अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान – Abhayarishta Syrup

6 Min Read
अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान - Abhayarishta Syrup

अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान ( Abhayarishta Syrup ke fayde aur nuksan ), अभयारिष्ट एक आयुर्वेदिक सिरप यानी टॉनिक है, जिसे गुड़ और कई प्रकार की जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया जाता हैं। अभयारिष्ट सिरप का उपयोग मुख्य रूप से पाचन समस्याओं जैसे गैस, कब्ज, बवासीर, सख्त मल, मल का जमाव, पेट में सूजन, पेट की मांसपेशियों पर दबाव, कृमि विकार, आंतों में शिथिलता और मल में रक्त आदि समस्याओं के इलाज हेतु किया जाता हैं।

अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान ( Benefits and Harms of Abhayarishta Syrup in hindi )

पाचन तंत्र शारीरिक स्वास्थ्य का आधार होता है इसलिए पाचन को स्वस्थ रखना बेहद जरुरी हैं। अभयारिष्ट एक ऐसी चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो पाचन से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज करती हैं और पाचन तंत्र को मजबूती प्रदान करने में सहायक होती है।

अगर आपके पाचन से जुड़े पुराने विकार किसी अन्य दवाओं से ठीक नहीं हो पा रहे हैं, तो ऐसे में आपको एक बार अभयारिष्ट सिरप का सेवन जरूर करना चाहिए। अभयारिष्ट सिरप के सेवन से आपको कुछ समय बाद ही एक अच्छा परिणाम मिलेगा। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से अभयारिष्ट सिरप के फायदे, उपयोग के तरीके और नुकसान के बारे में। abhayarishta syrup benefits in hindi.

अभयारिष्ट सिरप को निम्नलिखित तत्व मिलाकर बनाया जाता है –

अभयारिष्ट सिरप को अभया, द्राक्षा, मधुका, विदंगा, गुड़, त्रिवृत, गोक्षुरा, धनिया, चाव्या, इंद्रवरुणी, शुनती, मिश्रेया, दंती और मोकारसा आदि तत्वों से मिलाकर बनाया जाता हैं।

अभयारिष्ट सिरप के सेवन यानी खुराक का तरीका

आप अभयारिष्ट सिरप को गुनगुने पानी के साथ दिन में एक या दो बार 30 मि.ली. की मात्रा में ले सकते हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा बतायी गयी मात्रा में ही अभयारिष्ट सिरप का सेवन करें।

अभयारिष्ट सिरप के फायदे ( Benefits of Abhayarishta Syrup in hindi )

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए

abhayarishta syrup uses in hindi – कब्ज की समस्या लोगों में आम होती जा रही है, जिसका प्रमुख कारण अनियमित जीवनशैली और खराब खान-पान है। कब्ज से राहत दिलाने में अभयारिष्ट सिरप बहुत फायदेमंद है। अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान है तो आप अभयारिष्ट सिरप का इस्तेमाल कर, कब्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

पाचन स्वास्थ्य के लिए

पाचन तंत्र से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अभयारिष्ट सिरप का सेवन फायदेमंद होता है। अभयारिष्ट सिरप में कुछ ऐसे तत्व पाएं जाते हैं, जो पाचन में सुधार कर, पाचन तंत्र को स्वस्थ व मजबूत बनाये रखने में सहायक होते हैं। इसके अलावा यह मल और मूत्र से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करते हैं।

लिवर के स्वास्थ्य के लिए

अभयारिष्ट सिरप का उपयोग लीवर से जुड़ी सभी समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है। अभयारिष्ट सिरप के इस्तेमाल से आंतें स्वस्थ रहती हैं, यह आंतों को कमजोर नहीं होने देता है और दूषित मल को आंतों में जमा होने से रोकता हैं। इसके अलावा अभयारिष्ट सिरप का उपयोग दस्त की समस्या के लिए भी किया जाता हैं।

बवासीर रोग को दूर करने के लिए

अपच के कारण होनी वाली कब्ज की समस्या, बवासीर रोग होने का मुख्य कारण है। बवासीर रोग के कारण शौच के समय कई समस्याओं का सामना करना पढ़ता है। अभयारिष्ट सिरप कब्ज की समस्या को दूर कर, बवासीर रोग को ठीक करने में सहायक होती है। अगर बवासीर के प्रारंभिक चरण यानी शुरुआती अवस्था में अभयारिष्ट सिरप का इस्तेमाल किया जाये तो यह बवासीर के लक्षणों को कम करता है और बवासीर रोग को बढ़ने से रोकता हैं।

अभयारिष्ट सिरप के नुकसान (Harms of Abhayarishta Syrup in hindi)

अभयारिष्ट सिरप पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक औषधि हैं इसलिए अभयारिष्ट सिरप का कोई भी नुकसान या साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन अभयारिष्ट सिरप की ओवरडोज लेने से पेट खराब हो सकता है इसलिए अभयारिष्ट सिरप का इस्तेमाल, आयुर्वेदिक चिकित्सक के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।

सावधानी

  • गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को अभयारिष्ट सिरप का सेवन करने से पहले, डॉक्टर से सलाह लेना जरुरी हैं।
  • अभयारिष्ट सिरप में शुगर की मात्रा होती हैं इसलिए मधुमेह रोगी आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह के बाद ही अभयारिष्ट सिरप का इस्तेमाल करें।
  • अभयारिष्ट सिरप की शीशी को नमी वाले स्थान पर न रखें और ऐसी जगह रखें जहाँ सूर्य की रोशनी न पड़े।
  • अभयारिष्ट सिरप के सेवन के तुरंत बाद स्कूटर, बाइक या किसी भी तरह के वाहन को चलाने से बचना चाहिए क्योंकि अभयारिष्ट सिरप की खुराक लेने के तुरंत बाद वाहन चलाने से सिर में चक्कर आना और उल्टी जैसी समस्या हो सकती हैं।

जानें हिमालय ब्राह्मी सिरप के फायदे और हेमपुष्पा के फायदे और नुकसान

Share this Article