Zandu balm uses in hindi – झंडू बाम के फायदे और नुकसान

5 Min Read
Zandu balm uses in hindi - झंडू बाम के फायदे और नुकसान

Zandu balm uses in hindi : Zandu balm uses in hindi में झंडू बाम (Zandu balm) से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। झंडू बाम एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के भी किया जा सकता है। झंडू बाम कई प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः सिरदर्द, सर्दी-जुकाम के उपचार के लिए किया जाता है।

झंडू बाम की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है, अच्छे परिणामों के लिए झंडू बाम का नियमित रूप से इस्तेमाल करना जरुरी होता है। Zandu balm uses in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

झंडू बाम घटक

झंडू बाम के घटक है –

  • पुदीना
  • मेंथॉल
  • गंधपुरा
  • विंटरग्रीन ऑयल

झंडू बाम उपयोग विधि | Zandu balm uses in hindi

झंडू बाम का नियमित रूप से उपयोग करने से इससे काफी अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। झंडू बाम वयस्क, बुजुर्ग एवं बच्चों (5 से 12 वर्ष) के लिए है। झंडू बाम का उपयोग (Zandu balm uses in hindi) व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार किया जाना चाहिए। झंडू बाम ऑइन्मेंट के रूप में उपलब्ध है। झंडू बाम की पर्याप्त मात्रा लेकर प्रभावित भाग पर हल्के हाथों से मालिश करें। झंडू बाम को शरीर के संवेदनशील भागों जैसे- आँख, नाक के भीतर जाने से बचाए इसे इन भागों में उपयोग न करें। Advantages and disadvantages of zandu balm in hindi.

झंडू बाम के फायदे और नुकसान | Zandu balm benefits and side effects in hindi

झंडू बाम के फायदे ( Zandu balm benefits in hindi )

सिरदर्द (Headache)

झंडू बाम के फायदे – सिरदर्द से पीड़ित रोगी के लिए है। सिर के किसी भी भाग में होने वाले असहजक दर्द को सिरदर्द कहा जाता है। तनाव, माइग्रेन, शोर ये सभी सिरदर्द होने के प्रमुख कारण होते है। सिरदर्द की समस्या को दूर करने के लिए झंडू बाम को काफी कारगर माना जाता है। झंडू बाम की उपयुक्त मात्रा को सिर के प्रभावित हिस्से पर लगाने से सिरदर्द में आराम मिलता है।

बदन दर्द (Body pain)

झंडू बाम का उपयोग बदन दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। बदन दर्द शरीर के विभिन्न भागों में होने वाला दर्द और तेज सनसनी है जिसके प्रभाव से शरीर कोई भी कार्य करने के लिए इच्छुक नहीं होता है। झंडू बाम में ऐसे तत्व पाए जाते है जो बदन दर्द को ठीक करने में बेहद मददगार होता है। झंडू बाम की मालिश करने से बदन दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

दर्द (Pain)

दर्द की परेशानी को दूर करने के लिए झंडू बाम का उपयोग करना लाभदायक होता है। शरीर के किसी भी भाग में चोट लगने या मोंच आने पर झंडू बाम का इस्तेमाल करें। झंडू बाम के उपयोग से किसी भी प्रकार की अंधरुनी चोट लगने या मोंच आदि लगने पर झंडू बाम से प्रभावित भाग पर अच्छी तरह मालिश करें, दर्द को कम करने में झंडू बाम काफी सहायक होता है।

खांसी, सर्दी – जुकाम ( Zandu balm for cough )

झंडू बाम के फायदे खांसी, सर्दी जुकाम (Zandu balm for cough) को ठीक करने में है। खांसी और सर्दी जुकाम एक सामान्य समस्या है जो लगभग सभी आयुवर्ग में देखी जा सकती है। सर्दी जुकाम के दौरान नाक बहना, लगातार छींके आना, नाक बंद, गले में खराश और सिरदर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। झंडू बाम के इस्तेमाल से खांसी और सर्दी जुकाम से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रभावित भाग पर झंडू बाम को लगाएं इससे खांसी और सर्दी जुकाम जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी।

जानें पतंजलि अर्जुन क्वाथ के फायदे और नुकसान – Patanjali Arjun Kwath

झंडू बाम के नुकसान ( Zandu balm side effects in hindi )

  • झंडू बाम के उपयोग (Zandu balm uses in hindi) जानने के अलावा झंडू बाम के नुकसान भी जान लें। झंडू बाम एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके अधिक नुकसान नहीं होते है लेकिन इसके गलत उपयोग से शरीर को नुकसान हो सकते है।
  • झंडू बाम का उपयोग (Zandu balm uses in hindi) केवल बाहरी उपयोग के लिए होता है इसे मुँह के भीतर डालने से बचे। झंडू बाम के उपयोग से यदि किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स या इंफेक्शन हो तो उसका उपयोग करना तुरंत बंद कर दें। झंडू बाम को आँखों में न जाने दें इससे आँखों में दर्द और जलन हो सकती है।

Share this Article