कुंकुमादि तेल के फायदे और नुकसान – Kumkumadi Oil

6 Min Read
कुंकुमादि तेल के फायदे और नुकसान - Kumkumadi Oil

कुंकुमादि तेल के फायदे और नुकसान ( kumkumadi tel ke fayde aur nuksan ) : कुंकुमादि तेल के फायदे और नुकसान कई सारे होते हैं, कुंकुमादि तेल को कुंकुमादि तैलम या केसर ऑयल के नाम से भी जाना जाता है। कुंकुमादि तेल 26 तत्वों का एक अद्भुत मिश्रण है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से त्वचा को स्वस्थ एवं सुन्दर बनाये रखने के लिए किया जाता है।

कुंकुमादि तेल के फायदे और नुकसान ( Benefits and Harms of Kumkumadi Oil in hindi )

त्वचा की सुंदरता को बनाएं रखने के लिए आयुर्वेद ने हमें कुंकुमादि तेल के रूप में एक बहुमूल्य उपहार दिया है, जो त्वचा की सुंदरता को बनाए रखने के साथ त्वचा से जुड़ी सभी समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

कुंकुमादि तेल में एंटीऑक्सीडेंट, मॉइस्चराइजर, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और नेचुरल सनस्क्रीन जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से कुंकुमादि तेल के फायदे और नुकसान के बारे में।

कुंकुमादि तेल बनाने में इस्तेमाल कि जाने वाली जड़ी-बूटी

कुंकुमादि तेल एक विशेष प्रकार का तेल है, जिसे कई प्रकार की जड़ी-बूटीयों को मिलाकर बनाया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, कुंकुमादि तेल को बनाने के लिए 26 प्रकार की औषधियों जैसे केसर, चंदन, लाक्षा, मंजिष्ठा, लिकोरिस, कालियाका-बर्बेरिस एरिस्‍टाटा, मधुका, गोक्षुरा, प्रिंशनपर्णी, शलपरनी, पाताल, गांभरी, जावा अंजीर, इंडियन लोटस, इंडियन लैम्पस, बरगद और तिल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

कुंकुमादि तेल के उपयोग का तरीका

  • कुंकुमादि तेल का इस्तेमाल केवल बाहरी उपयोग के किया जाता है।
  • चेहरे पर कुंकुमादि तेल का इस्तेमाल करने से पहले, चेहरे को अच्छी तरह धो लें और सुखाने के बाद कुंकुमादि तेल लगाएं।
  • कुंकुमादि तेल को हाथों में लेने से पहले, अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें।
  • कुंकुमादि तेल को चेहरे पर लगाने के बाद कम से कम 1-2 घंटे के बाद चेहरे को धो ले।
  • बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए कुंकुमादि तेल का इस्तेमाल रात को करें।
  • आप एक दिन में  2 बार कुंकुमादि तेल से चेहरे की मालिश कर सकते हैं।

कुंकुमादि तेल के फायदे ( Benefits of Kumkumadi Oil in hindi )

  • शारीरिक सूजन को कम करने के लिए कुंकुमादि तेल का इस्तेमाल लाभकारी होता है। दरअसल कुंकुमादि तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शारीरिक सूजन को कम करने में मदद करते है। इसके लिए आप सूजन से प्रभावित हिस्से में कुंकुमादि तेल को लगाएं।
  • कुंकुमादि तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा पर होने वाले मुंहासों की समस्या को ठीक करने में मदद करते है। इसके लिए आप कुंकुमादि तेल को मुंहासों पर लगाएं, यह मुंहासों को ठीक करने के साथ मुंहासों को दोबारा होने से भी रोकता है।
  • सनबर्न की समस्या को दूर करने के लिए भी कुंकुमादि तेल का उपयोग फायदेमंद होता है। दरअसल कुंकुमादि तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को सूर्य से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों से बचाते है और सनबर्न की समस्या को ठीक करने में सहायक होते हैं।
  • कुंकुमादि तेल त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा के रंग को निखारने का कार्य करता है। दरअसल आयुर्वेद के अनुसार त्वचा पर दाग-धब्बे पित्त और वात दोष के कारण उत्पन्न होते हैं। वहीं कुंकुमादि तेल में यष्टिमधु का उपयोग किया जाता है, जो वात-पित्त दोष के कारण त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को ठीक करने में सहायक होता है। कुंकुमादि तेल का 3 से 6 महीने तक नियमित उपयोग करने से त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाते है और त्वचा बेदाग एवं सुन्दर नजर आती हैं।
  • कुंकुमादि तेल एंटी-एजिंग के रूप में भी करता है, जो त्वचा के बढ़ती उम्र के असर को कम कर, त्वचा को जवां बनाये रखने में सहायक होता है। इसके अलावा कुंकुमादि तेल त्वचा की समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को भी साफ करने में मदद करता है।

जानें सरसों का तेल नाक में डालने के फायदे और नुकसान – Mustard Oil

कुंकुमादि तेल के नुकसान ( Harms of k=Kumkumadi oil in hindi )

  • कुछ लोगों को चेहरे पर कुंकुमादि तेल का इस्तेमाल करने से एलर्जी की समस्या हो सकती हैं इसलिए चेहरे पर कुंकुमादि तेल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।
  •  कुंकुमादि तेल के अधिक इस्तेमाल से त्वचा अधिक तैलीय हो जाती है इसलिए यदि किसी व्यक्ति की त्वचा पहले से अधिक तैलीय है तो वह व्यक्ति कुंकुमादि तेल अधिक इस्तेमाल करने से बचें।

जानें सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण

Share this Article