7 चीजें तेजी से वजन कम करने के लिए खाली पेट खाएं

5 Min Read

7 चीजें तेजी से वजन कम करने के लिए खाली पेट खाएं : वजन घटाने से न केवल हमारे व्यक्तित्व में निखार आता है बल्कि हमारा शरीर कई प्रकार के रोगों से भी बचा रहता है। अधिकांश लोग जल्द से जल्द अपना वजन घटाने के चक्कर में कई प्रकार के रास्ते अपनाते हैं। कम समय में वजन घटाने के कई नुकसानदायक परिणाम हो सकते हैं और जिससे दोबारा मोटापा बढ़ने की संभावना भी रहती है। वजन घटाने के लिए इन 7 चीज़ों को अपने आहार में शामिल करना सबसे अच्छा माना जाता है। 7 things to eat on an empty stomach to lose weight fast in hindi.

ये 7 चीजें तेजी से वजन कम करने के लिए खाली पेट खाएं (7 things to eat on an empty stomach to lose weight fast in hindi)

गुनगुने पानी में शहद (Honey in lukewarm water benefits in hindi)

गुनगुने पानी में शहद (Honey in lukewarm water benefits in hindi)

प्रातः खाली पेट हलके गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से तेजी से वजन घटाया जा सकता है। शहद में फ्लेवोनॉयड्स, एंजाइम, विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर को हर प्रकार से स्वास्थ्य रखते हैं। शहद का गर्म पानी के साथ सेवन करने से हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म (metabolism) में वृद्धि होती है जिससे वजन घटाने में बहुत मदद मिलती है।

जानें नकली-असली शहद पहचानने का तरीका

भीगे किशमिश (Soaked Raisins benefits in hindi)

भीगे किशमिश (Soaked Raisins benefits in hindi)

सुबह खाली पेट भीगे किशमिश का सेवन करने से मोटापे की समस्या को कम किया जा सकता है। किशमिश में कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है जो शरीर को भरपूर न्यूट्रिशन प्रदान करते हैं। इसके लिए प्रतिदिन सुबह खाली पेट रात में भिगोए हुए किशमिश का सेवन करना चाहिए जिससे हमें दिनभर भूख नहीं लगती और वजन कम करने में आसानी होती है।

जानें किशमिश और शहद के फायदे – पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम करे दूर

भीगे बादाम (Soaked Almonds benefits in hindi)

भीगे बादाम (Soaked Almonds benefits in hindi)

रोजाना नियमित रूप से भीगे बादाम खाने से मोटापे की समस्या जल्द खत्म होती है। भीगे बादाम में प्रोटीन और हाई फाइबर पाए जाते हैं। हमारे शरीर में प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होने से बार-बार भूख नहीं लगती जिसके कारण हमारे शरीर में कैलोरी की मात्रा कम होती है। इसलिए प्रतिदिन सुबह खाली पेट भीगे बादाम के सेवन से जल्द वजन घटाने में मदद मिलती है।

जानें भीगे हुए बादाम खाने के फायदे और नुकसान

भीगे अखरोट (Soaked Walnuts benefits in hindi)

भीगे अखरोट (Soaked Walnuts benefits in hindi)

रोजाना खाली पेट भीगे अखरोट खाने तेजी से वजन को घटाया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स वजन घटाने के साथ-साथ शरीर की सूजन और रक्तचाप को कम करने का कार्य भी करते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण हृदय को भी स्वस्थ रखते है। प्रतिदिन नियमित रूप से भीगे अखरोट के सेवन से हमारे शरीर का फैट तेजी से बर्न होता है।

जानें स्टूडेंट्स को जरूर खाने चाहिए ये 7 सुपरफूड

व्हीटग्रास जूस (Wheatgrass Juice benefits in hindi)

व्हीटग्रास जूस (Wheatgrass Juice benefits in hindi)

व्हीटग्रास जूस पोषक तत्वों से भरे होते हैं जो शरीर में तेजी से वजन कम करने में बेहद उपयोगी माने जाते हैं। इसके नियमित सेवन से हमारा पाचन तंत्र भी बेहतर रहता है। रोजाना सुबह व्हीटग्रास जूस का सेवन करने से हमारे शरीर का फैट जल्द ही कम हो जाता है जिससे वजन कम करने में बेहद आसानी होती है।

पपीता (Papaya benefits in hindi)

पपीता (Papaya benefits in hindi)

रोजाना सुबह खाली पेट पपीता खाने से वजन कम करने में आसानी होती है। पपीता में हाई फाइबर पाए जाते हैं जिसके कारण हमारे पेट की पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। इसके नियमित सेवन से हमें मल त्यागने में बेहद आसानी होती है जिसके कारण शरीर से सभी प्रकार के हानिकारक टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। इसलिए रोजाना सुबह खाली पेट पपीता खाने से वजन कम करने में आसानी होती है।

ग्रीन-टी (Green Tea benefits in hindi)

ग्रीन-टी (Green Tea benefits in hindi)

प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह-सुबह खाली पेट ग्रीन-टी पीने से तेजी से वजन घटाया जा सकता है। ग्रीन-टी में कैफीन और कैटेचिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर में हमारे मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देते हैं और इसके कारण हमारा तेजी से फैट बर्न होता है। एक अध्ययन से पता चला है कि खाली पेट ग्रीन टी पीने से हर दिन लगभग 75-100 कैलोरी तक बर्न की जा सकती है।

जानें भुने चने और दूध के फायदे (Benefits of Gram and Milk)

Share this Article