Zandu Nityam Tablet uses in Hindi – झंडू नित्यम टैबलेट

4 Min Read
Zandu Nityam Tablet uses in Hindi - झंडू नित्यम टैबलेट

Zandu Nityam Tablet uses in Hindi : Zandu Nityam Tablet uses in Hindi यहाँ बताये गए हैं। झंडू नित्यम टैबलेट ( Zandu Nityam Tablet ) एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग पेट सम्बन्धी विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है।

पेट सम्बन्धी विकार जैसे कब्ज, अपच, खट्टी डकारें, गैस, एसिडिटी आदि समस्याओं को दूर करने के लिए Zandu Nityam Tablet का प्रयोग किया जाता है। जैसा कि आप जानते ही होंगे ज्यादातर रोगों की शुरुआत पेट से ही होती है अगर हमारा पेट स्वस्थ्य रहता है तो हम कई तरह कि घातक बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं।

पेट सम्बन्धी समस्याओं की वजह से कई बीमारियों की शुरुआत होती है जैसे पेट की गैस की वजह से सिर दर्द, बवासीर (piles), अपच और खट्टी डकारों की वजह से नींद न आना जिसकी वजह से तनाव होना आदि कई समस्याएं पेट के सही न रहने के कारण उत्पन्न होती हैं अतः खुशहाल जिंदगी के लिए पेट का स्वस्थ होना अतिआवश्यक है।

झंडू नित्यम टैबलेट के प्रमुख घटक या सामग्री

सौंफ, त्रिफला, एरंड का तेल, जेष्टमधु, शिवा, सोनामुखी, संचल, एरंड का तेल आदि पेट और आँतों को फायदा पहुंचाने वाले आयुर्वेदिक पदार्थों का प्रयोग झंडू नित्यम टैबलेट में किया जाता है।

Zandu Nityam Tablet के फायदे

झंडू नित्यम टेबलेट खाने से क्या होता है

झंडू नित्यम टेबलेट खाने से पेट साफ रहता है, पेट में दर्द, गैस, अपच, बदहजमी, एसिडिटी, खट्टी डकारें आने आदि की समस्या नहीं होती है एवं पेट सम्बन्धी सभी विकार दूर होते हैं। खाना अच्छे से पचता है और सुबह पेट अच्छे से साफ होता है।

झंडू नित्यम टेबलेट कैसे और कब लें ( How and when to take Zandu Nityam Tablets in hindi )

झंडू नित्यम टैबलेट का सेवन आप रात में सोने से पहले करें। रात में सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ झंडू नित्यम टैबलेट की एक गोली लें तभी सुबह तक इसका असर होगा और आप सुबह अच्छे से शौच कर पाएंगे और आपका पेट अच्छे से साफ होगा।

Zandu Nityam Tablet के फायदे ( Benefits of Zandu Nityam Tablet in hindi )

Zandu Nityam Tablet के फायदे कई हैं, पेट को स्वस्थ्य रखने के लिए Zandu Nityam Tablet का प्रयोग किया जाता है। Zandu Nityam Tablet आंतों को शक्ति देती है और पेट को साफ रखता है। कब्ज, अपच, एसिड, उच्च रक्तचाप, पेट दर्द, मरोड़ आदि की समस्या से दूर रख बवासीर से भी शरीर को सुरक्षित रखती है।

Zandu Nityam Tablet के नुकसान ( Side effects of Zandu Nityam Tablet in hindi )

Zandu Nityam Tablet के नुकसान भी कई हैं, यूँ तो Zandu Nityam Tablet एक आयुर्वेदिक दवाई है लेकिन Zandu Nityam Tablet के अधिक सेवन से आपको नुकसान भी हो सकता है। Zandu Nityam Tablet के अधिक सेवन से घबराहट, पेट में दर्द, दस्त, डिहाइड्रेशन आदि की समस्या हो सकती है। अतः सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें।

जानें Dolo 650 Uses in Hindi – डोलो 650 के उपयोग

Share this Article