प्याज के फायदे बालों के लिए

6 Min Read
प्याज के फायदे बालों के लिए

प्याज के फायदे बालों के लिए ( pyaj ke fayde balon ke liye ) : प्याज के फायदे बालों के लिए भी होते हैं। प्याज़ हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने से लेकर हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। प्याज़ में पाए जाने वाले पोषक तत्व, बालों को भरपूर पोषण प्रदान कर, बालों को मजबूत, घना और लम्बा बनाये रखने के साथ रुसी की समस्या को भी दूर करने में सहायक होते हैं।

इसके अलावा प्याज़ में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो सिर की त्वचा यानी स्कैल्प को फंगल इन्फेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। बालों पर प्याज़ के रस का उपयोग का करने से पहले, विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से बालों के लिए प्याज़ के रस के फायदे और उपयोग के बारे में। Benefits of onion for hair in hindi.

प्याज के रस के फायदे बालों के लिए (Benefits of onion juice for hair in hindi)

बालों को लम्बा करने के लिए

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप प्याज़ के रस को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाएं। यह बालों की ग्रोथ को जल्द बढ़ाने में आपकी मदद करता है। इसके लिए आप प्याज के रस को कॉटन की सहायता से सीधे स्कैल्प पर लगाकर, एक घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में शैम्पू कर लें। इसके अलावा आप इसमें नारियल तेल को मिलाकर भी लगा सकते हैं।

जानें कलौंजी के फायदे बालों के लिए

बालों को घना करने के लिए

प्याज के रस में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता हैं। जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है और बालों के विकास में सहायक होता है। यह नए बालों को उगाने में मदद करता है और बालों को घना बनता है। इसके लिए आप प्याज के रस में नारियल तेल को मिलाकर स्कैल्प पर मालिश करें और 30 मिनट बाद शैम्पू कर लें। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं ।

बालों को चमक प्रदान करने के लिए

बालों को लम्बा व घना बनाये रखने के साथ बालों को शाइनी व मुलायम बनाएं रखना भी जरुरी है। इसके लिए आप प्याज़ के रस और नारियल तेल को बराबर मात्रा में लें और इसमें कुछ बूदें ऑलिव ऑयल की मिला लें। फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ से लेकर पूरे बालों में 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और 30 मिनट बाद शैम्पू कर लें। बालों को मुलायम व चमकदार बनाएं रखने के लिए, आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें।

जानें भृंगराज के फायदे बालों के लिए

सिर की त्वचा यानी स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए

प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाने के कारण, यह स्कैल्प में किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन को होने से बचता है। जिस कारण सिर की त्वचा स्वस्थ रहती हैं, जो बालों को मजबूत, घना और लम्बा बनाएं रखने में मदद करती है। इसके लिए आप सीधे प्याज़ के रस को कॉटन की मदद से स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और बाद शैम्पू कर लें। ऐसा आप हफ्ते कम से कम दो बार करें।

बालों को मजबूत करने के लिए

प्याज़ का रस स्कैल्प को भरपूर पोषण प्रदान करता हैं, जो बालों को मजबूत बनाये रखने में मदद करता है। इसके लिए आप प्याज़ के रस में नारियल तेल को मिलाकर लगाएं। नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो बालों को जूं और संक्रमण से बचा सकते हैं। इसके अलावा नारियल तेल में एंटी-स्ट्रेस गुण भी पाए जाते हैं, जो तनाव के कारण बालों के झड़ने की समस्या को रोक सकते हैं और बालों को मजबूती प्रदान करने में सहायक हो सकते हैं।

रुसी या डैंड्रफ को खत्म करने के लिए

रुसी को दूर करने के लिए प्याज़ के रस में नींबू के रस को मिलाकर बालों पर लगाएं। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता हैं, जो बालों के डैंड्रफ को खत्म करने के साथ बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाता है। इसके अलावा नींबू स्कैल्प के पीएच स्तर को संतुलित रखने में मदद करता है। इसके लिए आप प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर, स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें और इसे एक घंटे के लिए लगा छोड़ दें और बाद में शैम्पू कर लें। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो से तीन बार करें।

जानें प्याज के फायदे और नुकसान और प्याज के तेल के फायदे और नुकसान

नोट

कुछ लोगों को इन घरेलू नुस्खे का उपयोग कर, एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए इन घरेलू नुस्खे का पहली बार उपयोग करने से पहले, आप प्याज के रस को सिर के कुछ ही भाग में लगाकर देखें। अगर आपको जलन जैसी अन्य कोई समस्या नहीं होती है, तभी आप इन घरेलू नुस्खे का उपयोग करें।

जानें पतंजलि गिलोय जूस के फायदे

Share this Article