बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे – Baidyanath Dashmularishta

5 Min Read
बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे - Baidyanath Dashmularishta

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे ( baidyanath dashmularishta ke fayde ) : बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे बहुत से हैं। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे डॉक्टर के सलाह पर लिया जाता है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट कई घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है।

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट  की उचित खुराक लेना आवश्यक होता है तथा इसे व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार ही लेने की सलाह दी जाती है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट  के फायदे की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के घटक

  • दशमूल
  • हरीतकी
  • मुलेठी
  • पिप्पली
  • कटक फल

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट सेवन विधि

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट वयस्कों के लिए है, बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट को खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ लिया जाता है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट  को दिन में दो बार लिया जाता है तथा इसकी अधिकतम मात्रा 30ml तक ही ली जानी चाहिए।

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे ( Benefits of Baidyanath Dashmularishta in hindi )

  • बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट कमजोरी दूर करने में बेहद फायदेमंद आयुर्वेदिक दवा है, कमजोरी की वजह से शरीर कोई भी कार्य ठीक से करने योग्य नहीं रहता है और बार-बार थकान महसूस होती है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट कई ऐसे घटकों से निर्मित है जो कमजोरी को दूर करने में बेहद कारगर होते है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट  की नियमित खुराक का सेवन करके शारीरिक कमजोरी को कम समय में ही दूर किया जा सकता है।
  • प्रसव के बाद दशमूलारिष्ट काफी हितकारी माना जाता है, महिलाओं में प्रसव के बाद होने वाले अनियमित रक्तस्राव और कमजोरी को दूर करने के लिए बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। प्रसव के बाद दशमूलारिष्ट शरीर की कमजोरी को दूर करने के साथ शरीर में रक्त की मात्रा में भी वृद्दि करने में काफी मदद करता है।
  • मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट। इसकी नियमित खुराक के सेवन से मानसिक शक्ति में वृद्धि की जा सकती है जो लोग मानसिक समस्याओं या मानसिक तौर पर थोड़ा बीमार रहते है उन्हें डॉक्टर की सलाह लेकर बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का सेवन करना चाहिए इससे लाभ होगा।
  • बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का उपयोग उल्टी, खट्टी डकार, गैस, अपच और बुखार जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। उल्टी, खट्टी डकार, गैस इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का सेवन करने से जल्द राहत मिलेगी। इसके अलावा भूख को बढ़ाने के लिए बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का सेवन किया जा सकता है।
  • बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में सहायक होती है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के उपयोग से शरीर की कमजोरी तो दूर होती ही है साथ ही शरीर को अन्य रोगों से लड़ने की शक्ति भी प्राप्त होती है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट की नियमित खुराक का सेवन करके शरीर रोगमुक्त और तंदुरुस्त रहता है।
  • बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट वेट लॉस करने यानि वजन को घटाने में मददगार है, मोटापे से परेशान लोगों के लिए बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट फायदेमंद होता है क्योंकि बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट शरीर से अतिरिक्त चर्बी को बाहर निकालकर मोटापा कम करने में मदद करता है। प्रतिदिन नियमित रूप से बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का सेवन करके वजन को कम किया जा सकता है।
  • बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे त्वचा के लिए भी होते हैं, त्वचा संबंधी रोगों से सुरक्षित रहने और त्वचा को स्वस्थ्य रखने के लिए बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट बहुत लाभदायक है। जो लोग त्वचा से जुड़ी परेशानियों से पीड़ित रहते है उन्हें बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का उचित मात्रा में सेवन करना चाहिए इससे त्वचा स्वस्थ्य होने के साथ सुंदर भी होगी है।

जानें बैद्यनाथ ब्राह्मी वटी के फायदे – Benefits of Baidyanath Brahmi Vati

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के नुकसान ( Harms of Baidyanath Dashmularishta in hindi )

बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे के अलावा बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के नुकसान भी देखे जा सकते है। बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है जिसकी वजह से सीने में जलन, मुंह में छाले, पेट में जलन व दर्द, उल्टी, दस्त आदि परेशानियाँ हो सकती है। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के दौरान बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Share this Article