डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग – Dabur Dhatupaushtik Churna

5 Min Read
डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग / लाभ ( Benefits & Uses of Dabur Dhatupaushtik Churna in hindi )

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग ( dabur dhatupaushtik churna ke upyog ) : डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण ( dabur dhatupaushtik churna ) के उपयोग ढेर सारे हैं, डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा भी किया जा सकता है।  डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित पोषक तत्वों से भरपूर आयुर्वेदिक दवा है।

जिसका इस्तेमाल कुछ विशेष शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन करने की सलाह व्यक्ति की आयु, लिंग और स्थिति के अनुसार दी जाती है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है-

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के घटक

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के घटक है –

  • गोखरू
  • अश्वगंधा
  • शतावरी
  • सालम मिश्री
  • बहमन सफेद
  • पीपल
  • बंशलोचन

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन का तरीका

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण वयस्क एवं बुजुर्गों के लिए है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण की निर्धारित खुराक का उपयोग करना आवश्यक होता है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन खाना खाने के बाद दूध के साथ किया जाना चाहिए। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण को दिन में दो बार सुबह-शाम लिया जा सकता है। वयस्कों के लिए इस दवा की कोर्स की अवधि 1 महिना तथा बुजुर्गों के लिए 1 हफ्ता होती है।

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग / लाभ ( Benefits & Uses of Dabur Dhatupaushtik Churna in hindi )

  • डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण यौन शक्ति को बढ़ाने में काफी फायदेमंद होता है, यौन शक्ति को यौन रूप से सक्रीय और मजबूत होने की स्थिति को कहते है जिसमें कमी आने पर व्यक्ति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ हो जाता है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो यौन शक्ति को मजबूती प्रदान करने में बेहद कारगर होते है। नियमित रूप से डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन करने से यौन शक्ति को मजबूत बनाया जा सकता है।
  • डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का इस्तेमाल नपुंसकता की समस्या को दूर करने के लिए किया जा सकता है। नपुंसकता को इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोष भी कहा जाता है जो पुरुषों में यौन संबंध बनाने में बाधा उत्पन्न करते है। पुरुषों में नपुंसकता की परेशानी को खत्म करने में डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण बेहद हितकारी माना जाता है। डॉक्टर की सलाह लेकर इसका नियमित रूप से डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन करें इससे नपुंसकता की समस्या दूर हो जाएगी।
  • पुरुषों में कामेच्छा की कमी में वृद्धि करने के लिए डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण लाभदायक है, अधिकांश पुरुषों में कामेच्छा की कमी देखी जा सकती है, जो पुरुष कामेच्छा में कमी की वजह से परेशान है वे नियमित रूप से डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन करें इससे काफी लाभ होगा।
  • डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण शारीरिक दुर्बलता को खत्म करने में सहायक है वे पुरुष जो शारीरिक दुर्बलता की वजह से कोई भी शारीरिक कार्य नहीं कर पाते है उनके लिए डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण काफी अच्छा माना जाता है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन सही सलाह लेकर करें इससे बहुत लाभ होगा।
  • डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग मानसिक समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। मानसिक समस्या जिनमें तनाव मुख्य है, तनाव की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों को डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन करने की सलाह दी जाती है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के नियमित सेवन से तनाव की समस्या के साथ-साथ अन्य मानसिक विकारों से भी बचा जा सकता है।

जानें डाबर शिलाजीत कैप्सूल खाने के फायदे

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के नुकसान

डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के उपयोग के अलावा डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण के नुकसान जान लेना भी जरूरी है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण केवल पुरुषों के लिए है महिलाओं एवं बच्चों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण की निर्धारित खुराक का सेवन करें आवश्यकता से अधिक डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन करने से बचे। अपनी समस्या के अनुसार ही डाबर धातुपौष्टिक चूर्ण का सेवन करें इसे किसी अन्य बीमारी के इलाज के दौरान सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Share this Article