उल्टी में खून आने के कारण और उपाय

5 Min Read
उल्टी में खून आने के कारण और उपाय

उल्टी में खून आने के कारण और उपाय ( ulti me khun aane ke karan aur upay ) : उल्टी करते समय जब खून आए और खून की मात्रा अधिक हो, तो इसे खून की उल्टी कहते हैं, जो इंफेक्शन के कारण हो सकती है। अगर आपको कुछ दिनों से बार-बार उल्टियां हो रही है और इस दौरान खून भी निकलता है, तो इस स्थिति को बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें, नजर अंदाज करना आपकी सेहत के लिए घातक हो सकता है। उल्टी में खून आना कोई मामूली बात नहीं है। उल्टी में खून आना, स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है इसलिए इसके इलाज में जरा सी भी देरी जानलेवा साबित हो सकती है।

खून की उल्टी होना किस बीमारी का लक्षण है – खून की उल्टी होने के कई जोखिम कारण या बीमारी के लक्षण हो सकते हैं जैसे किडनी रोग, आंतों में कोई समस्या, कोर्टिकोस्टेरोइड दवाओं का अधिक सेवन, धूम्रपान और शराब का सेवन, पेट का कैंसर, विटामिन-सी की कमी, ब्लड क्लॉटिंग की समस्या और पैदाइशी समस्या आदि शामिल हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से उल्टी में खून आने के कारण और उपाय के बारे में।

खून की उल्टी के कारण ( Causes Of Vomiting Blood in hindi )

  • उल्टी के दौरान एक-दो बूंद खून नजर आए तो यह खाने की नली या गले में कोई अल्सर होने के कारण ऐसा हो सकता है। इसमें मरीज को खट्टी डकारें भी आती हैं और यह अपने आप ठीक हो जाता है।
  • खून की उल्टी कब होती है – कई बार भोजन नली यानी फूड पाइप के निचले हिस्से की दीवार फटने पर यानी मैलोरी वीस टीयर की वजह से उल्टी में खून आने लगता है।
  • हल्के-फुल्के पेप्टिक अल्सर यानी कोर्टिकोस्टेरॉयड जैसी दवाओं का अधिक सेवन, धूम्रपान और शराब का अत्यधिक सेवन आदि उल्टी आने के प्रमुख कारण होते है इसकी वजह से भी उल्टियों में खून आने लगता है ।
  • अगर आपको कुछ दिनों से बार बार उल्टियां हो रही हैं और इस दौरान उल्टी में खून भी निकलता तो यह क्रॉनिक लिवर डिजीज के कारण हो सकता हैं। दरअसल लिवर में कोई समस्या होने पर, लिवर की नसें फूल जाती हैं, जिस कारण उल्टी में खून आने लगता है।

खून की उल्टी के लक्षण ( symptoms Of Blood In Vomiting  )

खून की उल्टी के दौरान लाल और कॉफी बीन्स जैसे रंग में खून निकलता है। इसके अलावा पेट दर्द, जी मिचलाना, भोजन करते ही उल्टी हो जाना और पेट में ऐंठन आदि खून की उल्टी के लक्षण हो सकते हैं।

खून की उल्टी से बचाव के लिए इन विशेष बातों का ध्यान दें

  • खून की उल्टी आने पर क्या करें – अधिक तेल-मसाले वाले भोजन का सेवन करने से बचें और साथ ही खट्टी चीजों का सेवन करने से भी बचें।
  • अगर आपको पेट में अल्सर की समस्या है, तो आप खासकर भोजन सादा और सुपाच्य ही खाएं।
  • अधिक मात्रा में जंक फूड का सेवन न करें और बाहर की चीजों का सेवन करने से बचें।
  • धूम्रपान और शराब के अत्यधिक सेवन करने से बचें।
  • अपनी साफ-सफाई में विशेष रूप से ध्यान दें।

जानें पतंजलि नारियल तेल के फायदे – Benefits of Patanjali Coconut oil

उल्टी में खून के उपचार (Vomiting Blood Treatment)

खून की उल्टी की जांच करने के लिए डॉक्टर द्वारा इमेजिंग स्कैन जैसे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स-रे, एमआरआई, एंडोस्कोपी आदि के अलावा ब्लड टेस्ट आदि किया जा सकता है। खून की उल्टी रोकने का इलाज उन कारकों पर निर्भर करता है, जिसके कारण उल्टी में खून आ रहा है। इस समस्या की गंभीरता पर इसका इलाज अलग-अलग तरह से किया जाता है।

आवश्यक सूचना

डॉक्टर के मुताबिक, उल्टी और मल में रक्त आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अगर किसी व्यक्ति को खून की उल्टी होने लगे तो इसका इलाज तुरंत करवाना चाहिए। अगर इलाज में देरी हो जाए तो मरीज की मौत की संभावना बढ़ जाती है।

जानें गोधन अर्क पीने के फायदे और नुकसान – Godhan Ark

Share this Article