादायक कहानी” आज हम आपको बताने जा रहे हैं। गति के लिए ब्रेक का महत्व एक शिक्षादायक कहानी, ज्ञान दायक कहानी, विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक कहानी और सफलता के लिए प्रेरक कहानी (story motivational hindi) है।

गति के लिए ब्रेक का महत्व

एक बार की बात है एक क्लास में टीचर आये और उन्होंने देखा कि दिन भर की पढाई से बच्चे आज कुछ ज्यादा  ही थके हुए से नजर आ रहे हैं तो आज क्यों न पढाई के अलावा कुछ और बात की जाये। टीचर ने बच्चों से कहा की ठीक है आज कोई पढ़ाई नहीं होगी यह सुन बच्चे खुशी से झूम उठे और उन बच्चों में से एक बच्चा बोला तो पढ़ाई नहीं होगी तो क्या होगा?

इस पर टीचर ने बच्चों से कहा कि मैं आपसे एक सवाल पूछूंगा और देखते हैं आप सब उसका क्या जवाब देते हैं। यह सुन बच्चे दुविधा में पड़ गए कि पढ़ा नहीं रहे तो क्या हुआ टेस्ट तो ले रहे हैं यह कौन सा अच्छा हुआ।

बच्चों की उतरी शकल देख टीचर बोले घबराओ नहीं पढाई का सवाल नहीं है तो सवाल यह है कि “बताओ बच्चों कार में ब्रेक क्यों दी जाती हैं ?” तसल्ली से सोच लो और फिर मुझे जवाब दो।

अब पहला स्टूडेंट बोला “गाड़ी में ब्रेक उसकी स्पीड कम करने के लिए दी जाती है।”

दूसरा बोला “गाड़ी रोकने के लिए गाड़ी में ब्रेक दी जाती है।”

तीसरा बोला “गाड़ी की स्पीड ज्यादा न बढ़ जाये इसलिए ब्रेक दी जाती है।”

चौथा बोला “कार की औसत गति नियंत्रित करने के लिए।”

पांचवा बोला “कार का एवरेज मेंटेन करने के लिए।”

छठा बोला “दुर्घटना से बचने के लिए।”

टीचर सबकी बात सुनते रहे और न में सर हिलाते रहे कि यह सही जवाब नहीं है। टीचर ने पूछा की इन सब बातों के अलावा किसी के पास कोई और जवाब हो तो अवश्य बताये पर कोई कुछ न बता पाया। इस पर टीचर ने कहा कि अगर कोई जवाब नहीं दे रहा है तो मैं देता हूँ।

इस पर एक छात्र बोला “कार में ब्रेक उसकी स्पीड बढ़ाने के लिए दिए जाते हैं”

यह बात सुन सभी छात्र जोर-जोर से हंसने लगे और ऐसा जवाब देने के लिए छात्र का मजाक बनाने लगे।

इस पर टीचर ने सभी छात्रों को शांत किया और कहा कि यही सही जवाब है। सभी छात्र भौचक्के से टीचर को देखते रहे।

टीचर ने कहा कि “हाँ यह सही बात है कार में ब्रेक कार की स्पीड बढ़ाने के लिए दिए जाते हैं सोचो अगर कार में ब्रेक न हों तो कोई कार की स्पीड बढ़ा पायेगा वह हमेशा स्पीड बढ़ाने से डरेगा और एक ही नियत और कम स्पीड पर चलेगा लेकिन ब्रेक होने से वह निश्चिंत होकर कार की स्पीड बढ़ा सकता है क्योंकि उसे भरोसा है कि जरुरत पड़ने पर वह कार की गति को ब्रेक द्वारा नियंत्रित कर सकता है। कार की स्पीड बढ़ाने का कॉन्फिडेंस ब्रेक की वजह से ही मिलता है।”

ऐसा ही असल ज़िंदगी में होता है जब भी हमारे सामने मुसीबतें आती हैं या जिंदगी में अवरोध आते हैं तो वह हमें रोकने के लिए नहीं बल्कि हमारी गति को नियंत्रित कर और तीव्र गति से आगे बढ़ने के लिए आते हैं। जबकि हम यह मानकर बैठ जाते हैं कि यह हमारी ज़िंदगी की गति को कम करने या अनियंत्रित करने के लिए आये हैं।

लेकिन अगर हम ब्रेक्स का सही से इस्तेमाल करें तो हम आसानी से अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं और नियत लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

पढ़ें – अंतिम पांच मिनट – प्रेरणादायक कहानी

Share this Article