Gelusil tablet uses in hindi | जेलुसिल टैबलेट का उपयोग

6 Min Read
Gelusil tablet uses in hindi | जेलुसिल टेबलेट का उपयोग

Gelusil tablet uses in hindi | जेलुसिल टेबलेट का उपयोग एवं फायदे : जेलुसिल टेबलेट का उपयोग ( Gelusil tablet uses in hindi ) के कई लाभ है। जेलुसिल टैबलेट एक दवा है जिसे डॉक्टर के पर्चे के साथ या बिना डॉक्टर के पर्चे के भी प्राप्त किया जा सकता है। जेलुसिल टैबलेट का उपयोग मुख्यतः पेट से जुड़ी समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है।

जेलुसिल टेबलेट की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है तथा इसे व्यक्ति आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है। जेलुसिल टेबलेट का उपयोग ( Gelusil tablet uses in hindi ) की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

जेलुसिल टेबलेट का उपयोग ( Gelusil tablet uses in hindi )

जेलुसिल टेबलेट के फायदे जानने से पहले जेलुसिल टेबलेट का उपयोग ( Gelusil tablet uses in hindi ) की विधि जान लें। जेलुसिल टेबलेट की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है। जेलुसिल टेबलेट वयस्कों के लिए है लेकिन कुछ स्थितियों में इसे बुजुर्गों और बच्चों को उपयोग करने की सलाह भी दी जा सकती है। जेलुसिल टेबलेट की खुराक दिन में 2 से 3 बार पानी के साथ ली जा सकती है। जेलुसिल टेबलेट का उपयोग की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

जेलुसिल टेबलेट के फायदे ( Gelusil tablet benefits in hindi )

पेट दर्द 

जेलुसिल टेबलेट के फायदे पेट दर्द को ठीक करने के लिए है। पेट दर्द के बहुत से कारण हो सकते है जिसमें से सामान्य एवं और कुछ गंभीर कारण हो सकते है। सामान्य कारणों की वजह से होने वाले पेट दर्द को दूर करने के लिए जेलुसिल टेबलेट काफी असरदार होती है। जेलुसिल टेबलेट की निर्धारित खुराक का उपयोग करके पेट दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

कब्ज 

कब्ज की परेशानी को दूर करने के लिए जेलुसिल टेबलेट लाभकारी है। मलत्याग के समय होने वाली परेशानियां कब्ज की प्रमुख परेशानी है। जेलुसिल टेबलेट का उपयोग कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। कब्ज होने पर नियमित रूप से जेलुसिल टेबलेट का सेवन करें इससे लाभ होगा। इसके अलावा जेलुसिल टेबलेट बच्चों में कब्ज की समस्या को दूर करने में भी मददगार होती है।

एसिडिटी 

एसिडिटी को पेट में जलन भी कहा जाता है। सीने में जलन, पेट फूलना, मतली और उल्टी जैसे बहुत से लक्षण है जो एसिडिटी के कारण होते है। एसिडिटी को ठीक करने के लिए जेलुसिल टेबलेट का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। जेलुसिल टेबलेट के सेवन से एसिडिटी ठीक हो जाती है।

बदहजमी

बदहजमी को अपच भी कहा जाता है जो अधिकांशतः अधिक भोजन करने, अधिक तला- भुना भोजन करने से होती है। जेलुसिल टेबलेट के इस्तेमाल से बदहजमी की समस्या को खत्म किया जा सकता है। बदहजमी में होने वाली समस्याएं जैसे पेट जल्द भर जाना, पेट में जलन, पेट में सूजन इन सभी लक्षणों से निजात पाया जा सकता है।

पेट के अल्सर

जेलुसिल टेबलेट का उपयोग पेट के अल्सर के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। अल्सर की वजह से पेट में जलन, पेट में दर्द, छाती में दर्द जैसी परेशानियां उत्पन्न होती है। जेलुसिल टेबलेट के उपयोग से पेट के अल्सर की इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

गर्ड 

जेलुसिल टेबलेट के फायदे गर्ड के रोगियों के लिए है। गर्ड एक लम्बे समय से होने वाली पाचन संबंधी समस्या है जिसमें सीने में जलन, छाती में दर्द, खट्टा स्वाद आना और गले में गांठ बनना जैसी परेशानियां हो जाती है। जेलुसिल टेबलेट की खुराक के इस्तेमाल से गर्ड में काफी आराम मिलता है। इसके अलावा जेलुसिल टेबलेट हाइटल हर्निया के मरीजों के लिए भी हितकारी मानी जाती है।

जानें Himalaya Septilin Tablet Uses In Hindi

जेलुसिल टेबलेट के नुकसान ( Gelusil tablet side effects in hindi )

  • जेलुसिल टेबलेट का उपयोग (Gelusil tablet uses in hindi) और जेलुसिल टेबलेट के फायदे जानने के साथ जेलुसिल टेबलेट के नुकसान भी जान लें। जेलुसिल टेबलेट का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से शरीर को नुकसान हो सकता है।
  • गर्भवती महिलाओं के लिए जेलुसिल टेबलेट हानिकारक होता है लेकिन स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर की सलाह पर जेलुसिल टेबलेट का सेवन कर सकती है।
  • किडनी के रोगियों के लिए जेलुसिल टेबलेट हानिकारक हो सकता है इसलिए उपयोग से पूर्व डॉक्टर से परामर्श लें। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के दौरान जेलुसिल टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Share this Article