गीले बालों में तेल लगाने के फायदे

5 Min Read
गीले बालों में तेल लगाने के फायदे

गीले बालों में तेल लगाने के फायदे ( gile balon me tel lagane ke fayde ) : गीले बालों में तेल लगाने के फायदे कई है। यद्यपि ज्यादातर लोग सूखे बालों में ही तेल लगाते है परन्तु वे इस बात से परिचित नहीं होते है कि गीले बालों में तेल लगाना भी बालों के लिए फायदेमंद होता है। गीले बालों में कई तरह के तेलों का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे – सरसों, जैतून, नारियल, बादाम और अरंडी

गीले बालों में तेल लगाने का सही तरीका

गीले बालों में तेल लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें। बालों को धो लेने के बाद इन्हें तौलिया से अच्छी तरह पोंछ लें। अधिक गीले बालों में तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि बालों में थोड़ी नमी रहने पर ही उनमें तेल लगाना चाहिए। गीले बालों में तेल लगाने के लिए हाथों में तेल लेकर हल्के हाथ से बालों में मालिश करें। गीले बालों में तेल लगाते समय स्कैल्प पर तेल लगाना जरूरी नहीं होता है। गीले बालों में तेल लगाने के बाद हमेशा बालों को मोटे कंघे से ही सुलझाना चाहिए क्योंकि इससे बाल टूटते नहीं है।

गीले बालों में तेल लगाने के फायदे (Benefits of applying oil to wet hair in hindi)

  • गीले बालों में तेल लगाने से बालों के बार-बार उलझने की समस्या को दूर किया जा सकता है। कई बार बाल धोने के बाद बाल सुलझाना बहुत मुश्किल हो जाता है और उलझे हुए बालों को सुलझाते समय बहुत दर्द भी होने लगता है। ऐसे में बाल धोने के बाद जब बालों में थोड़ा नमी होती है तब उनमें हल्के हाथों से तेल लगाए अच्छी तरह तेल लग जाने बाद बालों को सुलझाएं इससे बाल आसानी से बिना दर्द के सुलझ जायेंगे।
  • गीले बालों में तेल लगाने से बालों से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है। बालों को धोने के बाद भी कुछ समय बाद ही बालों से बदबू आने लगे तो बालों को धोने के बाद जब बालों में थोड़ा नमी रह जाए तो उनमें हल्के हाथों से तेल लगा लें इससे बालों से बदबू नहीं आएगी।
  • गीले बालों में तेल लगाने से बालों के झड़ने की समस्या को ठीक किया जा सकता है। बालों को अच्छी तरह धो लेने के बाद थोड़ा नमी रह जाने पर उनमें तेल लगाए और मोटे कंघे से बालों को सुलझाएं ऐसा करने से बालों को मजबूती प्रदान होती है और बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है।
  • गीले बालों में तेल लगाने से बालों को मुलायम बनाया जा सकता है और इससे बालों में मॉइस्चर भी बना रहता है। यदि बालों को मुलायम और मॉइस्चर युक्त बनाना हो तो बालों को धोने के बाद उसमें तेल लगाएं ऐसा करने से बाल मजबूत और मुलायम होने के साथ बालों में मॉइस्चराइज भी रहेंगे है। इसके अलावा गीले बालों में तेल लगाने से स्कैल्प में भी नमी बनी रहती है जिससे डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती है।

जानें भृंगराज के फायदे बालों के लिए – Bhringraj

गीले बालों में तेल लगाने के नुकसान (Losses of applying oil to wet hair in hindi)

  1. गीले बालों में अधिक तेल लगाना बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है इसीलिए गीले बालों में तेल कम मात्रा में ही लगाना चाहिए।
  2. गीले बालों में तेल लगाने से बाल आपस में चिपक जाते है जिससे बाल सुंदर नहीं लगते है।
  3. गीले बालों में तेल लगाकर उन्हें बांधने से बालों में बदबू आ सकती है जिससे खोपड़ी की त्वचा पर एलर्जी की समस्या उत्पन्न होने का खतरा भी बना रहता है।
  4. गीले बालों में तेल लगाने से कई लोगों में बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा बालों से संबंधित किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान गीले बालों में तेल लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

जानें बालों को जड़ से काला करने के उपाय

Share this Article