Maharasnadi kwath uses in hindi – महारास्नादि क्वाथ

6 Min Read
Maharasnadi kwath uses in hindi - महारास्नादि क्वाथ

Maharasnadi kwath uses in hindi : Maharasnadi kwath uses in hindi में Maharasnadi kwath से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। Maharasnadi kwath एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के भी किया जा सकता है। Maharasnadi kwath कई प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः फाइलेरिया और गठिया के उपचार के लिए किया जाता है।

Maharasnadi kwath की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करना जरुरी होता है तथा Maharasnadi kwath की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Maharasnadi kwath uses in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

महारास्नादि क्वाथ के घटक

महारास्नादि क्वाथ के घटक है –

महारास्नादि क्वाथ की सेवन विधि ( Maharasnadi kwath uses in hindi )

महारास्नादि क्वाथ की निर्धारित खुराक का उपयोग (Maharasnadi kwath uses in hindi) करना जरूरी होता है। महारास्नादि क्वाथ वयस्क और बुजुर्गों के लिए है। महारास्नादि क्वाथ को खाना खाने से पहले गुनगुने पानी के साथ सेवन किया जाना चाहिए। महारास्नादि क्वाथ की अधिकतम मात्रा 2 टेबलेट स्पून ली जा सकती है तथा इसका सेवन दिन में दो बार किया जाना चाहिए। व्यक्ति की स्वास्थ्य के अनुसार महारास्नादि क्वाथ की खुराक और उसकी अवधि डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाएगी।

महारास्नादि क्वाथ के फायदे ( Maharasnadi kwath benefits in hindi )

फाइलेरिया

महारास्नादि क्वाथ के फायदे – फाइलेरिया के रोगियों के लिए है। फाइलेरिया को हाथीपांव, फीलपांव या श्लीपद भी कहा जाता है जो पेरेसिटिक निमेटोड कीड़ों जो एक परजीवी होते है उनकी वजह से होता है। महारास्नादि क्वाथ के इस्तेमाल से फाइलेरिया के दौरान त्वचा पर लाल चकत्ते, त्वचा का रंग बदलना, पेट में दर्द जैसी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। महारास्नादि क्वाथ की नियमित खुराक का सेवन करके फाइलेरिया से बचा जा सकता है।

गठिया

गठिया के रोगियों के लिए महारास्नादि क्वाथ लाभकारी माना जाता है। गठिया को अर्थराइटिस भी कहा जाता है जिसमें जोड़ो में दर्द, सूजन और अकड़न जैसे लक्षण देखे जा सकते है। महारास्नादि क्वाथ में ऐसे तत्व पाए जाते है जो गठिया के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने में मददगार होता है। गठिया में महारास्नादि क्वाथ का नियमित रूप से सेवन करें इससे लाभ होगा।

योनि में सूजन

महारास्नादि क्वाथ के उपयोग (Maharasnadi kwath uses in hindi) से योनि में सूजन की परेशानी को दूर किया जा सकता है। योनि में सूजन होने के कई कारण हो सकते है जिनकी वजह से योनि में सूजन होने के साथ कई संक्रमण हो जाते है। महारास्नादि क्वाथ के उपयोग से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

लकवा

लकवा के मरीजों के लिए महारास्नादि क्वाथ अत्यधिक लाभकारी है। लकवा को पक्षाघात या पैरालिसिस भी कहा जाता है। लकवा के दौरान व्यक्ति अपनी मांसपेशियों को हिलाने या उनके कार्यों को करने में असमर्थ हो जाता है। लकवा के रोगियों को महारास्नादि क्वाथ लेने की सलाह दी जाती है, डॉक्टर की सलाह पर महारास्नादि क्वाथ का सेवन करें इससे फायदा होगा।

जोड़ो में दर्द

जोड़ो में दर्द के इलाज के लिए महारास्नादि क्वाथ हितकारी माना जाता है। जोड़ो में दर्द एक सामान्य समस्या है जिसके कई कारण हो सकते है। महारास्नादि क्वाथ के इस्तेमाल से जोड़ो में दर्द के दौरान अकड़न और सूजन को दूर किया जा सकता है। महारास्नादि क्वाथ के उपयोग से जोड़ो के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

पेट में गैस

महारास्नादि क्वाथ के फायदे पेट की गैस को ठीक करने के लिए है। पेट में गैस होना एक सामान्य समस्या है, पेट में ठंड होना, ठंडे खाद्य पदार्थों या तले भुने खाद्य पदार्थों का सेवन करना इसके प्रमुख कारण है। महारास्नादि क्वाथ की खुराक से पेट की गैस से छुटकारा पाया जा सकता है।

जानें दिव्य मुक्ता वटी के फायदे और नुकसान – Divya Mukta Vati

महारास्नादि क्वाथ के नुकसान ( Maharasnadi kwath side effects in hindi )

महारास्नादि क्वाथ के उपयोग (Maharasnadi kwath uses in hindi) और महारास्नादि क्वाथ के फायदे (Maharasnadi kwath benefits in hindi) जानने के अलावा महारास्नादि क्वाथ के नुकसान  (Maharasnadi kwath side effects in hindi) भी अवश्य जान लें।

आयुर्वेदिक दवा होने के कारण महारास्नादि क्वाथ के नुकसान नहीं देखे जाते है लेकिन इसके गलत इस्तेमाल से कई शारीरिक व मानसिक रोग हो सकते है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को महारास्नादि क्वाथ का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। इसके अलावा किसी एलर्जी या रोग के इलाज के दौरान महारास्नादि क्वाथ का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Share this Article