कटहल का अचार खाने के फायदे ( kathal ka achar khane ke fayde ) : कटहल का अचार खाने के फायदे बहुत से होते हैं, कटहल एक प्रकार का फल हैं, जिसका उपयोग कच्ची अवस्था में सब्जी, अचार आदि को बनाने के लिए किया जाता है और पकने के बाद इसे फल के रूप खाया जा सकता है। कटहल के अंदर पाए जाने वाले बीजों में प्रोटीन की उच्च मात्रा पायी जाती है, इसलिए कटहल के बीजों का सेवन भी किया जाता है। जानें कटहल के बीज के फायदे और नुकसान – Jackfruit Seeds।
कटहल को अंग्रेजी में जैकफ्रूट (jackfruit) कहा जाता है और कटहल की तासीर गर्म होती है। कटहल की खेती पूरे देश में की जाती है लेकिन भारत में मुख्य रूप से कटहल की खेती असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में की जाती है। कटहल खाने में स्वादिष्ट होने के साथ अच्छी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।
अब बात करें कटहल के अचार कि तो, कटहल में तेल और विभिन्न प्रकार के मसालों के साथ सिरका का इस्तेमाल कर, कटहल के अचार को तैयार किया जाता है। अचार में सिरके का उपयोग, अचार को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा बात करें कटहल का अचार खाने के फायदे कि तो कटहल के अचार में पाए जाने वाले पोषक तत्व अच्छी सेहत के साथ कई शारीरिक बीमारियों के लक्षणों को कम करने व उनसे बचाव करने में मदद करते है और शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से कटहल का अचार खाने के फायदे के बारे में।
कटहल के अचार में पाए जाने पोषक तत्व
कटहल में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम आयरन मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम और जिंक के साथ विटामिन-ए और विटामिन-सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
जानें कटहल का आटा खाने के फायदे – Jackfruit flour।
अचार के सेवन का तरीका
अचार का सेवन, खाने के साथ उचित मात्रा में किया जा सकता है, जो खाने के स्वाद को और ज्यादा बढ़ा देता है। इसके अलावा अचार का सेवन पराठे के साथ भी किया जा सकता है। Benefits of eating jackfruit pickle in hindi.
कटहल का अचार खाने के फायदे (Benefits of eating jackfruit pickle in hindi)
- शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए कटहल के अचार का सेवन किया जा सकता है। शरीर में आयरन की कमी, खून की कमी का कारण बनती है। वहीं कटहल में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है। जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा कर, खून की कमी को दूर करता है और एनीमिया रोग से बचाव करने में मदद करता है।
- हृदय को स्वस्थ रखने के लिए कटहल के अचार का सेवन फायदेमंद होता है क्योंकि कटहल में पोटेशियम की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो हृदय को स्वस्थ रखने के साथ हृदय से जुड़े रोगों से भी बचाव करने में मदद करती है।
- पाचन को स्वस्थ रखने के लिए कटहल के अचार में मौजूद फाइबर मुख्य रूप से कार्य करता है जो पाचन में सुधार कर, भोजन को अच्छे से पचाने का कार्य करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाये रखने के सहायक होता है।
- हड्डियों को स्वस्थ व मजबूत बनाये बनाये रखने के लिए कटहल के अचार का सेवन लाभदायक होता है क्योंकि कटहल में कैल्शियम व मैग्नीशियम की उच्च मात्रा पायी जाती है, जो हड्डियों को स्वस्थ व मजबूत बनाये रखने में सहायक होती है।
- कटहल में पोटेशियम की उच्च मात्रा पाए जाने के कारण, कटहल का अचार उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, पोटेशियम युक्त आहार का सेवन उच्च रक्तचाप को कम कर, उसे सामान्य रखने में मदद करता है।
जानें माथे पर दाने निकलने के कारण और उपाय / माथे पर दाने होने के कारण।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कटहल के अचार का सेवन फायदेमंद होता है क्योंकि कटहल के अचार में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पायी जाती है। जो शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होती है।
- कटहल में मौजूद विटामिन-ए आंखों के स्वास्थ्य के लिए प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने से लेकर बढ़ती उम्र में होने वाली आंखों की अन्य समस्या से भी बचाव करने में मदद करता है। इसलिए कहा जा सकता है कि आंखों को स्वस्थ रखने के लिए कटहल के अचार का सेवन फायदेमंद होता है।
- बढ़ते वजन को कम करने के लिए कटहल के अचार का सेवन किया जा सकता है क्योंकि कटहल के अचार में विटामिन-सी की उच्च मात्रा पायी जाती है, जो वजन को कम करने में मदद करती है।
जानें जायफल तेल के फायदे और नुकसान – Nutmeg Oil।