बालों में ज्यादा तेल लगाने के नुकसान

4 Min Read
बालों में ज्यादा तेल लगाने के नुकसान

बालों में ज्यादा तेल लगाने के नुकसान ( balo me jyada der tak tel lagane ke nuksan ) : बालों में ज्यादा तेल लगाने के नुकसान कई होते है। वैसे तो बालों में तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है परन्तु बालों में ज्यादा तेल लगाने से यह कई समस्याएं उत्पन्न कर देता है।

बालों में तेल लगाना बालों की लंबाई और बाल कितने घने है इस बात पर निर्भर करता है। यदि बालों में तेल आवश्यकता से अधिक लग जाए तो यह बालों के अतिरिक्त खोपड़ी की त्वचा (स्कैल्प) के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है।

बालों में ज्यादा तेल लगाने के नुकसान (Disadvantages of applying too much oil in hair in hindi)

  • बालों में ज्यादा तेल लगाने या अधिक समय तक तेल लगाने से कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। बालों में ज्यादा तेल लगाने से खोपड़ी एवं माथे की त्वचा पर पिम्पल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पिम्पल उत्पन्न होने की वजह बालों में अधिक तेल का इस्तेमाल करना है क्योंकि सिर की त्वचा से तेल प्राकृतिक रूप से निकलता है जिससे त्वचा में आवश्यकता से अधिक नमी उत्पन्न हो जाती है और इससे खोपड़ी की त्वचा एवं माथे में पिम्पल हो जाते हैं।
  • बालों में ज्यादा तेल लगाने से यह चेहरे की त्वचा के लिए भी नुकसानदायक होता है। बालों में ज्यादा तेल लगाने से त्वचा अधिक तैलीय हो जाती है जिससे चेहरे पर कील-मुहांसों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। चेहरे की त्वचा अधिक तैलीय हो जाती है जिससे चेहरे पर कई तरह की गंदगी बैठ जाती है। यही कारण है कि त्वचा प्रदूषित हो जाती है जिससे त्वचा संबंधित कई रोग होने का खतरा बना रहता है।
  • बालों में ज्यादा तेल लगाने से खोपड़ी की त्वचा यानि स्कैल्प कमजोर हो जाती है। बालों में ज्यादा तेल लगाने से बाल जल्द प्रदूषित हो जाते है जिससे स्कैल्प पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। प्रदूषण के कारण स्कैल्प पर एलर्जी या फोड़े-फुंसी होने का खतरा बना रहता है। बालों में ज्यादा तेल लगाने से स्कैल्प में कई तरह के रोग उत्पन्न हो जाते है जो बेहद नुकसानदायक होते है।
  • बालों में ज्यादा तेल लगाने से बाल जल्द प्रदूषित हो जाते है और प्रदूषण के कारण बाल का टूटना, बालों की चमक कम होना आदि समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। बालों में गंदगी होने के कारण उत्पन्न होने वाली सबसे बड़ी समस्या है बालों का टूटना क्योंकि स्कैल्प में गंदगी होने से स्कैल्प कमजोर हो जाती है जिससे बहुत अधिक मात्रा में बाल टूटने लगते है।
  • बालों में ज्यादा तेल लगाने से बालों को साफ़ करने में समस्या हो सकती है। बालों में ज्यादा तेल लगाने से बाल चिपचिपे और गंदे हो जाते है जिससे उनको धोना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कई बार तेल लगाने के बाद बाल धोने पर भी अच्छी तरह साफ़ नहीं होते है और उनमें चिपचिपाहट रहती है इसीलिए बालों में ज्यादा तेल लगाने से माना किया जाता है।

जानें त्रिफला गुग्गुल के फायदे और नुकसान – Triphala Guggul

Share this Article