पेनिस पर तिल का तेल लगाने के फायदे

5 Min Read
पेनिस पर तिल का तेल लगाने के फायदे

पेनिस पर तिल का तेल लगाने के फायदे : पेनिस पर तिल का तेल लगाने के फायदे ( penis par til ka tel lagane ke fayde ) ढेर सारे हैं, पेनिस या लिंग पर तिल का तेल लगाना पेनिस के स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है, आयुर्वेद के अनुसार त्वचा और अंतर्निहित मांसपेशियों के लिए तिल के तेल की मालिश को काफी गुणकारी बताया गया है।

sesame oil hindi, sesame oil in hindi : तिल के तेल को ही अंग्रेजी में ( sesame oil ) कहते हैं,  तिल के तेल में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई, बी कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं। पेनिस के साथ-साथ आप पूरे शरीर पर तिल के तेल से मालिश कर सकते हैं। Benefits of applying sesame oil on penis in hindi.

Benefits of applying sesame oil on penis in hindi
Sesame oil ( तिल का तेल )

तिल के तेल की मालिश शरीर में स्वस्थ रक्त प्रवाह को बढ़ावा देती है जिससे मांसपेशियों के उत्पादन और मजबूती में तेजी आती है। पेनिस पर तिल का तेल लगाने से पेनिस (लिंग) के अंदर स्थित मांसपेशियों में खून का संचरण बढ़ता है जिससे सम्भोग के दौरान पेनिस कड़ा और कठोर रहता है जोकि अच्छी यौन क्रिया के लिए आवश्यक होता है।

जिन भी पुरुषों को उनके पेनिस में शिथिलता यानि की ढीलापन महसूस होता है उन्हें अवश्य ही तिल के तेल से मालिश करनी चाहिए। साथ ही तिल का तेल गर्म होता है जिससे पेनिस की नसों को गर्माहट मिलती है जोकि नसों की वृद्धि और रक्त संचरण के लिए आवश्यक होता है।

तिल के तेल की मालिश से पेनिस की बंद नशें खुलती हैं जिस कारण पेनिस में ज्यादा रक्त संचारित और एकत्रित होता है जिससे पेनिस का आकर और कठोरता दोनों ही बढ़ते हैं। सुबह शाम दोनों टाइम कुछ मिनटों की मालिश आपके पेनिस को कठोर और लम्बा बनाने में सक्षम है।

तिल के तेल से पेनिस की मालिश करते समय ध्यान रखें कि हल्के हाथों से मालिश करें, बल का प्रयोग बिलकुल भी न करें और किसी भी हाल में हस्तमैथुन न करें अर्थात वीर्य स्खलित न करें नहीं तो आपका सेक्स सेशन इससे प्रभावित होगा अर्थात आप सेक्स के दौरान ज्यादा देर तक वीर्य को स्खलित होने से नहीं रोक पाएंगे।

पेनिस की मालिश कैसे करें और किन अहम बातों का ध्यान रखें ये जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें – पेनिस पर जैतून का तेल लगाने के फायदे और पेनिस पर सरसों के तेल के फायदे और नुकसान

तिल का तेल मर्द के इन्द्रियों में लगाने के फायदे : तिल का तेल मर्द के इन्द्रियों में लगाने के फायदे से तात्त्पर्य पुरुष के पेनिस से है। लिंग अगर ढीला हो या उसमें शिथिलता हो तो इसका प्रभाव आपके सेक्स करने की क्षमता पर भी पड़ता है या कई बार इससे नपुंसकता का भी खतरा रहता है। ऐसे में आप लिंग की मालिश कर उसे तंदरुस्त और बलशाली बना सकते हैं।

तिल के तेल की मालिश से पेनिस की नसों को भरपूर पोषण और गर्माहट मिलती है, जिससे नसों में खून का प्रवाह बढ़ता है जिससे पेनिस के अंदर बंद हो चुके कोष्ठ भी खुलते हैं और पेनिस का आकर कुछ इंच तक बढ़ता है जिसका प्रभाव पेनिस की गोलाई और लम्बाई दोनों पर पड़ता है। पेनिस पर नियमित तिल के तेल की मालिश से लिंग में आपको कई सुधार नजर आएंगे।

अतः आपको तिल के तेल से किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी नहीं है तो आप पेनिस पर तिल के तेल की मालिश नियमित रूप से कर सकते हैं इससे आपको लाभ ही होगा।

तिल का तेल गर्म होता है या ठंडा ( til ka tel garam hota hai ya thanda) : तिल का तेल गर्म होता है या ठंडा तो हम आपको बता दें कि तिल के तेल की तासीर गर्म होती है अतः इसे सामान्यतः सर्दियों में इस्तेमाल किया जाता है।

जानें –

Share this Article

Google News पर हमें फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें