बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान

6 Min Read
बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान

बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान : जन्म के बाद नवजात शिशु को कम से कम 6 महीनों तक माँ के दूध की जरूर होती है। लेकिन महिला के स्तनों में दूध की कमी और अन्य कारण के चलते, माँ अपने शिशु को स्तनपान कराने में सक्षम नहीं हो पाती है, ऐसी स्थिति में बच्चे को बोतल से दूध पिलाना जरुरी हो जाता है। फॉर्मूला  मिल्क को बोतल में भरकर शिशु को पिलाया जाता है। इसके अलावा सामान्य अवस्था में भी महिलाएं अपने बच्चे को 6 महीने होने के बाद, स्तनपान के साथ बोतल से भी दूध पिला सकती है।

बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान

बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के कई फायदे के साथ कई नुकसान भी है। आइये जानते हैं बच्चे को  बोतल से दूध पिलाने के क्या फायदे और क्या नुकसान होते हैं।

बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के फायदे –

  • किसी कारणवश स्तनपान न कराने की स्थिति में, बच्चे को बोतल से दूध पिलाना जारी रखा जा सकता है। जो बच्चे को बोतल से दूध पिलाने का सबसे बड़ा फायदा होता है।
  • कई महिलाओं को स्तनपान के दौरान निप्पल में होने वाले दर्द की समस्या से गुजरना पड़ता है। ऐसे में बच्चे को बोतल द्वारा दूध पिलाने से, महिला दर्द वाली समस्या से चिंता मुक्त रहती है ।
  • परिवार का कोई भी सदस्य बच्चे को बोतल से दूध आराम से पिला सकता है, जिससे बच्चा परिवार के अन्य सदस्यों को पहचाने लगता है।
  • बच्चे को बोतल से दूध घर या बाहर किसी भी स्थान पर आसानी से पिलाया जा सकता है।
  • अगर बच्चे की माँ अन्य काम में व्यस्त है, तो परिवार का कोई भी सदस्य बच्चे को आराम से बोतल से दूध पिला सकता है।
  • बच्चे की भूख का अंदाजा लगाकर, दूध को समय से पहले ही तैयार किया जा सकता है।
  • कुछ महिलाएं स्तनपान के दौरान बीमार हो जाती हैं, ऐसे में शिशु को माँ का दूध नहीं दिया जाता। लेकिन बच्चे को बोतल से दूध पिलाने का, यह फायदा है, माँ के बीमार होने पर भी बच्चा भूखा नहीं रहता है।
  • बच्चे को बोतल से दूध पिलाने का यह फायदा है कि, बच्चा कितनी मात्रा में दूध पी रहा है, इसका पता लगाया जा सकता है।
  • बच्चे को बोतल से दूध पिलाने पर, माँ को आपने खाने-पीने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है।
  • कई बार देखा जाता है कि शिशु अपने माँ के दूध को पचा नहीं पाते है, ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें और उसके बाद बच्चे को बोतल से फॉर्मूला मिल्क दें, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है।

जानें 7 दूध और कच्चा अंडा खाने के फायदे – हड्डी, मस्तिष्क, दांतों, खून के लिए लाभदायक

बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के नुकसान –

  • बच्चे को बोतल से दूध पिलाने का सब से बड़ा नुकसान यह कि, बच्चा माँ के दूध से मिलने वाले प्राकृतिक पोषक तत्वों से वंचित रह जाता है।
  • बच्चे बोतल से अधिक मात्रा में दूध का सेवन कर सकते है, जिससे बच्चे को शारीरिक परेशानियां हो सकती है।
  • माँ का दूध बच्चे को प्राकृतिक रूप से पोषण देता है, जो बच्चे को बीमार होने से बचाता है और बोतल से दूध पिलाना बच्चे को एक अप्राकृतिक रूप से पोषण देने का तरीका है।
  • माँ जब अपने बच्चे को स्तनपान कराती है, तो माँ और शिशु में आपसी लगाव पैदा होने लगता है, लेकिन बोतल से दूध पिलाने पर लगाव में कमी देखी जा सकती है।
  • दूध की बोतल को अच्छी तरह साफ नहीं किया जाये तो, बोतल में बैक्टीरिया का खतरा बना रहता है। जो बच्चे के शरीर में जा सकते हैं और शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकते है।
  • बच्चे को जरूरत पड़ने पर तुरंत ही स्तनपान कराया जा सकता है। जबकि बोतल से दूध पिलाने पर, दूध को तैयार करने में समय लगता है।
  • बोतल से दूध पिलाना काफी महंगा होता है क्योंकि दूध, बोतल और निप्पल को खरीदने पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता है। जो स्तनपान की तुलना काफी महंगा होता है।
  • बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के लिए, कौन सा दूध उपयोग करना सही होगा यह चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि बाजार में कई प्रकार के और कई ब्रांड के दूध उपलब्ध है, जिनका चुनाव करने में समय लगता है।

जानें भैंस के दूध के फायदे और नुकसान – Buffalo Milk

Share this Article