सन डैमेज से स्किन को होने वाले नुकसान

3 Min Read
सन डैमेज से स्किन को होने वाले नुकसान

सन डैमेज से स्किन को होने वाले नुकसान ( sun damage se skin ko hone wale nuksan ) : सन डैमेज से स्किन को होने वाले नुकसान बहुत से होते हैं, सन डैमेज सूरज से निकलने वाली तेज रोशनी होती है जो कई परिस्थितियों में त्वचा के लिए बहुत ही नुकसानदायक हो जाती है।

सूरज से निकलने वाली रोशनी से विटामिन डी प्राप्त होता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है परन्तु यदि यह रोशनी बहुत तेज हो या जिसमें अल्ट्रावायलेट किरणें मौजूद हों तो यह स्किन के लिए तो बुरी होती ही हैं और साथ-साथ सिरदर्द जैसी कई समस्याओं का कारण भी बन जाती हैं।

सन डैमेज से स्किन को होने वाले नुकसान (Skin damage due to Sun damage in hindi)

सन डैमेज स्किन के लिए बहुत ही नुकसानदायक होती है, सन डैमेज के कारण स्किन से संबंधित बहुत से घातक रोग जैसे – स्किन कैंसर आदि उत्पन्न होने की संभावनाएं होती हैं। सन डैमेज से स्किन में पिगमेंटेशन, दाग धब्बे, एजिंग इफेक्ट, कालापन जैसी बहुत सी समस्याएं हो जाती हैं।

सन डैमेज स्किन के रंग को भी बुरी तरह प्रभावित करती हैं, सन डैमेज से स्किन काली हो जाती है जिसे ठीक करना कभी-कभी बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि मानव शरीर में मेलेनिन, हीमोग्लोबिन और कैरोटीन पाया जाता है जो स्किन के रंग को कई तरह से प्रभावित करता है। यह तत्व सूरज से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आकर स्किन पर टैनिंग यानि कालेपन की समस्या को उत्पन्न कर देते हैं।

जानें सूरज की रोशनी के फायदे और नुकसान

सन डैमेज से बहुत जल्द बुढ़ापा आने का खतरा होता है, सन डैमेज स्किन सेलुलर इम्यूनिटी जो एक इम्यून प्रोसेस है पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। सन डैमेज से फोटोऐजिंग नामक त्वचा रोग हो जाता है जो सन डैमेज के कारण आने वाला बुढ़ापा होता है। इसके अलावा सन डैमेज से त्वचा में जलन और सूजन की समस्या भी हो जाती है।

सन डैमेज के प्रभाव से तैलीय त्वचा अधिक तैलीय और रूखी त्वचा अधिक रूखी हो जाने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्किन में अधिक रूखापन होने से इस पर झुर्रियां पड़ने की समस्या भी हो जाती है। इसके अलावा सन डैमेज से स्किन लाल हो जाती है जिससे कील-मुहांसे हो जाते हैं।

जानें सनस्क्रीन के फायदे और नुकसान

सन डैमेज स्किन के लिए गंभीर समस्याओं को उत्पन्न कर देता है जिससे स्किन कैंसर, पूरे शरीर की स्किन में होने वाले असामान्य दर्द, खुजली और छोटे-बड़े छाले हो जाते है। सन डैमेज स्किन की प्राकृतिक सुंदरता को पूरी तरह ख़त्म करके स्किन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न कर देता है।

जानें चेहरे की झाइयां हटाने का तरीका घरेलु नुस्खों द्वारा

Share this Article