Himalaya Septilin Tablet Uses In Hindi

3 Min Read
Himalaya Septilin Tablet Uses In Hindi

himalaya septilin tablet uses in hindi या septilin uses यहाँ बताये गए हैं, सेप्टिलिन हिमालया हर्बल हेल्थकेयर द्वारा बनाई गयी एक आयुर्वेदिक दवा है जो गुडुची, यष्टिमधु, गुग्गुलु आदि से मिलकर बनी होती है। इसका उपयोग गले की खराश, खांसी सर्दी जुखाम, त्वचा का इन्फेक्शन, रेसपिरेटरी इन्फेक्शन आदि को सही करने के लिए किया जाता है। हिमालया सेप्टिलिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और छोटे-मोटे कई तरह के इंफेक्शन से शरीर का बचाव करती है।

himalaya septilin tablet uses in hindi – हिमालया सेप्टिलिन ( himalaya septilin tablet ) का प्रमुख कार्य शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्यूनिटी को बढ़ाना होता है। यह दवाई शरीर में हीमोग्लोबिन और वाइट ब्लड सेल्स को बढ़ावा देती है ताकि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके।

septilin himalaya tablet : इसे septilin himalaya tablet भी बोलते हैं, हिमालया सेप्टिलिन टेबलेट में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-पीयरेटिक गुण पाए जाते हैं। एंटी-पीयरेटिक गुण के कारण ही यह बुखार को सही करने में सक्षम होती है इसकी वजह से शरीर का तापमान सामान्य अवस्था में पहुंच जाता है और बुखार सही हो जाता है।

सेप्टिलिन टैबलेट हिमालय शरीर में मौजूद डेड सेल्स को ठीक करने में भी सक्षम होती है जिस कारण सेप्टिलिन टैबलेट हिमालय चोट के उपचार में भी कारगर होती है। septilin himalaya tablet त्वचा पर मौजूद घाव, फफोले, फोड़े, फुंसी आदि को भी सही करने में सक्षम होती है क्योंकि septilin himalaya tablet में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इन्हीं गुणों के कारण यह शरीर में किसी भी अंग में मौजूद सूजन को कम करने में भी सक्षम होती है।

Septilin Himalaya uses : himalaya septilin tablets रेस्पिरेटरी सिस्टम अर्थात श्वसन प्रणाली को भी मजबूत और स्वस्थ बनाती है। himalaya septilin tablets टॉन्सिलिटिस, फेरिन्गिटिस आदि स्वास संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में सक्षम होती है। यह श्वसन प्रणाली में मौजूद कई प्रकार के इंफेक्शन को सही करने में कारगर दवाई है।

शासन प्रणाली के इंफेक्शन को सही करने के साथ-साथ यह आंख, कान, गुर्दे आदि के इनफेक्शंस को सही करने में भी सक्षम होती है यह शरीर में मौजूद कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करती है ऐसा यह वाइट ब्लड सेल्स को मजबूत करके कर पाती है।  himalaya septilin tablet एक एंटीबायोटिक नहीं बल्कि आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हर्बल दवा है।

himalaya septilin tablet ka upyog : हिमालय सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और इन्फेक्शन का खतरा कम करने के लिए किया जाता है यह बहुत ही लाभकारी आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग करके आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।

जानें –

Share this Article