जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार

6 Min Read
जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार

जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार : जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार ( janghon ke beech fungal sankrman ke liye gharelu upchar ) कई होते हैं, इन सामान्य से घरेलू उपचारों को अपनाकर आप जांघों के बीच हुए फंगल इन्फेक्शन (Fungal infection) को सही कर सकते हैं।

जांघों के बीच खुजली होना एक आम समस्या है फंगल इन्फेक्शन के कारण जांघों के बीच खुजली होना  सामान्य सी बात है बस कुछ बातों का ध्यान रख जांघों के बीच की खुजली की समस्या को दूर किया जा सकता है।

जांघों के बीच फंगल संक्रमण (इन्फेक्शन) के लक्षण

आइये पहले जानें कि जांघों के बीच फंगल संक्रमण (इन्फेक्शन) के लक्षण क्या होते हैं तो यह लक्षण हैं –

  • खुजली लगना
  • त्वचा का लाल होना
  • त्वचा में लाल रंग के चकत्ते से नजर आना
  • त्वचा में पपड़ी जमना या खाल उतरना

जांघों के बीच फंगल संक्रमण (इन्फेक्शन) होने के कारण

मोटापे या जांघों के बीच अतिरिक्त चर्बी के कारण रगड़, टाइट अंडरवेअर या कपड़ों के कारण या फिर ठीक से सफाई न होने कारण खुजली, अधिक पसीना आदि होना एवं महिलाओं में सेनेटरी पैड के कारण से जांघों के बीच फंगल संक्रमण (इन्फेक्शन) हो सकता है। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्युनिटी) के कारण भी फंगल संक्रमण जल्दी ही प्रभावित करता है।

जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार ( Home Remedies for Fungal Infection between thighs in hindi )

जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार यहाँ बताये गए हैं इन घरेलू उपचारों को आप दिन में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं, इससे फंगल इन्फेक्शन में काफी लाभ होगा।

प्याज (Onion)

प्याज (Onion)

प्याज का पेस्ट बनाकर फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाने से भी काफी लाभ मिलता है। प्याज के पेस्ट का लेप बनाकर फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर आधे घंटे के लिए लगा छोड़ दें उसके बाद इसे साफ कर लें लाभ होगा।

हल्दी (turmeric)

कच्ची हल्दी को पानी में मिलाकर लेप बना लें और फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर कुछ देर ताल लगा के रखें फिर गुनगुने पानी से धो लें, इससे काफी लाभ होगा।

सिरका (vinegar)

सिरके का प्रयोग कर आप फंगल इन्फेक्शन को सही कर सकते हैं, एक मग पानी में एक से दो चम्मच सिरका मिला लें फिर इस पानी को गीले कपडे की मदद दे फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर कुछ देर लगाएं और फिर साफ कर लें, फंगल संक्रमण वाली जगह पर लाभ होगा।

नीम (Neem)

नीम की तजा पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर कुछ देर तक लगा कर छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से धो लें फंगल इन्फेक्शन में लाभ होगा। नीम का तेल भी प्रयोग कर सकते हैं।

पुदीना (Mint)

पुदीना का पेस्ट बनाकर आधे से एक घंटे के लिए लगा कर रखें फिर साफ़ कर लें।

एलोवेरा (Aloe vera)

एलोवेरा की पत्ती को बीच में से चीरकर फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर कुछ देर तक हल्के हाथ से रगड़ने से इन्फेक्शन में राहत मिलती है।

नमक (Salt)

थोड़े से नमक को नहाने के पानी की बाल्टी में डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें अब इस पानी से फंगल इन्फेक्शन वाले हिस्से पर डालने से फंगल संक्रमण सही होता है।

लहसुन (Garlic)

लहसुन के पेस्ट का लेप भी कुछ देर तक लगाके रखने से लाभ होता है।

पीपल (Sacred fig)

पीपल (Sacred fig)

पीपल की पत्तियां घावों और त्वचा सम्बन्धी विकारों को दूर करने में सक्षम होती हैं इसलिए पीपल की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें फिर इस पानी को ठंडा कर संक्रमित जगहों को इस से धो लें लाभ होगा।

टी ऑयल (tea oil)

टी ऑयल को संक्रमित जगहों पर लगाने से काफी राहत मिलती है, टी ऑयल में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जोकि त्वचा सम्बन्धी इन्फेक्शन को सही करने में सक्षम होते हैं।

एंटीसेप्टिक सोप (रोगाणुरोधक साबुन)

नहाने के लिए एंटीसेप्टिक सोप का प्रयोग करने से स्किन रिलेटेड इन्फेक्शन का खतरा कम होता है और एंटीसेप्टिक सोप फंगल इन्फेक्शन को भी दूर करने में कारगर होते हैं।

नारियल तेल (coconut oil)

नारियल तेल के प्रयोग से भी त्वचा के फंगल इन्फेक्शन को सही किया जा सकता है।

जैतून का तेल (Olive oil)

आप जैतून का तेल या फिर इसकी पत्तियों को लेप बनाकर संक्रमित जगह पर लगा सकते हैं इससे भी काफी लाभ होता है। पढ़ें – जैतून के तेल के 11 फायदे (11 benefits of Olive Oil)

घरों में सामान्यतः पाई जाने वाली इन आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग से आप जांघों के बीच फंगल संक्रमण को दूर कर सकते हैं या आप चाहें तो बाजार में उपलब्ध क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। समस्या गंभीर लगने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

जानें घर पर मिट्टी के बर्तन क्यों लाए जाते हैं

Share this Article