फिटकरी के फायदे और नुकसान – Alum

5 Min Read
फिटकरी के फायदे और नुकसान

फिटकरी के फायदे और नुकसान ( fitkari ke fayde aur nuksan in hindi ) : फिटकरी के बहुत से फायदे और नुकसान होते हैं। फिटकरी क्रिस्टल के जैसा दिखाई देने वाला एक रासायनिक पदार्थ है जिसका रासायनिक नाम पोटेशियम सल्फेट होता है, इसके अलावा फिटकरी को पोटेशियम एलम या पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट भी कहा जाता है जिसका स्वाद मीठा और कसैला होता है।

फिटकरी के फायदे और नुकसान (Benefits and harms of Alum in hindi)

फिटकरी का उपयोग एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी किया जाता है और आयुर्वेद में इसे फितकारी या सौराष्ट्री कहा जाता है। फिटकरी में ऐसे बहुत से गुण होते हैं जिसका उपयोग शारीरिक एवं मानसिक रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

फिटकरी के प्रकार (Types of Alum)

  1. पोटैशियम एलम (potassium alum)
  2. एल्युमिनियम सल्फेट (aluminum sulfate)
  3. अमोनिया एलम (ammonium alum)
  4. सेलेनेट एलम (selenate alum)
  5. सोडियम एलम (sodium alum)
  6. क्रोम एलम (chrome alum)

फिटकरी के फायदे (Benefits of Alum in hindi)

फिटकरी मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन को ठीक करने में बेहद फायदेमंद होती है। फिटकरी और हल्दी को पानी के साथ मिलाकर पीने से यह समस्या ठीक हो सकती है क्योंकि फिटकरी में खून को पतला करने और हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होता है जो मांसपेशियों में होने वाले दर्द एवं ऐंठन को तुरंत ठीक करने में मदद करता है।

फिटकरी का इस्तेमाल आँख में होने वाले फोड़े को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। थोड़े सा पानी लेकर उसमे चंदन और फिरकारी का पेस्ट बना लें उसके बाद इस पेस्ट को फोड़े के भाग में लगाएं। इससे फोड़ा ठीक हो जाता है और दर्द में भी आराम मिलता है।

फिटकरी का उपयोग रक्त को बहने से रोकने के लिए भी किया जाता है। शरीर के किसी भी भाग में चोट लगने पर बहुत अधिक रक्त बहने लगता है ऐसे में फिटकरी को उस भाग के ऊपर लगाने से रक्त बहना तुरंत ठीक हो जाता है। यदि इसके बाद भी रक्त का बहना नहीं रुकता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

फिटकरी का इस्तेमाल मुँह की सफाई करने के लिए भी किया जा सकता है, फिटकरी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो मुँह में बैक्टीरिया को फैलने से रोकते है और मुँह से संबंधित रोगों से सुरक्षा करने में मदद करते है। फिटकरी का इस्तेमाल करने से यह मुँह से आने वाली बदबू और मीरी को साफ़ रखने में मदद करता है।

फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा को स्वस्थ्य रखने के लिए भी किया जाता है। फिटकरी में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोकता है और अधिक समय तक त्वचा को जवां रखने में मदद करता है। फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा पर करने से यह दाग धब्बों को साफ़ करके त्वचा को गोरा, चमकदार, कोमल और स्वस्थ्य रखने में मदद करता है।

फिटकरी का उपयोग त्वचा के अतिरिक्त बालों को साफ़ करने के लिए किया जाता है। थोड़ा सा फिटकरी का चूर्ण ले और उसे गुलाब जल को समान मात्रा में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। उसके बाद इस पेस्ट को उस भाग में लगाए जहाँ से बालों को साफ़ करना है। 20 मिनट तक इसे सूखने दें उसके बाद इसे ठन्डे पानी से धोकर साफ़ कर लें। साफ़ करने के बाद उस भाग में मॉइस्‍चराइजर लगा लें जहाँ से बाल साफ़ किए है इससे बहुत अच्छे परिणाम दिखाई देंगे।

जानें फिटकरी से नहाने के फायदे – Alum Benefits

फिटकरी के नुकसान (Losses of Alum in hindi)

  • फिटकरी का उपयोग अधिक करने से यह त्वचा को रूखा कर देता है इसलिए त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने के बाद मॉइस्चराइजर का उपयोग अवश्य करें।
  • फिटकरी का फेसपैक लगाने के बाद इसे सादे पानी से हल्के हाथों से धोएं। ऐसा नहीं करने पर यह संवेदनशील त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • फिटकरी का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से यह पेट खराब और उल्टी जैसी समस्या उत्पन्न कर सकता है। इसके अलावा किसी रोग के इलाज के दौरान फिटकरी का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

जानें एप्पल साइडर विनेगर से बाल धोने के फायदे एवं नुकसान

Share this Article