होंठ काले होने के कारण और उपाय

7 Min Read
होंठ काले होने के कारण और उपाय

होंठ काले होने के कारण और उपाय ( honth kale hone ke karan aur upay ) : होंठ काले होने के कारण और उपाय या घेरलू उपचार। गुलाबी होंठ महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। कई महिलाएं लिपस्टिक, लिप बाम आदि ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर, होंठों को गुलाबी बना देती हैं, लेकिन कई बार यही ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल आपके काले होंठों का कारण बन सकता है। Causes and remedies for dark lips in hindi.

होंठ काले होने के कारण और उपाय (Causes and remedies for dark lips in hindi)

होंठ काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे सूर्य की सीधे संपर्क में आना, धूम्रपान व शराब का अत्यधिक सेवन, घटिया कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल, दवाओं का साइड इफेक्ट और हार्मोन्स में बदलाव आदि के कारण होंठ काले होने लगते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं काले होंठों को गुलाबी बनाएं रखने के लिए कई घरेलू उपाय हैं, जिनका उपयोग कर आप काले होंठों को गुलाबी बना सकते हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से होंठ के काले होने के कारण और उपाय के बारे में।

होंठ काले होने के कारण

सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण

सूर्य के सीधे संपर्क में आने के कारण या अधिक देर तक सूर्य के संपर्क में आने के कारण भी होंठ काले पढ़ने लगते हैं क्योंकि सूर्य से आने वली हानिकारक यूवी किरणें सिर्फ त्वचा को ही नहीं बल्कि होंठों को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

दवाओं का साइड इफेक्ट

कुछ विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन, बीमारी को तो ठीक कर देता है लेकिन कई बार दवाओं की गर्मी और उनका साइड इफेक्ट होंठ काले होने का कारण बन सकता है।

सस्ते कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करना 

होंठों की कोमल त्वचा के लिए अच्छी कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। सस्ती या घटिया कंपनी के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से होंठ काले होने लगते हैं।

हार्मोन्स में बदलाव

हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी होंठ काले होने लगते है। यह गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाओं को होता है। गर्भवती महिलाओं के हार्मोंस में उतार-चढ़ाव लगा रहता है, जिस दौरान गर्भवती महिलाओं के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और होंठों की रंगत बदलने लगती है।

होंठ काले होने के अन्य कारण

होंठ काले होने के अन्य कारण यह भी हो सकते हैं जैसे अत्यधिक तम्बाकू का सेवन, धूम्रपान व शराब का अत्यधिक सेवन, चाय या कैफीन का अधिक सेवन, अत्यधिक गर्म चीजों का सेवन और कम मात्रा में पानी पीना आदि। इसके अलावा जो लोग स्विमिंग करते हैं और ज्यादा देर तक पानी में रहते हैं उनके होंठ काले होने लगते हैं।

होंठों को काले होने से बचाने के लिए इन विशेष बातों का ध्यान दें।

  • धूप में जाने से पहले होंठों पर भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
  • धूम्रपान व अल्कोहल का सेवन करें से बचें।
  • अधिक मात्रा में पानी पीएं।
  • अत्यधिक चाय या कैफीन का सेवन करने से बचें।
  • घटिया या सस्ती कंपनी के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से बचें।
  • ज्यादा देर तक धूप में रहने से बचें और ज्यादा पानी में रहने से भी बचें।

होंठों के कालेपन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय

अनार

अनार प्राकृतिक तरीके से होंठों को मॉइस्चराइज करने का कार्य करता है और होंठों को गुलाबी बनाएं रखने में सहायक होता है। इसके लिए आप अनार के कुछ दानों को पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को आप होंठों पर लगाएं। यह काले होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है। जानें अनार के जूस के अद्भुत 9 स्वास्थ्य फायदे

चीनी

होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए घरेलू उपचार के रूप में चीनी का उपयोग किया जा सकता है। चीनी होंठों की डेड स्किन को हटाने का कार्य करती है। इसके लिए आप चीनी को मिक्सर में पीस लें और इसमें थोड़ा सा मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में एक से दो बार करें। यह होंठों के कालेपन को दूर करने के साथ होंठों को मुलायम बनाएं रखने में भी सहायक होता है।

नींबू

नींबू का इस्तेमाल होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए किया जा सकता है। नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो होंठों के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप रात को नींबू की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाकर सो जाएं। इस प्रक्रिया को आप एक से दो महीने तक करें। ऐसा करने से होंठों का कालापन दूर हो जायेगा। पढ़ें नींबू के फायदे और नुकसान

गुलाब

गुलाब में मॉइश्चराइज करने वाले प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं, जो होंठों के कालेपन को दूर करने में मदद करते है। गुलाब की पंखुडि़यां होंठों को गुलाबी बनाती हैं। इसके लिए आप गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाएं। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं। पढ़ें गुलाब की पंखुड़ियों के फायदे और नुकसान – Rose Petals

जैतून का तेल

जैतून का तेल काले होंठों को गुलाबी बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप जैतून के तेल की कुछ बूंदों को उंगलियों पर लगाकर, होंठों पर हल्की मसाज करें। यह होंठों के कालेपन को दूर करने के साथ होंठों को मुलायम बनाएं रखने में भी सहायक होता है। इस प्रक्रिया को आप नियमित रूप से एक से दो महीने तक करें। पढ़ें जैतून के तेल के 11 फायदे

चुकंदर

चुकंदर में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो होंठों के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं और होंठों को गुलाबी बनाएं रखने में सहायक होते हैं। इसके लिए आप चुकंदर का रस या पेस्‍ट रात को सोने से पहले होंठों पर लगा सकते हैं। इस प्रक्रिया को आप नियमित रूप से कर सकते हैं। पढ़ें 14 चुकंदर खाने के फायदे और नुकसान

जानें मुंह से बदबू आने का कारण और उपाय

Share this Article