Easi Breathe Capsule का उपयोग, फायदे और नुकसान

5 Min Read
Easi breathe capsule how to use in hindi

Easi breathe capsule how to use in hindi में Easi breathe capsule से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। Easi breathe capsule एक एलोपैथिक दवा है जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है। Easi breathe capsule कई प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः सर्दी-जुकाम के उपचार के लिए किया जाता है। Easi breathe capsule की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Easi breathe capsule how to use in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

Easi breathe capsule के घटक

Easi breathe capsule के घटक है –

Easi breathe capsule का उपयोग | Easi breathe capsule how to use in hindi

Easi breathe capsule की निर्धारित खुराक के इस्तेमाल से अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। Easi breathe capsule का उपयोग व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार किया जाता है। Easi breathe capsule को केवल ब्रेथ यानी भाप लेने के लिए उपयोग में लाया जाता है। Easi breathe capsule के उपयोग की जानकारी डॉक्टर के निर्देशानुसार तय की जाती है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार Easi breathe capsule का उपयोग करें।

Easi breathe capsule के फायदे और नुकसान (Easi breathe benefits and side effects in hindi)

Easi breathe capsule के फायदे (Easi breathe benefits in hindi)

सामान्य सर्दी -जुकाम

Easi breathe capsule के फायदे सर्दी-जुकाम के लिए है। सर्द-जुकाम एक सामान्य समस्या है जो अधिकांश लोगों में देखी जा सकती है। सामान्य सर्दी-जुकाम को ठीक करने में Easi breathe capsule काफी कारगार है। सर्दी-जुकाम होने पर Easi breathe capsule का उपयोग करें इससे लाभ होगा।

बंद नाक

बंद नाक के उपचार के लिए Easi breathe capsule लाभकारी है। बंद नाक की समस्या को दूर करने में Easibreathe capsule के उपयोग की सलाह दी जाती है Easi breathe capsule के उपयोग से बंद नाक से छुटकारा पाया जा सकता है।

अस्थमा

अस्थमा के रोगियों के लिए फायदेमंद है। अस्थमा को दमा भी कहा जाता है, सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द अस्थमा के प्रमुख लक्षण है। Easi breathe capsule को अस्थमा को कम करने में काफी असरदार माना जाता है। नियमित रूप से Easibreathe capsule के उपयोग से अस्थमा के लक्षण कम होते है।

फंगल इन्फेक्शन

Easi breathe capsule फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायक है। फंगल इंफेक्शन एक प्रकार का त्वचा संबंधी रोग है जो फंगस के कारण उत्पन्न होता है। त्वचा पर खोजली, जलन, लालिमा और सूजन जैसी परेशानियां फंगल इन्फेक्शन के अंतर्गत देखी जा सकती है। Easi breathe capsule के उपयोग से फंगल इन्फेक्शन को ठीक किया जा सकता है।

पीठ दर्द

Easi breathe capsule का उपयोग पीठ दर्द में भी फायदेमंद होता है। पीठ दर्द एक सामान्य समस्या है जो ज्यादातर ठंड और चोट लगने के कारण उत्पन्न होती है। पीठ दर्द के इलाज के लिए Easi breathe capsule को बेहद असरदार माना जाता है इसीलिए पीठ दर्द होने पर Easi breathe capsule का उपयोग करें।

जानें नाक जाम होने के कारण व उपाय – घरेलू उपचार। 

Easi breathe capsule के नुकसान (Easi breathe capsule side effects in hindi)

Easi breathe capsule का उपयोग (Easi breathe capsule how to use in hindi) जानने के अलावा Easi breathe capsule के नुकसान भी जान लें। Easi breathe capsule का उपयोग केवल भाप लेने के लिए किया जाता है इसे पिए या चबाने से बचे। बच्चों के लिए Easi breathe capsule हानिकारक है इसीलिए इसे बच्चों के सम्पर्क में न आने दें। Easi breathe capsule का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से बचे इसे केवल डॉक्टर द्वारा बताई गयी निर्धारित खुराक पर ही उपयोग करें। Easi breathe capsule को गर्म स्थान पर न रखे इसे केवल शुष्क और ठंडे (रेफ़्रिजरेटर पर न रखें) स्थान पर ही रखे। किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान Easi breathe capsule का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Share this Article