साफी सिरप के फायदे – Benefits of Safi Syrup

7 Min Read
साफी सिरप के फायदे - Benefits of Safi Syrup

साफी सिरप के फायदे ( safi syrup ke fayde ) : साफी सिरप के फायदे कई होते हैं, साफी एक आयुर्वेदिक सिरप है जिसका उपयोग अधिकांशतः रक्त को शुद्ध यानि ब्लड प्यूरीफाई करने के लिए किया जाता है। साफी सिरप कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलकर बनाई जाती है जो बहुत से प्राकृतिक तत्वों से भरपूर होती है। साफी सिरप का इस्तेमाल महिलाएं एवं पुरुष दोनों के लिए लाभकारी होता है।

साफी सिरप के घटक

साफी सिरप को बहुत से प्राकृतिक घटकों से मिलाकर बनाया जाता है जिनकी सूची नीचे दी गई है –

  1. ब्राह्मी
  2. चोपचिनी
  3. शीशम
  4. निम्फेया कमल
  5. खेत्पप्रा
  6. चैरता
  7. शंखपुष्पी
  8. काली हल्दी
  9. अमरबेल
  10. तुलसी
  11. लाल चन्दन
  12. नीम घी
  13. गुलाब

साफी का सेवन करने का तरीका

साफी सिरप का नियमित रूप से सेवन करना बेहद जरूरी होता है। इसका सही समय और सही मात्रा में सेवन करने से ही इसके अच्छे परिणामों को प्राप्त किया जा सकता है। रोजाना दो चम्मच साफी सिरप को पानी, जूस और दूध में मिलाकर पीना चाहिए। लगातार 20 दिनों तक इसके नियमित इस्तेमाल से यह बेहद अच्छे परिणाम दे सकती है। साफी सिरप का सेवन करने के बाद हल्का आहार ही करें इसके बाद ज्यादा मसालेदार, सॉफ्ट ड्रिंक और फ़ास्ट फ़ूड जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। advantage of Safi Syrup in hindi.

साफी सिरप के फायदे ( Benefits of Safi Syrup in hindi )

  • साफी सिरप का उपयोग खून को साफ़ करने के लिए किया जाता है, साफी सिरप में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो रक्त से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर रक्त को शुद्ध करने में मदद करते हैं। रक्त संबंधी बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए साफी सिरप का नियमित रूप से सेवन करें। इसके अलावा मधुमेह के रोगियों को भी साफी सिरप का सेवन करना चाहिए इनके लिए यह लाभदायक होता है।
  • साफी सिरप भूख न लगने की समस्या को दूर करने में बहुत लाभकारी होती है, भूख न लगने की समस्या को दूर करने के लिए साफी सिरप का सेवन करें क्योंकि साफी सिरप में ऐसे बहुत से तत्व पाए जाते हैं जो भूख को बढ़ाने में मदद करते है। भूख बढ़ने पर अधिक भोजन किया जा सकता है जिससे वजन भी बढ़ जाता है।
  • साफी सिरप का इस्तेमाल त्वचा संबंधी रोगों को ठीक करने के लिए किया जा सकता है, साफी सिरप में पाए जाने वाले पोषक तत्व रक्त को शुद्ध करने में मदद करते हैं। इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर दिखाई देता है। त्वचा संबंधी रोग जैसे- कील, मुहांसे, जलन, झुर्रियां और त्वचा पर लालिमा आदि को दूर करने के लिए साफी सिरप का सेवन करना फायदेमंद होता है।

जानें मुंहासे होने का कारण और उपाय – Acne causes and remedies

  • साफी सिरप सिरदर्द की समस्या को ठीक करने में मददगार होती है जो लोग बहुत अधिक और बार-बार सिरदर्द की समस्या से परेशान रहते हैं उन लोगों को साफी सिरप का सेवन करना चाहिए। साफी सिरप में पाए जाने वाले औषधीय गुण सिरदर्द की समस्या को दूर करके दिमाग को शांत रखने में मदद करते हैं।
  • साफी सिरप का सेवन करना पेट दर्द की समस्या को ठीक करने में लाभकारी होता है, साफी सिरप का नियमित रूप से सेवन करने से सामान्य पेट दर्द की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले पेट दर्द को दूर करने के लिए भी साफी सिरप का सेवन करना फायदेमंद होता है।
  • साफी सिरप दस्त की समस्या को दूर करने में मददगार होती है, साफी सिरप में मौजूद पोषक तत्व दस्त को रोकने में मदद करते है इसलिए दस्त की समस्या होने पर साफी सिरप का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा साफी सिरप के सेवन से बार-बार होने वाली थकान की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।

जानें हिमालय ब्राह्मी सिरप के फायदे – Himalaya Brahmi Syrup

  • साफी सिरप बालों के लिए फायदेमंद होता है, साफी सिरप में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करने में बेहद मददगार होती है। बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए साफी सिरप का नियमित रूप से सेवन करना लाभकारी होता है।
  • साफी सिरप जहरीले कीड़ों या सांप के काटे जाने पर इस्तेमाल की जा सकती है, साफी सिरप में पाए जाने वाले औषधीय गुण जहरीले कीड़ों के जहर को नष्ट करने में मदद करती है। जिन लोगों को किसी कीड़े या सांप ने काट लिया हो उन लोगों को साफी सिरप का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए।

जानें नोनी प्रीमियम सिरप के फायदे – Benefits of Noni Premium Syrup

साफी सिरप के नुकसान (Losses of Safi syrup in hindi)

यद्यपि साफी सिरप के कोई नुकसान नहीं होते यह शरीर के लिए किसी न किसी तरीके से फायदेमंद ही होती है परन्तु कुछ लोगों को इसके सेवन से समस्याएं हो सकती हैं।

  • साफी सिरप का अधिक सेवन करने से वजन कम होने और मूत्र बढ़ने की समस्या हो सकती है।
  • किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान साफी सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी साफी सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर की लेनी चाहिए।

जानें अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान – Abhayarishta Syrup

Share this Article