बाल तोड़ का उपचार – घरेलू उपाय

6 Min Read
बाल तोड़ का उपचार ( baltod ka upchar )

बाल तोड़ का उपचार – घरेलू उपाय ( baltod ka upchar or gharelu upay ) : बाल तोड़ का उपचार या बाल तोड़ के घरेलू उपाय बहुत ही आसान हैं। बाल तोड़ एक प्रकार का त्वचा संबंधी रोग है जो बालों के रोम छिद्रों या तेल ग्रंथियों में उत्पन्न होता है। बाल तोड़ होने पर त्वचा पर दर्दनाक गांठ हो जाती है जिसका समय पर इलाज न करने पर यह बड़ी समस्या बन सकती है। बाल तोड़ से उत्पन्न ये गांठ मुख्यतः चेहरे, गर्दन, बगल, कंधे और कूल्हों में होती है।

बाल तोड़ की गांठ कही पर एक और कहीं पर एक से अधिक हो जाती है अधिक बाल तोड़ होने पर यह समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है। बाल तोड़ होने पर लोग बहुत से डॉक्टरी इलाज करवाते है परंतु इन डॉक्टरी इलाज का प्रभाव सही और गलत दोनों हो सकता है इसीलिए बेहतर यही होगा कि बालतोड़ की समस्या को आप घरेलू उपचारों के माध्यम से ही खत्म करें। बाल तोड़ का उपचार की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है –

बाल तोड़ के लक्षण

बाल तोड़ के लक्षण है –

  • सख्त, लाल व दर्दनाक गांठ बनना।
  • गांठ के चारों ओर लालिमा और सूजन।
  • गांठ में गर्माहट और तेज दर्द होना।
  • लिम्फ़ नोड्स में सूजन आना।
  • बुखार आना।

बालतोड़ के कारण

बाल तोड़ के कारण निम्नलिखित है –

  • शरीर में पोषक तत्वों की कमी
  • शरीर में सफाई की कमी
  • शुगर (डायबिटीज)
  • त्वचा के लिए हानिकारक रसायन का उपयोग
  • प्रतिरक्षा प्रणाली का कमजोर होना

बाल तोड़ कैसे होता है ?

बाल तोड़ का उपचार जान लेने से पहले ये जान लें कि बाल तोड़ कैसे होता है। बाल तोड़ स्टेफाइलोकोकस बैक्टीरिया (Staphylococcus bacteria) के कारण होता है। ये बैक्टीरिया छोटे रोम छिद्रों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते है और बालों की सहायता से रोमों तक पहुंचकर गांठ बना देता है। इन बैक्टीरिया से उत्पन्न गांठ यानि बाल तोड़ अत्यंत कष्टकारी होता है।

बाल तोड़ का उपचार

  • बाल तोड़ की समस्या को दूर करने में हल्दी काफी फायदेमंद होती है, हल्दी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और दर्द निवारक गुण मौजूद होते है। पानी या दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर इसे उबालें। अब मिश्रण को ठंडा होने दे और पिए इस काढ़े को रोजाना लगभग एक हफ्ते तक पीने से बाल तोड़ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • बाल तोड़ से निजात दिलाने में कलौंजी काफी हितकारी मानी जाती है। बाल तोड़ होने पर फोड़े पर कलौंजी का तेल लगाए इससे फोड़ा ठीक हो जाएगा। कलौंजी के तेल को एक गिलास गरम या ठंडे पानी में मिलाकर इसे पिएं इससे बाल तोड़ के दर्द में राहत मिलने के साथ बाल तोड़ भी ठीक हो जाएगा। इसके अलावा कलौंजी का पेस्ट बनाकर उसे बाल तोड़ पर लगाने से भी लाभ होता है।
  • टी ट्री ऑयल का उपयोग बाल तोड़ के उपचार के लिए किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें की यह आपकी त्वचा के लिए संवेनदंशील तो नहीं है। टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जिसे रुई की मदद से बाल तोड़ पर लगाने से बाल तोड़ की परेशानी से निजात पाया जा सकता है।
  • लहसुन बाल तोड़ के इलाज में सहायक है, लहसुन एंटीबायोटिक और एंटीमाइक्रोबियल तत्वों से भरपूर होता है जो बाल तोड़ में राहत दिलाने में मदद करता है। लहसुन की 2 से 3 फाँकें लेकर इनका पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं इससे फायदा होगा। इसके अलावा प्रतिदिन लहसुन के एक से दो कच्चे फाँकें खाने से भी बाल तोड़ ठीक हो जाता है।
  • बाल तोड़ में मकई का आटा लाभकारी होता है, सबसे पहले एक गिलास पानी उबाल लें अब इस पानी में मकई का आटा मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट तैयार हो जाने के बाद इस पेस्ट को फोड़े के ऊपर लगाएं इससे बाल तोड़ का फोड़ा ठीक होने में मदद मिलती है।
  • सिकाई के माध्यम से बाल तोड़ की परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है, बाल तोड़ में गर्म पानी की सिकाई करना बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए गर्म पानी में किसी साफ कपड़े को डुबोए और उसके बाद इसे फोड़े पर 10 मिनट के लिए रखे। ऐसा करने से रक्त संचार में वृद्धि होती है जिससे बाल तोड़ तुरंत ठीक हो जाता है।
  • मिल्क क्रीम की सहायता से बाल तोड़ को ठीक किया जा सकता है। मिल्क क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले दूध गरम करें और उसमें लगभग 2 से 3 चम्मच नमक डालें, अब इस मिश्रण में आटा डालें और मसल लें। इस मिश्रण को फोड़े पर लगाएं इससे बाल तोड़ की समस्या को दूर किया जा सकता है।
  • बाल तोड़ का उपचार में पुल्टिस काफी लाभदायक होता है। आटे या रोटी की पुल्टिक बाल तोड़ में आराम दिलाने में मदद करती है। इसके लिए रोटी का एक टुकड़ा लेकर गरम या ठंडे पानी में भिगोए। अब इस भीगे हुए टुकड़े को 4 से 5 मिनट के लिए संक्रमित भाग पर लगाएं इससे बाल तोड़ ठीक होने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही दर्द और चुभन में भी राहत मिलेगी।

Share this Article