मुलेठी पाउडर के फायदे त्वचा के लिए ( Mulethi powder ke fayde twacha ke liye ) : मुलेठी पाउडर के फायदे त्वचा के लिए (mulethi powder ke fayde twacha ke liye) कई सारे होते हैं। मुलेठी एक प्रकार की गुणकारी जड़ी बूटी है, जिसको लिकोरिस रूट भी कहा जाता है। मुलेठी में कई औषधीय गुण पाए जाते है। आयुर्वेद में मुलेठी का उपयोग प्राचीन समय त्वचा और बालों के उपचार में किया जा रहा है।
मुलेठी पाउडर त्वचा के लिए इसलिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि मुलेठी में एंटी बैक्टीरियल, ग्लैब्रिडीन, लिक्वरेटिन और एंटी एजिंग जैसे कई तत्व पाए जाते हैं ,जो त्वचा को सूर्य से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के साथ, त्वचा को निखारने व जवां बनाये रखने में सहायक होते है। मुलेठी पाउडर का उपयोग आयुर्वेद में कई प्रकार के त्वचा सौंदर्य उत्पादन को बनाने के लिए किया जाता है। Benefits and Side effects of Mulethi powder in hindi, benefits and losses of Mulethi powder in hindi.
मुलेठी पाउडर के फायदे त्वचा के लिए (Benefits of Mulethi powder for skin in hindi)
स्किन व्हाइटनिंग – त्वचा को गोरी बनाने के लिए मुलेठी पाउडर का उपयोग फायदेमंद होता है। गोरी त्वचा पाने के लिए रासायनिक उत्पादों का उपयोग करने के बदले, मुलेठी पाउडर का उपयोग कर सकते है। मुलेठी में ग्लैब्रिडीन नामक एक तत्व पाया जाता है, जो एंटी टायरोसिनेस के रूप में कार्य करता है और मेलेनिन को नियंत्रित रखता है, जिससे स्किन व्हाइटनिंग होने लगती है। मुलेठी में कई अन्य खनिज पदार्थ और एसिड पाए जाते हैं, जो त्वचा को गोरा बनाने में मदद करते है।
दाग धब्बों को ठीक करे – मुलेठी के उपयोग से त्वचा पर चोट, किसी दुर्घटना के कारण बने निशान व दाग-धब्बे भी हट जाते है। मुलेठी पाउडर इन निशानों और दाग धब्बों को दूर कर, त्वचा को सामान्य रंग प्रदान करने में मदद करता है। यह मुलेठी पाउडर में मौजूद एंटी टायरोसिनेस के कारण होता है, जो त्वचा की पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करता है और त्वचा को डिपिगमेंटेशन करने में सहायक होता है।
त्वचा को मॉइस्चराइज करें – मुलेठी पाउडर त्वचा को मॉइस्चराइज प्रदान करने में सहायक होता है। एक शोध के अनुसार मुलेठी में मौजूद एथनॉलिक अर्क त्वचा को नमी प्रदान कर, त्वचा को मॉइस्चराइज करने में सहायक होता है। मुलेठी की में कुछ ऐसे पोषक तत्व और खनिज पाए जाते हैं, जो शुष्क त्वचा का उपचार कर त्वचा को नमी प्रदान करने में सहायक होते है।
टैनिंग से बचाए – त्वचा टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए मुलेठी पाउडर का उपयोग फायदेमंद होता है। मुलेठी में मौजूद ग्लाइसीरैथिनिक नामक तत्व, त्वचा को सूर्य से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में सहायक होता है। सूर्य की यूवी किरणों के संपर्क में आने से त्वचा काली होने लगती है। नियमित रूप से मुलेठी पाउडर का उपयोग कर, टैनिंग की समस्या से बचा सकता है।
त्वचा सूजन को ठीक करें – मुलेठी में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण, सूजन को कम करने में सहायक होता है। गलत खान-पान और अन्य हानिकारक तत्व, त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है, जिससे त्वचा पर खुजली, सूजन, और लाल धब्बों की समस्या हो सकती है। ऐसे में मुलेठी में मौजूद Glycyrrhizin भी उसी तरह कार्य करता जिस तरह हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम, जो त्वचा की खुजली, सूजन और धब्बों को कम करने में सहायक होती है।
जानें गिलोय के नुकसान।
मुंहासों को दूर करें – चेहरे पर होने वाले मुंहासों को दूर करने के लिए मुलेठी पाउडर का उपयोग फायदेमंद होता है। मुलेठी में मौजूद ग्लाइसीरैथिनिक नामक एसिड, चेहरे पर होने वाले मुंहासों को कम करने में मदद करता है। मुंहासे होने का प्रमुख कारण है, त्वचा का अधिक तैलीय होना। मुलेठी का उपयोग त्वचा के तेल को नियंत्रित कर सकता है। मुहासों के प्रभावी उपचार के लिए, मुलेठी की जड़ाें का उपयोग किया जा सकता है।
त्वचा संक्रमण को रोकने के लिए – त्वचा संक्रमण को कम करने के लिए भी मुलेठी पाउडर का उपयोग किया जा सकता है। मुलेठी के अर्क में मौजूद ग्लेब्रिडीन नामक तत्व एंटीवायरल और एंटी- माइक्रोबियल कार्य करता है, जो संक्रमण फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है और त्वचा को संक्रमण से बचाने के साथ त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने में सहायक होता है।
त्वचा के लिए मुलेठी पाउडर फेस पैक – त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए, मुलेठी पाउडर का फेस पैक प्रभावशाली होता है। मुलेठी पाउडर में शहद और निम्बू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को त्वचा पर उपयोग करने से पहले, त्वचा को अच्छी तरह साफ कर लें। उसके बाद इस पेस्ट को ब्रश की सहायता से अपनी त्वचा पर लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें, लगभग 20 मिनट तक। फिर त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा सौंदर्य को बढ़ावा देने में सहायक होता है।
जानें गिलोय के फायदे।