पेनिस इन्फेक्शन के कारण और घरेलू इलाज

7 Min Read
पेनिस इन्फेक्शन के कारण और घरेलू इलाज

पेनिस इन्फेक्शन के कारण और पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज आप ढूंढ रहे हैं तो आइये हम आपको बताते हैं की पेनिस इन्फेक्शन क्यों होता है, पेनिस पर लाल निशान और दाने होने का कारण एवं इलाज के लिए किस Medicine की आवश्यकता पड़ती है। पेनिस पर यीस्ट इन्फेक्शन होना एक आम बात है, यीस्ट संक्रमण फंगस ‘कैंडीडा एल्बीकैंस’ के कारण होता है। कैंडीडा एल्बीकैंस फंगस बहुत ही कम मात्रा में महिला एवं पुरुष दोनों के मुंह और आंतों में मौजूद रहता है।

आदमी के प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन या शरीर के किसी भी पार्ट में फंगल इंफेक्शन होना कोई नयी या बड़ी बात नहीं है यह एक सामान्य समस्या है जो कभी न कभी हर कोई फेस करता है। साफ सफाई पर खास ध्यान दिया जाये तो फंगल इंफेक्शन होने के के खतरे को कम किया जा सकता है।

पेनिस इन्फेक्शन होने पर हर कोई इसका इलाज सबसे पहली इंटरनेट पर ही ढूढ़ता है ताकि सही इलाज पता किया जा सके। पेनिस इन्फेक्शन होने पर कुछ इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं –

  • पेनिस इन्फेक्शन के कारण
  • पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज
  • पेनिस पर लाल निशान
  • पेनिस पर दाने का इलाज
  • पेनिस स्किन प्रॉब्लम इन हिंदी
  • पेनिस पर लाल निशान Medicine
  • पेनिस पर दाने होने के कारण
  • आदमी के प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन

पेनिस इन्फेक्शन के लक्षण – Penile Yeast Infection Symptoms in Hindi

यीस्ट इन्फेक्शन के कारण पेनिस के अगले हिस्से में बदबूदार गंध, जलन, सूजन व लाल दाने हो जाते हैं। कई लोगों को यीस्ट इन्फेक्शन के दौरान के पेनिस के सिर पर सफेद धब्बे, चमड़ी को पेनिस के सिर से पीछे हटाने में कठिनाई होती है और खुजली भी महसूस होती है। इसके कारण पेशाब करने में दर्द, सेक्स के दौरान दर्द भी हो सकता है।

पेनिस इन्फेक्शन क्यों होता है / पेनिस इन्फेक्शन के कारण – Penile Yeast Infection Causes in Hindi

पेनिस इन्फेक्शन के कारण / पेनिस पर दाने होने के कारण — कैंडीडा फंगस शरीर पर काफी कम मात्रा में पहले से ही मौजूद होती है। इसी कैंडीडा फंगस के कारण यीस्ट इन्फेक्शन होता है, नमी के कारण यह यीस्ट इन्फेक्शन बढ़ जाता है। यीस्ट इन्फेक्शन होने के कुछ प्रमुख कारण निम्न हैं –

  • यीस्ट इन्फेक्शन से ग्रसित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध के कारण
  • पेनिस की ठीक से सफाई न करने के कारण
  • टाइट कपडे पहनने के कारण
  • गंदे अंडरगारमेंट्स इस्तेमाल करने के कारण
  • कमजोर इम्यूनिटी के कारण
  • अधिक वजन या मोटापे के कारण
  • दवाओं के अधिक सेवन के कारण
  • डायबिटीज से ग्रसित होने के कारण
  • गलत साबुन आदि के कारण
  • यीस्ट इन्फेक्शन से ग्रसित व्यक्ति के तौलिया, कपडे आदि इस्तेमाल करने के कारण

पेनिस इन्फेक्शन होने से कैसे रोकें – how to prevent penis infection in hindi

  • सूती कपड़े पहनें जननांगों को हवा लगने दें ताकि वहां नमी उत्पन्न न हो, नमी ही यीस्ट इन्फेक्शन को बढ़ने में मदद करती है।
  • सुरक्षित सेक्स करें इसलिए कंडोम का इस्तेमाल करें। जानें – कंडोम क्या होता है, कंडोम से क्या होता है
  • साफ सफाई का ध्यान रखें और पेनिस को रगड़कर न साफ करें, पेनिस की त्वचा काफी सॉफ्ट होती ही इसलिए उसे बहुत ही आराम से साफ करें और उसके आसपास की नमीं को ठीक से साफ करें।
  • शारीरिक संबंध बनाने के बाद यानि की सेक्स करने के बाद साफ-सफाई का ध्यान रखें और पेनिस को ठीक से साफ कर अच्छे से सूखे कपडे से पोंछ कर रखें।
  • सस्ते या किसी भी साबुन से जननांगों को न धोएं अच्छे और जननांगों का ph लेवल मेंन्टेन रखने वाले उत्पादों का प्रयोग करें।
  • टाइट और गीले कपड़े पहनने से बचें।

पेनिस फंगल इन्फेक्शन क्रीम – Penis Fungal Infection Cream in hindi

पेनिस फंगल इन्फेक्शन क्रीम (पेनिस पर लाल निशान Medicine) में आप क्लोट्रिमाजोल, एकोनाजोल, कीटोकोनाजोल और मीकोनाजोल का प्रयोग कर सकते हैं कई कंपनियों द्वारा यह क्रीमें बेची जाती हैं जिन्हें आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। इन सभी क्रीम का मुख्य उद्देश्य यीस्ट इन्फेक्शन को कम करना होता है। यह यीस्ट इन्फेक्शन चाहे आपको पेनिस पर हुआ हो या शरीर के किसी और अंग पर आप इन क्रीमों का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें इनका उपयोग केवल बाहरी त्वचा पर किया जाता है।

अगर इन क्रीम के उपयोग से भी पेनिस का इन्फेक्शन ठीक न हो तो बिना देर करे किसी अच्छे चिकित्सक को अवश्य दिखाएँ।

पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज – Penis Infection Home Remedies in hindi

पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज में आप फंगल इन्फेक्शन क्रीम का उपयोग तो कर ही सकते हैं लेकिन आप अगर अंग्रेजी दवा नहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पेनिस इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज घर पर ही कर सकते हैं।

  • नारियल तेल – नारियल तेल में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ पायी जाती हैं जोकि फंगल इन्फेक्शन को कम का सही करने में मदद कर सकती हैं। जानें पेनिस पर नारियल तेल लगाने के फायदे
  • दही – दही में प्रोबायोटिक यानि की अच्छे बैक्टिरिया मौजूद होते हैं जो शरीर में यीस्ट या बुरे बैक्टिरिया को फैलने से रोकते हैं। दही को खाकर और चाहें तो पेनिस पर लगाकर आप इसका लाभ ले सकते हैं।
  • टी ट्री ऑयल – टी ट्री ऑयल में भी एंटी फंगल प्रोपर्टीज़ मौजूद होती हैं जोकि यीस्ट इन्फेक्शन को जड़ से खत्म कर सकती हैं।
  • लहसुन – लहसुन में एंटीफंगल और एंटीबायोटिक प्रोपर्टीज़ होती हैं इसी खाकर यीस्ट इंफेक्शन कम किया जा सकता है।
  • एपल साइडर विनेगर – एपल साइडर विनेगर पीने से भी यीस्ट इंफेक्शन कम किया जा सकता है। दिन में 2 या 3 बार दो-दो चम्मच एपल साइडर विनेगर पीने से लाभ मिलेगा।

Share this Article

Google News पर हमें फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें